OnePlus 12, OnePlus 12R, OnePlus Buds 3 Launched: कीमत से लेकर सबकुछ यहां देखें

OnePlus 12, OnePlus 12R, OnePlus Buds 3 Launch: चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने 10वीं एनिवर्सिरी के मौके पर मंगलवार रात भारत सहित दुनियाभर में अपनी मच अवेटेड OnePlus 12 Series लॉन्च कर दी। इसमें OnePlus 12R और OnePlus 12 डिवाइस शामिल हैं। इन हैंडसेट के साथ कंपनी ने OnePlus Buds 3 भी लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में 65 हजार रुपये की कीमत के अंदर मिलने वाले सबसे पावरफुल स्मार्टफोन हैं क्योंकि इनमें Qualcomm की नवीनतम चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 और Snapdragon 8 Gen 2 लगी हुई हैं। यही नहीं, इनकी कैमरा क्वालिटी अपने रेंज के अन्य स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं।

ये भी पढ़ेंः Galaxy AI के कई फीचर्स पुरानी Samsung डिवाइसों में भी मिलेंगे, जून तक आ सकता अपडेट

OnePlus 12R Specifications

यह डिवाइस 6.78-इंच की AMOLED ProXDR डिस्प्ले के साथ आती है, जो LTPO4.0 सपोर्टेड है। इसका मतलब स्मार्टफोन 1 से लेकर 120Hz तक रिफ्रेश रेट जरूरत के मुताबिक देगा। यह फ्रंट पर पंच-होल स्टाइल नॉच के साथ आती है। इसकी स्क्रीन Corning Gorilla Glass Victus 2 से सुरक्षित रहेगी। हालांकि, इसका डिज़ाइन काफी कुछ OnePlus 11 series की तरह ही नजर आएगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।

OnePlus 12R
Image: oneplus.in

इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जो 16GB LPDDR5X RAM और 256GB of UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। इसका यूजर इंटरफेस Android 14 आधारित Oxygen OS पर चलेगा। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,500mAh की बैटरी 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

OnePlus 12R
Image: oneplus.in

OnePlus 12R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हैंडसेट में 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर OIS और EIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी होगा। फ्रंट पर 16MP वाला सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस के कैमरे में इंटरवल शूटिंग, नाइटस्केप, हाई-रेंज मोड, प्रो मोड, मूवी मोड, अल्ट्रा स्टडी मोड, डुअल-व्यू वीडियो, पोट्रेट मोड, वीडियो पोट्रेट, पैनो, मैक्रो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, लॉन्ग एक्सपोजर, टेक्स्ट स्कैन जैसे बहुत से फीचर मिलेंगे।

OnePlus 12 Specifications

इसमें बड़ी 6.82-इंच की Quad-HD+ (1,440×3,168 pixels) LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। डिवाइस पर फ्रंट पर Corning Gorilla Glass Victus 2 और बैक पर Corning Gorilla Glass 5.0 की सुरक्षा मिलेगी। यह फोन 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग भी ऑफर करता है।

OnePlus 12
Image: oneplus.in

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से संचालित यह फोन 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम OnePlus 12R की तरह ही है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

OnePlus 12
Image: oneplus.in

स्मार्टफोन में 5,400mAh की बैटरी मिलेगी, जो 100W SuperVOOC USB टाइप-C फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि यह फोन महज 26 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसको IP65 रेटिंग मिली है।

कैमरे पर नजर डालें तो OnePlus 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसे Hasselblad द्वारा ट्यून किया गया है। हैंडसेट में Sony LYT-808 सेंसर व f/1.6 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम व f/2.6 अपर्चर वाला 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। फ्रंट पर f/2.4 अपर्चर वाला 32MP वाला सेल्फी कैमरा भी होगा।

OnePlus 12
Image: oneplus.in

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Unpacked Event की सारी बड़ी अपडेट्स सिर्फ यहीं पर मिलेगी, मिस ना करें

कलर ऑप्शन और बिक्री

अच्छी बात है कि दोनों ही हैंडसेट को दो अलग-अलग कलर वैरिएंट में पेश किया गया है। OnePlus 12 जहां आइरन ग्रे और कूल ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलबल होगा तो वहीं OnePlus 12R फ्लोई एमरल्ड और सिल्की ब्लैक में मिलेगा। इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 23 जनवरी रात 8.45 मिनट से शुरू हो चुकी हैं, जिन्हें आप कंपनी के ऑनलाइन रिटेल पार्टनर जैसे Amazon, Reliance Digital, Croma आदि से बुक करा सकते हैं। डिवाइस को ICICI कार्ड के साथ खरीदने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। प्री-ऑर्डर पर 11 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

कीमत

मोबाइलरैमस्टोरेजकीमत
OnePlus 12R8GB128GB39,999
16GB256GB45,999
OnePlus 1216GB256GB64,999
16GB512GB69,999

OnePlus Buds 3 भी लॉन्च

OnePlus Buds 3
Image: oneplus.in

यह TWS 48dB एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC), गूगल पिन फीचर्स और 44 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसकी कीमत कंपनी ने 5,499 रुपये रखी है। इयर बड्स 58mAh और चार्जिंग केस 58mAh की बैटरी के साथ आते हैं।

ColorwaysSplendid Blue, Metallic Gray
SizeDimentions
 Earbuds: Earbuds: 3.168*2.022*2.44cm
 Charging case: 5.872*5.015*2.581cm
WeightEarbuds: 4.8g
 Charging case: 40.8g
AudioDrivers
 10.4mm woofer + 6mm tweeter dual drivers
Frequency Response15Hz~40KHz
Microphone Sensitivity-38dB
Microphones3 mics per side
Rated Power10mW
Noise CancellationUp to 49dB Smart Adaptive Noise Cancellation
Frequency Range4kHz
ConnectivityBluetooth Codec
 LHDC/AAC/SBC
Bluetooth® VersionBluetooth® 5.3
Distance10m¹
Transmission ProtocolHFP,A2DP,AVRCP
Google Fast PairDual Connection
Water and Sweat ResistanceEarbuds: IP55
BatteryBattery Type
 Rechargeable Li-ion battery
Battery Capacity (earbuds)58mAh
Battery Capacity (charging case)520mAh
harging InterfaceWired: USB Type-C
LatencyAudio Latency: 94ms
Special FeaturesOnePlus Audio ID 2.0
Custom SettingsSupport by Wireless Earphones /HeyMelody APP
Touch Volume ControlSlide finger up: Increase volume
 Slide finger down: Decrease volume
oneplus.in की वेबसाइट से लिए गए स्पेसिफिकेशंस

Frequently Asked Questions

OnePlus 12 Series के फोन की कीमत कितने से शुरू होती है?

OnePlus 12 Series के फोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। इनकी प्री-बुकिंग भी 23 जनवरी की शाम से शुरू हो गई है।

OnePlus 12 और OnePlus 12R में कौन से प्रोसेसर मिलेंगे?

OnePlus 12 और OnePlus 12R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेंगे।

Leave a Comment