Moto G24 Power Launched: 6000mAh की बड़ी बैटरी पर कीमत कम

Moto G24 Power Launched: मोटोरोला (Motorola) ने इंडिया की नब्ज पकड़ ली है। कंपनी बजट और एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर ज्यादा फोकस कर रही है। उसको पता चल गया है कि एक बड़ा वर्ग है, जो बजट और एंट्री लेवल स्मार्टफोन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाता है। यही वजह है कि कंपनी ने बजट रेंज में बीते दिनों मोटो जी34 (MotoG34 5G )लॉन्च किया था और अब मंगलवार (30 जनवरी) को एंट्री लेवल मोटो जी24 पावर (Moto G24 Power) डिवाइस लॉन्च कर दी है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता 6000mAh की बड़ी बैटरी, बेहतर कैमरा और एक्सपेंड करने वाली वर्चुअल मेमोरी है।

यह भी पढ़ेंः Elon Musk की कंपनी Neuralink ने इंसानी दिमाग में लगाई चिप, Telepathy से होंगे गैजेट कंट्रोल

Moto G24 Power की कीमत, मेमोरी और कलर ऑप्शन

Motorola के नए फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसमें ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू जैसे डीसेंट कलर शामिल हैं। यह दो वैरिएंट 4GB और 8GB RAM के साथ आएगा। Virtual RAM के सपोर्ट की वजह से रैम डबल होकर मिल सकती है। हालांकि, दोनों ही वैरिएंट में इंटरनल स्टोरेज समान रूप से 128GB ही मिलेगी। कीमत की बात करें तो बेस मॉडल को 8,999 रुपये और टॉप मॉडल को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Motorola के नए फोन की बिक्री वैलंटाइस वीक से

मोटो जी24 पावर की बिक्री वैलंटाइंस वीक यानी 7 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart), Motorola की वेबसाइट या रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी फोन के साथ एक OS अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

मोटो जी24 पावर में Octa-Core MediaTek Helio G85 12nm प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 4GB/8GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज से पेयर्ड किया गया है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में 1000MHz Arm Mali-G52 MP2 GPU मिलेगा। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) Android 14 आधारित My UX के साथ आएगा।

Moto G24 Power renders.
Image Credit: X@motorolaindia

डिस्प्ले और डिजाइन

इस एंट्री लेवल फोन में 6.56-इंच HD+ (1612 x 720p) IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 537 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। डिवाइस में फ्रंट पर पंच होल नॉच डिजाइन होगी। यह IP52 वॉटर रिपेलेंट डिज़ाइन के साथ आएगी।

कैमरा फीचर्स

एंट्री लेवल डिवाइस के हिसाब से इसमें कैमरा नेक्स्ट लेवल का मिलेगा। फ्रंट पर 16MP का फेसिंग सेंसर मिलेगा तो रियर पर डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर LED फ्लैश के साथ दिया जाएगा।

Moto G24 Power Launched in India
Image Credit: Motorola

ये भी पढ़ेंः Honor X9b Launch 15 Feb: फोन में मिलेगी Airbag Technology

बैटरी, सिक्योरिटी और अन्य फीचर्स

डिवाइस की सबसे खास बात इसकी बैटरी है, जिस पर कंपनी ने सबसे ज्यादा फोकस किया है। इसमें 6,000mAh की मिलेगी, जो 30W की टर्बो चार्जिंग के साथ आएगी। फोन 4G सपोर्टेड होगा। इसमें Doly Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप, 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडिया भी मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।

Moto G24 Power स्पेसिफिकेशंस

Operating SystemAndroid™ 14
ProcessorMediaTek Helio G85 processor with 2xA75 2.0GHz + 6xA55 1.7GHz octa-core CPU, 1000MHz Arm Mali-G52 MP2 GPU
OS Upgrade + Security Patches1 OS Upgrade, 3 Years SMRs
Internal Storage128GB buil-in
Expandable Storage1TB microSD card10 expandable
SensorsAccelerometer, Proximity, Ambient Light, Sensor Hub, Fingerprint reader, E-compass, SAR sensor, Gyroscop
Memory (RAM)4GB & 8GB with RAM Boost – 2GB and 4GB respectively5,6.
Battery Size6000mAh
Charging30W device charging capable3 | 5V6A
Charger TypeType-C port (USB 2.0)
Display Size16.66cm (6.56″) display
Dimensions163.49 x 74.53 x 8.99mm
Weight197g
Front Camera Video Capture16MP (f/2.45 , 1.0µm)
Main Camera50MP4 sensor (f/1.8, 0.64µm) 4 in 1 with 1.28µm | PDAF | Quad Pixel, technology Macro Vision | 2MP (f/2.4, 1.75µm) | FF
Rear Camera SoftwareLPDR4x, 4GB RAM, expandable up to 8GB with RAM Boost* LPDR4x, 8GB RAM, expandable up to 16GB with RAM Boost*
Main Camera Video CaptureRear main camera: FHD (30fps) Rear macro camera: HD (30fps)
Bluetooth TechnologyBluetooth® 5.0
Wi-FiWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac | 2.4GHz + 5GHz | Wi-Fi hotspot
SIM Card3 in 1 SIM (2 Nano SIMs + 1 microSD)
OSMy UX, Display: Ambient display, Gestures: Quick capture, Fast flashlight, Three-finger screenshot, Sidebar, Double press power key, Press and hold power button
motorola.in के अनुसार दिए गए हैं सभी स्पेसिफिकेशंस

Frequently Asked Questions

मोटो जी24 पावर कब बिक्री के लिए उपलब्ध होगा?

मोटो जी24 पावर 30 जनवरी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी बिक्री वैलंटाइंस वीक यानी 7 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Motorola के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी।

Moto G24 Power में रैम और स्टोरेज कितनी मिलेगी?

मोटो जी24 पावर को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 4GB और 8GB RAM के विकल्प मौजूद रहेंगे, लेकिन इंटरनल स्टोरेज दोनों में एक समान 128GB ही होगी।

Leave a Comment