Nexon.EV, Tiago.EV Price Cut: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को बढ़ावा देने के मकसद से Tata Motors ने अपने चौपहिया वाहनों (Four Wheeler) के दामों में भारी कटौती की है। यह कटौती Nexon EV और Tiago EV के मॉडल्स पर की गई है। ऐसे में कंपनी की एंट्री लेवल Electric Vehicle की शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये घटकर अब 7.99 लाख रुपये हो गई है। इस सेगमेंट की कार का नाम Tiago EV है। वहीं, Nexon EV की कीमत डेढ़ लाख तक कम की गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी इन्हीं दो मॉडल्स की कीमत में कटौती की है। हाल ही में लॉन्च हुई Tata Punch EV की कीमतों में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है।
ये भी पढ़ेंः MG Comet EV Price Cut: 1 लाख हुई कीमत कम, 6.99 लाख से शुरू
Tata की पहल से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा, ग्राहकों को होगा फायदा

भारत में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में कदम रखने वाली देश की पहली सबसे अग्रणी कंपनी की इस पहल से अवश्य ही EV मार्केट को बढ़ावा मिलेगा। अब लोग महंगे होते पेट्रोल के दाम की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर धीरे-धीरे शिफ्ट हो रहे हैं। इस सेगमेंट में Tata Motors सबसे आगे है क्योंकि उसकी EV मार्केट में हिस्सेदारी 70 प्रतिशत से अधिक है। कंपनी की कीमतों में कटौती की वजह से देश में EV खरीदने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी आ सकती है। साथी ही, अन्य कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें प्रतिस्पर्धा में अपने दामों में कटौती करेंगी, जिससे सीधे तौर पर लाभ ग्राहकों को होगा।
Mahindra और MG Motor ने भी कम किए दाम
गौर किया जाए तो कंपनी ने यह कदम Mahindra द्वारा XUV400 EV और MG Motor द्वारा Comet EV और ZS EV के दामों में भारी कटौती करने के बाद आया है। Live Mint की रिपोर्ट के अनुसार, Tata Passenger Electric Mobility Ltd (TPEM) के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कटौती के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि बैटरी की लागत EV की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा होता है। हाल ही में बैटरी सेल की कीमतों में गिरावट आई है और निकट भविष्य में इसकी कीमतों में और कमी को देखते हुए हमने दाम में कटौती का निर्णय लिया है। हम इसका सीधा लाभ ग्राहकों को देना चाहते हैं।
बैटरी की कीमतों में 80 प्रतिशत तक गिरावट
बता दें कि पिछले एक दशक में बैटरी की कीमतों में लगभग 80% की गिरावट आई है और आगे भी इसका दाम गिरना जारी रह सकता है। EV कार की कीमतों में कटौती की दूसरी वजह केंद्र सरकार द्वारा इस पर जोर देना है। सरकार ईवी की तरफ स्विच करने के लिए कई तरह के प्रोत्साहन दे रही है। इसमें ग्राहकों को EV की खरीद पर सब्सिडी और ऐसी कार बनाने वाली कंपनियों को कर में छूट दे रही है।

ये भी पढ़ेंः Surge S32 EV झट से बनेगी Three से Two Wheeler, संभावित कीमत भी जानें
Nexon.EV की कम हुईं कीमतें
वैरिएंट | वर्तमान कीमत | पहले की कीमत |
XM | 14.49 लाख रुपये | 16.05 लाख रुपये |
XM+ | 15.99 लाख रुपये | 17.49 लाख रुपये |
XZ+ | 16.99 लाख रुपये | 18.49 लाख रुपये |
LUX | 17.99 लाख रुपये | 19.49 लाख रुपये |
Tiago.EV की कम हुईं कीमतें
वैरिएंट | वर्तमान कीमत | पहले की कीमत |
XE | 7.99 लाख रुपये | 9.19 लाख रुपये |
XT | 8.49 लाख रुपये | 9.99 लाख रुपये |
XZ+ | 9.49 लाख रुपये | 10.69 लाख रुपये |
Frequently Ask Questions
Tiago EV की अब कितनी कीमत है?
Tata Motors के इलेक्ट्रिक व्हीकल के एंट्री लेवल मॉडल के रूप में Tiago EV पहचानी जाती है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू है, जो पहले 9.19 लाख थी। इसी वैरिएंट का नाम Tiago EV XE है। इसी तरह, XT अब 9.99 लाख से 8.49 लाख और XZ+ 10.69 लाख से 9.49 लाख रुपये हो गई है।
Nexon EV की अब कितनी कीमत है?
Tata Motors के अपर रेंज मॉडल में Nexon EV आती है। इसमें चार वैरिएंट हैं, जिनमें करीब 1.5 लाख रुपये की कटौती की गई है। इसके XM वैरिएंट की कीमत 16.05 लाख से 14.49 लाख रुपये हो गई है। इसी तरह, XM+ 17.49 लाख से 15.99 लाख, XZ+ 18.49 लाख से 16.99 लाख और LUX वैरिएंट की कीमत 19.49 लाख से 17.99 लाख रुपये हो गई है।

मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।