Samsung Galaxy Fit 3 Launch: सेहत गिरी तो खुद इमरजेंसी कॉल करने को कहेगी स्मार्टवॉच

Samsung Galaxy Fit 3 Launched: वियेरबल गैजेट्स की दुनिया में सबकी छुट्टी करने के लिए सैमसंग (Samsung) ने फिर से वापसी कर ली है। इस बार कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 (Samsung Galaxy Fit 3) की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह फिटनेस ट्रैकर कई तरह के फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जिसमें नींद के पैटर्न, खर्राटों पर नजर रखने के लिए सेंसर, स्लीप कोच, 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स जैसे फीचर्स हैं। साथ ही यह स्मार्टवॉच (Smartwatch) फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी एसओएस (SOS) जैसी नई सुविधाओं से भी सुसज्जित है। आइए इसकी कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में सबकुछ जानते हैं।

ये भी पढ़ेंः Vivo Y200e 5G Launched: बजट फोन में मिल रही 16GB तक RAM और Snapdragon 4 Gen 2 SoC

कीमत और कलर ऑप्शन

Times Of India की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Fit 3 को गैलेक्स फिट 2 (Galaxy Fit 2) के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है, जो 2020 में लॉन्च की गई थी। फिलहाल, नई स्मार्टवॉच भारत में 23 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध हो गई है, जो तीन रंगों में आ रही है। इनमें पिंक गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन हैं। इसकी कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 4,999 रुपये है। लगभग हर बड़ी बैंक कंपनियों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के माध्यम से EMI पर खरीदने पर 500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।

Image Credit: Samsung

सैमसंग की नई स्मार्टवॉच की डिजाइन और डिस्प्ले

Galaxy Fit 3 में 1.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो Galaxy Fit 2 की तुलना में 45 प्रतिशत चौड़ी होगी। बता दें कि 2020 में आई कंपनी की स्मार्टवॉच 1.1 इंच की थी। फिलहाल, नई वॉच में डिस्प्ले 256×402 रिजॉल्यूशन और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ मिलेगी। इसका वजन बैंड हटाकर 18.5gm है, जो एल्युमिनियम बॉडी मटीरियल से तैयार की गई है।

रैम, स्टोरेज और बैटरी

Samsung की नई स्मार्टवॉच में 16MB RAM और 256MB स्टोरेज मिलेगी। यह FreeRTOS आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है। फिटनेस ट्रैकर Bluetooth v5.3 के साथ आएगी। IP68 रेटिंग वाली स्मार्टवॉच में 208mAh की बैटरी है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक 13 दिनों तक चलती है। 30 मिनट में ही इसे USB Type-C मैग्नेटिक चार्जिंग केबल से 0 से 65 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ 25W चार्जिंग एडॉप्टर मिलेगा।

Image Credit: Samsung

Samsung Galaxy Fit 3 के फीचर्स

इसमें बैरोमीटर, जायरो सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर जैसे ढेरों फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि हार्ट रेट, स्ट्रेस, ब्लड ऑक्सीजन, नींद के पैटर्न की मॉनिटरिंग जैसी बहुत सी सुविधाएं इसके माध्यम से ली जा सकेंगी। फिटनेस के शौकीनों के लिए इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं।

Samsung Galaxy Fit 3 Sleep Tracker
Image Credit: Samsung

ये भी पढ़ेंः OnePlus Watch 2 Launch 26 Feb In India: 100 घंटे की बैटरी लाइफ वाली स्माटवॉर्च

5 बार साइड बटन दबाकर SOS कर सकते सक्रिय

इस स्मार्टवॉच की सबसे खास बात यह है कि इसमें फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इनके बारे में कंपनी ने बताया कि जब असमान्य सेहत की गिरावट का पता चलेगा तो स्मार्टवॉच यूजर को समय पर चिकित्सा सहायता पाने के लिए तुरंत आपातकालीन सेवाओं को कॉल करने का विकल्प दे देगी। यूजर जब किसी आपात स्थिति में हों तो वे साइड बटन को 5 बार दबाकर तुरंत SOS फीचर को सक्रिय कर सकते हैं। आप इसके ट्रैकर का इस्तेमाल Galaxy फोन के लिए तस्वीरें लेने, टाइमर सेट करने और म्यूजिक प्लेयर सेटिंग्स को कंट्रोल करने के लिए रिमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Frequently Asked Question

Galaxy Fit 3 की कीमत क्या है?

भारत में Galaxy Fit 3 की कीमत 4,999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन में आती है, पिंक गोल्ड, ग्रे और सिल्वर है।

Galaxy Fit 3 की बैटरी लाइफ कितने दिनों की है?

कंपनी का दावा है कि Galaxy Fit 3 को एक बार चार्ज करने पर यह 13 दिनों तक चल सकती है। इसमें 208mAh की बैटरी है।

Leave a Comment