Apple Watch Saved Life: एप्पल वॉच ने बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में जॉब करने वाले iOS डेवलपर को उस वक्त नौकरी छोड़ने का इशारा दिया, जब काम में मिल रहे लगातार तनाव की वजह से बार-बार उनकी वॉच एलर्ट मेसेज भेज रही थी। ऐसे में उन्होंने अपने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि हद से ज्यादा तनाव की वजह से उनकी ह्रदय गति असमान्य हो गई थी। शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे असर को Apple Watch ने मॉनिटर करके समय पर अलर्ट कर दिया, जिससे नौकरीपेशा की जान बच गई।
हालांकि, यह सिर्फ पहला मामला नहीं है, जहां पर Apple Watch ने किसी की जिंदगी बचाई हो। इससे पहले हम एक आर्टिकल में बता चुके हैं कि कैसे इसके ब्लड ऑक्सीजन फीचर की मदद से फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला की चिकित्सक ने जान बचाई थी। साथ ही एक पिता ने पहाड़ पर ट्रैकिंग के दौरान अपने बेटे की सांस की निगरानी की और उसे मेडिकल कैंप तक ले जाने के लिए होश में रखा।
ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Fit 3 Launch: सेहत गिरी तो खुद इमरजेंसी कॉल करने को कहेगी स्मार्टवॉच
एप्पल वॉच सीरीज 8 इस्तेमाल करते हैं शरथ श्रीराम
दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज कंपनी Apple की वियरेबल डिवाइस एक बार फिर से इंसानों के लिए वरदान साबित हुई। इसका जीता-जागता उदाहरण बेंगलुरु के रहने वाले 25 साल के शरथ श्रीराम हैं, जिन्होंने एप्पल वॉच के अलर्ट को गंभीरता से लिया और समय रहते तनावपूर्ण नौकरी छोड़कर अपनी जिंदगी को बेहतर बनाया। शरथ एप्पल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch Series 8) इस्तेमाल करते हैं। इसके हेल्थ मॉनिटरिंग के बेहतरीन फीचर के लिए उन्होंने टिम कुक (Tim Cook) को Apple Watch की अभूतपूर्व सुविधाओं के लिए सराहना पत्र भी लिखा था।

नौकरी में डांट और आलोचनाएं मिलती थीं
Times Of India की रिपोर्ट के अनुसार, शरथ ने बताया कि मैं एक डेवलपर हूं। मैं टीम के साथ कंपनी के एक फीचर लॉन्च पर काम कर रहा था, जहां पर बहुत दबाव था। काम में पूरी जान लगा देने के बावजूद मुझे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। अधिकारियों की तरफ से लगातार डांट-फटकार सुननी पड़ती थी। इसकी वजह से कई लोगों ने नौकरी छोड़ दी। मुझे पता था कि मैं तनाव में हूं, लेकिन मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जल्द ही मैंने ध्यान दिया कि तनावपूर्ण होने वाली मीटिग के दौरान मुझे उच्च ह्रदय गति के नोटिफिकेशन मिलने लगे, जिनकी रीडिंग 130 से 135 के बीच होती थी।
मीटिंग में ह्रदय गति हो जाती थी और भी असमान्य
उन्होंने आगे बताया कि मेरी सामान्य ह्रदय गति बढ़ी हुई थी, लेकिन मीटिग्स के दौरान वह और बढ़ जाती थीं। मीटिग के बाद मैं खुद भी कमजोर और बीमार होने जैसा महसूस करने लगा था। मुझे बुखार और थकावट महसूस होती थी। मैंने इस बारे में पत्नी को बताया तो उन्होंने तुरंत डॉक्टर के पास चलने को कहा। हालांकि, जब मेरी ह्रदय गति असमान्य होती तो मैं उसका स्क्रीनशॉट ले लेता था। मैंने उसे डॉक्टर को भी दिखाया।

ये भी पढ़ेंः Vivo Y200e 5G Launched: बजट फोन में मिल रही 16GB तक RAM और Snapdragon 4 Gen 2 SoC
डॉक्टर ने पहले कुछ टेस्ट किए कि कोई शारीरिक समस्या तो नहीं। मुझे क्लीनिकल ECG और ब्लड टेस्ट कराने को कहा गया। हालांकि, सभी रिपोर्ट्स देखने के बाद बता चला कि मुझे कोई अन्य समस्या नहीं है। मेरी ह्रदय गति के असमान्य होने की वजह सिर्फ तनाव था। डॉक्टर ने बताया कि अगर मैं सही समय पर ना आया होता और ऐसा ही चलता रहता तो मुझे हृदयाघात जैसी समस्या हो सकती थी।
Apple Watch के आभारी हैं शरथ
इस पूरे प्रकरण के बाद शरथ श्रीराम ने अपनी जिंदगी को वरीयता देते हुए नौकरी छोड़ना बेहतर समझा। उन्होंने एक नई कंपनी में इंटरव्यू देकर जॉब कर ली। तनाव कम होने और बेहतर माहौल ने उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डाला। अब उनकी ह्रदय गति सामान्य हो गई और किसी तरह उतार-चढ़ाव वाली स्थिति भी नहीं पैदा होती है। वह कहते हैं कि एप्पल वॉच ने मुझे अपने नौकरी के नकारात्मक माहौल को पहचानने में मदद की बल्कि मेरे स्वास्थ्य का पूरा खयाल भी रखा। वह इस स्मार्टवॉच के लिए Apple के बहुत आभारी हैं।
Frequently Asked Questions
एप्पल वॉच ने भारत में किसकी जिंदगी बचाई?
बेंगलुरु के डेवलपर शरथ श्रीराम को नौकरी में मिल रहे अत्यधिक तनाव से बिगड़ रही सेहत का अलर्ट भेजकर एप्पल वॉच ने उनकी जिंदगी बचाई। दरअसल, काम के दबाव से उनकी ह्रदय गति असमान्य हो गई थी। अगर ऐसे ही चलता रहता थो उन्हें हार्ट अटैक भी पड़ सकता था।

मुझे खबरों की दुनिया पसंद है और मैं कई साल से मीडिया जगत से जुड़ी हुई हूं। मैंने स्वराज्य में हिंदी कॉन्टेेंट राइटर के तौर पर कई साल काम किया है। इसके अतिरिक्त और भी कई बड़ी वेबसाइट्स से जुड़ी रही हूं। मुझे स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और वीडियो गेम्स में इंट्रेस्ट है।