Boult Z40 Ultra Earbuds Launch: बोल्ट (Boult) ने ऑडियो का नया एक्सपीरियंस देने के लिए अपने नए ईयरबड्स जेड40 अल्ट्रा (Z40 Ultra) लॉन्च कर दिए हैं। देखने में यह जितने खूबसूरत लगते हैं, उतने ही दमदार भी हैं। इसे Z40 TWS के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है, जिसे 12 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा था। खास बात है कि यह AI ऑडियो तकनीक के साथ लॉन्च हुए और म्यूजिक के साथ गेमिंग के दीवानों की चुनौती पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे। कंपनी का दावा है कि इनका प्लेबैक टाइम 100 घंटे का है। आइए जानते हैं कि इन ईयरबड्स में क्या-क्या खासियतें हैं।
ये भी पढ़ेंः Infinix Smart 8 Plus में बड़ी बैटरी, बड़ी स्टोरेज और ज्यादा रैम के साथ लॉन्च पर कीमत है कम
तीन कलर ऑप्शन में अवेलबल
The Print की रिपोर्ट के अनुसार, इन्हें ब्लैक, मेटालिक और बेज कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो देखने में प्रीमियम लगते हैं। इसे आप फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजॉन (Amazon) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट बोल्ट ऑडियो (Boult Audio) से भी खरीद सकते हैं। इनकी कीमत 1,999 रुपये निर्धारित की गई, जिनका वास्तविक मूल्य 4,999 रुपये है। ये अल्ट्रा मेटैलिक रिम के साथ प्रीमियम फीनिश देते हैं।

Boult के नए TWS AI पावर्ड
Boult का दावा है कि इन बड्स में एआई (AI) तकनीक शामिल की गई है। कंपनी के सोनिक कोर डायनमिक्स (Sonic Core Dynamics) सॉल्यूशन को शामिल करने से टीडब्ल्यूएस (TWS) पावर एफिशियंसी यूसेज और बेहतर नॉइस कैंसिलेशन को बढ़ावा देते हैं और AI के जरिए बेहतर ऑडियो उपलब्ध कराते हैं। अन्य AI फीचर प्रिज्म वॉइस पीएलसी (Prism Voice PLC) है, जो वर्चुअल मीटिंग के दौरान लैग फ्री कनवर्जेशन, गेमिंग कम्युनिकेशन और कॉल क्वालिटी को बेहतर करता है।

BoomX टेक्नोलॉजी
IPX5 रेटिंग के साथ आने की वजह से Boult Z40 Ultra स्प्लैश और स्वैट प्रूफ हैं। TWS में BoomX टेक्नोलॉजी से पावर्ड 10mm ड्राइवर हैं। इसके जरिए आप ऑडियो एक्सपीरियंस को हाईफाई (HIFI), रॉक (Rock), और बास ईक्यू (Bass EQ) मोड्स के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः MWC 2024 में शोकेस 5 सबसे बेहतरीन गैजेट्स, जिसने दुनिया को डाला हैरत में
ANC और कॉल क्वालिटी
Z40 Ultra में 32dB एएनसी (ANC) सुविधा है। इसमें डुअल डिवाइस पेयरिंग का फीचर एक टैप से दो डिवाइसों के मध्य आसानी से स्विच करने में सहायता करेगा। कॉल क्वालिटी को लेकर कंपनी का कहना है कि जेन क्वाड माइक ईएनसी (Zen Quad Mic ENC) तकनीक शोर वाले माहौल में भी क्रिस्टल क्लियर कॉल की सुविधा देती है। इसमें चार माइक सेटअप किए गए हैं, जो आवाज को एनहेंस कर देते हैं।

कॉम्बैट गेमिंग मोड
इसे गेमर्स को ध्यान में रखते हुए भी बनाया गया है। ऐसे में इसमें कॉम्बैट गेमिंग मोड (Combat Gaming Mode) दिया गया है, जो अल्ट्रा-लो 45ms लिटेंसी देता है। यह टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं, जिन्हें एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी 100 घंटे के प्लेबैक टाइम का दावा कर रही है।

Boult Z40 Ultra स्पेसिफिकेशन
ANC | 32dB ANC |
Connectivity | Dual Device Pairing |
Battery | 100Hrs Playtime without ANC |
ENC | ZEN Quad Mic ENC |
Sonic Core Dynamics | Hardware accelerated audio processing |
Prism Voice PLC | AI powered lag free conversation |
Dual Stream DSP | Simultaneous dual instruction audio processing |
Colour Variants | Black, Metallic, Beige |
3 Equalizer Mode | HIFI, Rock, Bass Boost |
Bluetooth Version | Blink & Pair™ Bluetooth 5.3 Fastest Pairing |
Gaming Mode | Combat Gaming Mode with 45ms Ultra Low Latency |
Drivers | BoomX Technology, 10mm Drivers, SBC, AAC Codec Supported |
Added Features | Voice Assistant |
Water resistance | IPX5 Water Resistant |
Frequently Asked Questions
Boult Z40 Ultra की कीमत कितनी है?
बोल्ट जेड40 अल्ट्रा की वास्तविक कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन कंपनी अभी इसे 1,999 रुपये में Flipkart, Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Boult Audio पर सेल कर रही है।
Boult Z40 Ultra में क्या AI तकनीक है?
बोल्ट जेड40 अल्ट्रा में Sonic Core Dynamics सॉल्यूशन को शामिल करने से TWS पावर एफिशियंसी यूसेज और बेहतर नॉइस कैंसिलेशन को बढ़ावा देते हैं और AI के जरिए बेहतर ऑडियो उपलब्ध कराते हैं। इसमें AI फीचर Prism Voice PLC भी है, जो वर्चुअल मीटिंग के दौरान लैग फ्री कनवर्जेशन, गेमिंग कम्युनिकेशन और कॉल क्वालिटी को बेहतर करता है।

मुझे खबरों की दुनिया पसंद है और मैं कई साल से मीडिया जगत से जुड़ी हुई हूं। मैंने स्वराज्य में हिंदी कॉन्टेेंट राइटर के तौर पर कई साल काम किया है। इसके अतिरिक्त और भी कई बड़ी वेबसाइट्स से जुड़ी रही हूं। मुझे स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और वीडियो गेम्स में इंट्रेस्ट है।