Motorola Edge 50 Pro अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च लेकिन बैटरी में दिखाई कंजूसी

Motorola Edge 50 Pro Launched: एंट्री लेवल फोन की धड़ाधड़ कई रेंज उतारने के बाद मोटोरोला (Motorola) अपना मिडरेंज फ्लैगशिप फोन भारत में लेकर आया है। मोटोरोला एज 50 प्रो Motorola Edge 50 Pro बुधवार को लॉन्च कर दिया गया, जो दो वैरिएंट में आएगा। इस डिवाइस में एआई (AI) सपोर्टेड कैमरे से लेकर प्रोसेसर, वायर्ड व वायरलेस टर्बो चार्जिंग तक कीमत के हिसाब से बेहतर हैं। फोन की कीमत 30,000 से ऊपर रखी गई है, लेकिन पता नहीं बैटरी 4500mAh देकर क्यों कंजूसी दिखाई गई है। 5000mAh या इससे ऊपर की बैटरी के जमाने में Edge 50 Pro लोगों को कितना आकर्षित करेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। आइए इसके सारे स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः Qualcomm के Snapdragon 7+ Gen 3, Snapdragon 8s Gen 3 और Snapdragon 8 Gen 4 SoC की सारी डिटेल्स मिलेंगी यहां

डिस्प्ले, डिजाइन और कलर

Motorola Edge 50 Pro Back Cover
Image Credit: motorola.in

Motorola के इस नए मिडरेंज फ्लैगशिप फोन में 6.7-इंच की 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ के सपोर्ट के साथ आएगी। डिस्प्ले 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 (Corning Gorilla Glass 5) प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फोन में मैटल फ्रेम मिलेगा, जो लक्स लैवेंडर और ब्लैक ब्यूटी कलर में वीगन लेदर फिनिश के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त, मून लाइट पर्ल फिनिश कलर का लिमिटेड एडिशन भी आएगा, जो स्मूथ फिनिश के साथ होगा।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

Motorola Edge 50 Pro SoC
Image Credit: motorola.in

Edge 50 Pro में Qualcomm का 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 (Snapdragon 7 Gen 3) प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 12GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर्ड किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड 14 (Android 14) आधारित Hello UI के साथ आएगा। इसमें कंपनी तीन साल का OS अपग्रेड और चार साल का सिक्यॉरिटी अपडेट देने की बात कह रही है।

कैमरा और बैटरी

यह फोन ट्रिपल रियल कैमरा यूनिट से लैस होगा। इसमें 50MP का OIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का 3x ऑप्टिकल जूम व OIS सपोर्ट के साथ टेलीफोटो शूटर मिलेगा। फ्रंट पर क्वॉड पिक्सल तकनीक और ऑटोफोकस के साथ 50MP का सेंसर मिलेगा। कैमरे में AI एडेप्टिव स्टेबिलाइजेशन, ऑटोफोकस ट्रैकिंग, AI फोटो एनहेंसमेंट इंजन और टिल्ट मोड जैसे कैमरा फीचर्स भी होंगे।

Motorola Edge 50 Pro Camera
Image Credit: motorola.in

कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का पहला पैनटोन वैलिडेटेड कैमरा होगा, जो असली रंगों को वैसे ही कैमरे में लेगा, जैसा उन्हें होना चाहिए। डिवाइस में 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जिसका हम पहले ही जिक्र कर चुके हैं। हालांकि, बैटरी 125W वायर्ड और 50W वायरलेस टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। गौर करने वाली बात है कि 125W चार्जर टॉप वैरिएंट के साथ ही मिलेगा, जबकि स्टैंडर्ड वैरिएंट के साथ 68W चार्जर मिलेगा।

Motorola के नए फोन की कीमत और डिस्काउंट

Motorola Edge 50 Pro की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है। 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये, जबकि 12GB+256GB वैरिएंट 35,999 रुपये का मिलेगा। फिलहाल, कंपनी अभी इंट्रोडक्टरी ऑफर में बेस वैरिएंट को 27,999 रुपये और टॉप वैरिएंट को 31,999 रुपये में 9 अप्रैल से सेल करेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट (Flipkart), कंपनी के ऑनलाइन व रिटेल स्टोर्स से होगी। अगर आपके पास HDFC का क्रेडिट और डेबिट कार्ड है तो 2250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट EMI ट्रांजेक्शन पर और 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

Motorola Edge 50 Pro IP68 Rating
Image Credit: motorola.in

ये भी पढ़े: Realme Narzo 70 Pro Launch 19 March: ₹25,000 के अंदर मिल सकता इशारों पर चलने वाला स्मार्टफोन

Motorola Edge 50 Pro स्पेसिफिकेशन

Display6.7-inch (2712×1220 pixels) 1.5K pOLED display, 144Hz refresh rate, 360Hz touch sampling rate, up to 2000 nits brightness
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) with Adreno 720 GPU
Storage8GB/12GB LPDDR4X RAM with 256GB UFS 2.2 storage
OSAndroid 14
SIMDual SIM (nano+nano) 5G and 4G Supported
Rear Camera50MP main camera with f/1.4 aperture, OIS, Quad Pixel Technology, 13MP 120 Degree ultra-wide autofocus camera, f/2.2 aperture, macro option, 10MP 3x telephoto camera with 50x hybrid zoom
Front Camera50MP autofocus camera with f/1.9 aperture, Quad Pixel Technology
RatingWater and dust resistant (IP68)
Dimensions161.23×72.4×8.19mm
Weight186g
FeaturesUSB Type-C Audio, Stereo speakers, Dolby Atmos, 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6E 802.11ax (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C, NFC
Battery4500mAh with support for 125W Turbo Power fast charging, 50W wireless charging, 10W reverse wireless charging

Leave a Comment