iPhone 16 Series के लॉन्च से पहले संभावित स्पेसिफिकेशन ही बढ़ा देंगे एक्साइटमेंट

iPhone 16 Series All Expected Details: Apple के iPhone 16 Series का लॉन्च अब बिल्कुल करीब है। इस बार लॉन्च इवेंट को कंपनी ने It’s Glowtime नाम दिया है। सोमवार, 9 सितंबर को सीरीज के चारों मॉडल्स iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश किए जाने वाले हैं, जो Apple Intelligence से सुसज्जित होंगे। इस बार बैटरी से लेकर चिपसेट और कैमरे से लेकर कीमत तक क्या कुछ नया मिल सकता है, इसकी सारी जानकारी आपका ज्यादा समय लिए बिना हम दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Pro अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च लेकिन बैटरी में दिखाई कंजूसी

लाइव इवेंट यहां देखें

It’s Glowtime इवेंट को यूजर Apple की आधिकारिक वेबसाइट, Apple TV, सोशल मीडिया हैंडल और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/watch?v=uarNiSl_uh4) पर देख सकते हैं। इसका लॉन्च इवेंट अमेरिका के क्यूपर्टिनो स्थित Apple Park के Steve Jobs थिएटर में शुरू होगा, जो भारत के समयानुसार रात 10.30 बजे प्रसारित होगा।

भारत में कीमत हो सकती है ज्यादा

यह माना जा रहा है कि अमेरिकी बाजार की तुलना में भारत में एक्सपोर्ट ड्यूटीज और एडिशनल एक्सपेंसेज की वजह से iPhone 16 Series की कीमत ज्यादा होने की अपेक्षा है। Apple Hub की मानें तो विदेशी बाजार में iPhone 16 799 डॉलर (लगभग 66,000 रुपये), iPhone 16 Plus 899 डॉलर (करीब 74,500 रुपये), iPhone 16 Pro 1099 डॉलर (करीब 91,000 रुपये) और iPhone 16 Pro Max 1199 डॉलर (करीब 99,500 रुपये) होने की संभावना है।

A18 और A18 Pro चिपसेट मिलेगी

इस बार नए iPhone में A18 और A18 Pro चिपसेट मिलने की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 चिपसेट तो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में A18 Pro चिपसेट मिलने की बात सामने आई है।

iPhone 16 Series में मिलेंगे नए मॉडम चिप्स

Times Of India की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Series के स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स में A18 और A18 Pro चिपसेट को इस बार ज्यादा शक्तिशाली Qualcomm Snapdragon X75 modem के साथ पेयर्ड किए जाने की उम्मीद है, ताकि तेज और बेहतर 5G कनेक्टिविटी मिल सके। iPhone 16 Pro मॉडल्स Qualcomm के Snapdragon X75 modem से लैस होंगे। यह 5G में इम्प्रूवमेंट के लिए AI और मशीन लर्निंग एनहेंसमेंट के साथ 5G एडवांस्ड स्टैंडर्ड को सपोर्ट करेगा। यह बेहतर कैरियर एग्रीगेशन देता है और 25 प्रतिशत कम सर्किट बोर्ड स्पेस लेकर अपने पुराने वर्जन की अपेक्षा 20 प्रतिशत तक बेहतर है। हालांकि, iPhone 16 मॉडल में Qualcomm’s X70 चिप का उपयोग किया जाएगा, जो iPhone 15 models में भी थे।

Pro मॉडल्स में मिल सकता है WiFi 7

Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की मानें तो iPhone 16 Pro मॉडल्स नेक्स्ट जनरेशन की WiFi 7 टेक्नोलॉजी अपना सकते हैं। हालांकि, iPhone 16 मॉडल्स को Wi-Fi 6E से अपग्रेड किए जाने की संभावना है। WiFi 7 टेक्नोलॉजी से कम से कम 30 गीगाबिट्स प्रति सेकंड की गति मिलने की अपेक्षा है, जो 40Gbps तक पहुंच सकती है। दावा किया गया है कि WiFi 7 2.4 गुना अधिक तेज गति Wi-Fi 6 की तुलना में समान संख्या में एंटेना संग प्रदान करता है। इसकी वजह से मैक्सिमम ट्रांसफर स्पीड, लोअर लेटन्सी और ज्यादा बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में क्रमशः 6.1 व 6.8 इंच की स्क्रीन आ सकती है। दोनों ही मॉडल्स में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। इसमें A18 चिप की वजह से AI क्षमताएं बेहतर होंगी, जो पिछले साल के A17 Pro चिप जैसी ही हो सकती हैं। RAM को लेकर माना जा रहा कि 6GB से 8GB तक बढ़ सकती है, लेकिन स्टोरेज ऑप्शन पिछली सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की तरह 128GB, 256GB और 512GB रह सकते हैं। कैमरा मॉड्यूल देखें तो यह एक नए डिजाइन में होगा पर कैमरा सेंसर पिछली सीरीज की तरह हो सकते हैं, जो 48MP का मेन, 12MP का अल्ट्रावाइड और 12MP के फ्रंट सेंसर के साथ आ सकता है।

iPhone 16 के स्टैंडर्ड मॉडल्स में और ज्यादा बड़े अपग्रेड मिलने की संभावना कम ही दिख रही है। वहीं, जो दो मुख्य बदलाव हो सकते हैं, उनमें पहला कैमरा आइलैंड होगा, जिसका आकार दवाई के आकार का हो सकता है। दूसरे बदलाव में Silent Switch की जगह Action Button हो सकता है।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 Pro मॉडल्स में इस बार पहले से बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। लीक्स की मानें तो iPhone 16 Pro में 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन हो सकती है। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। दोनों ही प्रो मॉडल्स में टाइटेनियम बॉडी होने की उम्मीद है। इनमें बड़े बदलाव के तौर पर एक नया Capture Button हो सकता है, जो अपने नाम के मुताबिक फोटो और वीडियो को लेने के लिए होगा। इससे कैमरा खोला, जूम इन व आउट जैसे कैमरा ऐप के बहुत से काम किए जा सकते हैं।

कैमरे की बात करें तो दोनों के सेटअप लगभग समान हो सकते हैं। iPhone 16 Pro में Max की तरह ही 5x टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। इनका मुख्य कैमरा 48MP सेंसर, जबकि अल्ट्रावाइड को 12MP की जगह 48MP सेंसर में अपग्रेड किया जा सकता है। Pro में 3,355 mAh तो Pro Max में 4,676 mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इनका स्टोरेज 256GB/512GB/1TB वैरिएंट में आने की संभावना है।

Frequently Asked Questions

iPhone 16 Series कब लॉन्च होगा?

iPhone 16 Series के चार मॉडल्स iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max 9 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे It’s Glowtime इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे।

Leave a Comment