प्रो-गेमर्स के लिए realme NARZO 70 Turbo 5G लॉन्च, कीमत बस 15 हजार से शुरू

realme NARZO 70 Turbo 5G Launch For Gaming Lovers: अक्सर बजट फोन में गेम खेलने वालों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है। भले ही RAM और स्टोरेज ज्यादा मिल जाए, लेकिन उसमें कई ऐसे फीचर्स नहीं मिलते हैं, जिससे गेमिंग स्मूथ हो सके। ऐसे में अब realme ने बजट फोन में अपना नया गेमिंग फोन सोमवार, 9 सितंबर को लॉन्च किया, जिसका नाम realme NARZO 70 Turbo 5G है।

इसमें रिफ्रेश रेट, वेपर कूलिंग एरिया, 32Dynamic RAM², डेडिकेटेड गेमिंग मेमोरी, 120Hz रिफ्रेश रेट, AI EYE प्रोटक्शन, प्रोटेक्टिव फिल्म टच, Pro-XDR डिस्प्ले, 90 FPS स्मूथ गेमिंग, GT मोड, गेम फोकस मोड, फास्ट चार्जिंग जैसे ढेरों फीचर्स मिल रहे हैं। खास बात है कि इसे लैग फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। नए नवेले फोन की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।

ये भी पढ़ेंः iPhone 16 Series के लॉन्च से पहले संभावित स्पेसिफिकेशन ही बढ़ा देंगे एक्साइटमेंट

realme NARZO 70 Turbo 5G की गेमिंग खासियतें

कंपनी ने अपना नया गेमिंग फोन लॉन्च किया है तो सबसे पहले हम इसके गेमिंग फीचर्स के बारे में पूरी तरह से जान लेते हैं। गेमिंग फोन में सबसे बड़ी समस्या हीटिंग की होती है। इसके लिए realme NARZO 70 Turbo 5G में 6050mm² वेपर कूलिंग एरिया के साथ स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। गेमिंग के दौरान साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेगा।

इस नई डिवाइस के टॉप मॉडल में 12GB RAM के साथ 14GB तक Virtual RAM भी मिलती है, जिसके बाद टोटल रैम 26GB तक हो जाती है। यानी गेम खेलते वक्त आपको PS5 वाली स्मूथनेस का ही अहसास होगा। यह डिवाइस TUV SUD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेट से लैस है। GT मोड के साथ BGMI, Free Fire, MLBB और COD जैसे प्रमुख टाइटल्स में 90 fps गेमिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

  • Voice changer ऐसा फीचर है, जिसकी मदद से आप प्लेयर्स की आवाज बदल सकते हैं, जो अपने आप में बिल्कुल नया है।
  • Geek Power Tuning का फीचर गेमर्स को CPU/GPU फ्रीक्वेंसी को कस्टमाइज़ करने देता है, जिससे परफॉर्मेंस और बढ़ जााती है।
  • Quick startup की मदद से दूसरे ऐप्स से गेम पर वापस आते समय उसे शुरू करने के लिए तेजी से लोडिंग हो सकेगी।
  • Game focus mode + Bullet notification गेम खेलने के दौरान गेमर को अन्य नोटिफिकेशंस देना कम कर देगा, ताकि बिना किसी रुकावट के गेमिंग जारी रहे।
  • Game Filters की मदद से आप अपने विरोधियों को आसानी से पहचान सकेंगे।

डिस्प्ले, रैम-स्टोरेज, बैटरी

realme Narzo 70 Turbo GT में 6.67 इंच की FHD+ Samsung E4 OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.65 प्रतिशत होगा। डिस्प्ले में यूजर को 600nits की टिपिकल ब्राइटनेस, 1200nits की हाई ब्राइटनेस मोड और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए AG DT Star 2 ग्लास दिया गया है। फोन में रेनवॉटर स्मार्ट टच का सपोर्ट भी है।

डिवाइस में दमदार 4nm Process Octa-core MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर मिल रहा है, जिसे बेहतर ग्राफिक्स के लिए Arm® Mali-G615 GPU से पेयर्ड किया गया है। इसमें 6GB+128GB, 8GB+128GB, 12GB+256GB रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि टॉप वैरिएंट में ही सिर्फ 14GB तक की डायनामिक रैम मिलेगी।

फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, ताकि लंबे समय तक गेमर्स यूज कर सकें। कंपनी का दावा है कि इसे 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

कैमरा, OS सहित अन्य फीचर्स

कैमरा देखें तो Realme Narzo 70 Turbo में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5P लेंस, 27mm का फोकल लेंथ और 2MP का पोट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट पर 16MP का शूटर मिलता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 आधारित realme UI 5.0 पर रन करेगा। इसमें दो एंड्रॉइड अपडेट और तीन साल के सिक्यॉरिटी पैच भी मिलेंगे। डिवाइस में IP65 वॉटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस, 6-एक्सिस हाइपरसेंसिटिव जायरोस्कोप, डुअल सिम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

तीन वैरिएंट तीन रंगों में, डिस्काउंड भी

realme NARZO 70 Turbo 5G को टर्बो ग्रीन, टर्बो पर्पल और टर्बो येलो कलर में लॉन्च किया गया है। यूजर को 6GB+128GB मॉडल के लिए 16,999 रुपये, 8GB+128GB के लिए 17,999 रुपये और टॉप-एंड मॉडल 12GB+256GB के लिए 20,999 रुपये चुकाने होंगे। कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रही है, जिससे कीमत घटकर 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 18,999 रुपये हो जाती है। इसकी बिक्री 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Amazon और Realme वेबसाइट्स पर होगी।

realme NARZO 70 Turbo 5G की बिक्री कब शुरू होगी?

realme NARZO 70 Turbo 5G की बिक्री 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Amazon.in और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू होगी। कंपनी अभी 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन देगी।

Leave a Comment