Vivo T3 Ultra की रफ्तार को MediaTek Dimensity 9200+ SoC ने लगाए चार चांद, कीमत 28,999 से शुरू

Vivo T3 Ultra Launched with MediaTek Dimensity 9200+: Vivo ने भारत में अपना पहला अल्ट्रा फोन गुरुवार 12 सितंबर-2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया। इसका नाम Vivo T3 Ultra है, जिसे T सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन्स में सबसे पावरफुल कहा जा रहा है। कंपनी ने मिड रेंज में बड़ी स्क्रीन के साथ तेजतर्रार MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया है, जिसकी टर्बो रफ्तार के आगे बाकी फोन्स फीके पड़ जाएंगे।

इसके Antutu स्कोर पर नजर डालें तो Snapdragon 8s Gen3 के 1500K+ और Snapdragon 7+ Gen3 के 1500K+ से ज्यादा 1600K+ बेंचमार्क स्कोर इसने हासिल किया है। AI के साथ Sony के फ्लैगशिप लेवल के कैमरे की मौजूदगी इसकी खूबियों में चार चांद लगा देती है। खास बात है कि इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी और 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः 2799 रुपये में आया JioPhone Prima 2, हर कोई जीभर के बतियाए, सोशल मीडिया पर चटियाए

3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट

Vivo के इस नए फोन की बिक्री 19 सितंबर-2024 शाम सात बजे से Flipkart, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। इसे तीन स्टोरेज वैरिएंट 8GB/128GB, 8GB/256GB व 12GB/256GB और दो कलर ऑप्शन लूनर ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन में पेश किया गया है। लॉन्चिंग ऑफर के तौर पर कंपनी फोन को HDFC Bank और SBI कार्ड से लेने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। साथ ही 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फोन को छह महीने की नो ईएमआई कॉस्ट पर भी लिया जा सकता है।

Vivo T3 Ultra की कीमत

8GB+128GB: 31,999 रुपये -3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट = 28,999 रुपये
8GB/256GB: 33,999 रुपये -3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट = 30,999 रुपये
12GB/512GB: 35,999 रुपये -3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट = 32,999 रुपये

डिस्प्ले, ऑपरेटिंग सिस्टम

Money Control की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T3 Ultra में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ HDR10+ भी मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए SCHOTT Xensation α कवर ग्लास दिया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करेगा।

प्रोसेसर, स्टोरेजे-मेमोरी

प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने फोन में MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट दी है, जिसे बेहतर ग्राफिक्स के लिए Immortalis-G715 GPU के साथ पेयर्ड किया गया है। इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। 12GB के साथ 12GB की एक्सटेंडेड रैम भी दी जा रही है। इसका मतलब है कि कई सारे ऐप ओपन होने के बावजूद आप आसानी से एक से दूसरे ऐप में जा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए Sony का कैमरा

फोटोग्राफी के मामले में यह डुअल कैमरा सेटअप किसी से कम नहीं है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का पंच-होल ऑटोफोकस फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः MG Windsor EV ₹9.9 लाख में आपकी पर बैटरी कंपनी की, मिडिल क्लास बुक करने से पहले समझ लें गणित

कंपनी ने फोन में AI-पावर्ड फीचर्स दिए हैं, जिनमें AI इरेज़र और AI फोटो एनहेंस शामिल हैं। ऐसे में फोटो एडिट करना और उसे बेहतर बनाना आसान हो जाएगा। फोन में स्टूडियो क्वालिटी Aura लाइट भी दी गई है, जो टिपिकल फ्लैश से 45 गुना सॉफ्टर और 9 गुना लार्जर है। Vivo की एक्सक्लूसिव Smart Aura लाइट इनकमिंग कॉल्स, मेसेज के लिए विजुअल नोटिफिकेशन भी देती है।

बड़ी बैटरी चुटकियों में होगी चार्ज

Vivo T3 Ultra में मिड रेंज के हिसाब से 5500mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिसे आप 80W फ़ास्ट चार्जर से कम समय में चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि 40 मिनट में यह फोन को फुल चार्ज कर देगी। इसके अन्य फीचर में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C, स्टीरियो स्पीकर, IP68 सर्टिफिकेशन, Wi-Fi 6 802.11 be, ब्लूटूथ 5.3 जैसी कई चीजें मिलेंगी।

Frequently Asked Questions

Vivo T3 Ultra में बिक्री कब से शुरू होगी?

Vivo T3 Ultra की बिक्री 19 सितंबर-2024 शाम 7 बजे से Flipkart, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स में शुरू हो जाएगी।

Leave a Comment