AI तामे-झामे के साथ Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 लॉन्च

Tecno Phantom V Fold 2 And Tecno Phantom V Flip 2 Globally Launched: मोबाइल कंपनियों को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की तरफ दौड़ रही दुनिया को लुभाने के लिए AI का लॉलीपॉप मिल गया है। इसी के साथ कदमताल करते हुए Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 को AI तामे-झामे के साथ ग्लोबली शुक्रवार, 13 सितंबर को लॉन्च कर दिया गया।

इसे Tecno Phantom V Fold और Tecno Phantom V Flip के सक्सेसर के रूप में बताया जा रहा क्योंकि AI के अलावा इसमें बेहतर कैमरा, बड़ी स्क्रीन, रैम, बैटरी और प्रोसेसर दिए गए हैं। बुक स्टाइल में आए Tecno Phantom V Fold 2 के साथ Phantom V पेन भी दिया जा रहा है। हालांकि, इन नए 5G डिवाइसों की बिक्री अफ्रीका में शुरू की जाएगी। कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही एशिया सहित अन्य बड़े बाजारों में भी उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः realme P2 Pro 5G में मेमोरी की नो टेंशन क्योंकि आधा TB स्टोरेज और 24GB रैम मिलेगी, दाम आपके बजट में

Tecno Phantom V Flip 2 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम

इस फ्लैग्शिप डिवाइस में 6.9-इंच की FHD+ AMOLED LTPO प्राइमरी डिस्प्ले और 3.64-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है। अपने पिछले मॉडल के गोलाकार डिस्प्ले की तुलना में इस बार 1056×1056 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली बड़ी कवर स्क्रीन मिल रही है। कवर डिस्प्ले काफी कुछ Motorola Razr और Xiaomi Mix Flip से मिलता जुलता है। कंपनी ने कवर स्क्रीन पर 2000 से ज़्यादा ऐप का सपोर्ट दिया है, ताकि यूजर को बार-बार मेन स्क्रीन को खोलने की जरूरत ही ना पड़े। इस पर आसानी से म्यूजिक और गेम्स का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम का सॉफ्टवेयर Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करेगा।

बैटरी और स्टोरेज

इस फ्लिप स्मार्टफोन में यूजर को 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,720mAh की बैटरी मिलेगी। हालांकि, इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है। इसका आकार बिना फोल्ड किए 170.75×73.4×7.64mm और फोल्ड होने पर 87.8×73.4×16.04mm है। वजन 196 ग्राम है। Tecno Phantom V Flip 2 में 8GB+8GB (एक्सपेंडेबल) RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दे जा रही है।

कैमरा

Tecno की नई फ्लिप डिवाइस में बाहर की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 150-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू वाला 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मौजूद है। इसे जब ओपन किया जाता है तो अंदर की ओर 32MP का फ्रंट शूटर मिलता है।

प्रोसेसर और अन्य फीचर्स

फोन को शक्तिशाली MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 जैसे कई ऑप्शन मिलेगे। बोर्ड पर सेंसर में एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, हॉल सेंसर और फ्लिकर सेंसर शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः चुपके से आया बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी वाला Samsung Galaxy M05 पर कम दाम सुनकर मच गया शोर

Tecno Phantom V Fold 2 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम

अगर दिमाग पर जोर डालें तो Tecno Phantom V Fold और नए लॉन्च हुए सक्सेसर फोन की डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन एक जैसी ही हैं। Tecno Phantom V Fold 2 में बाहर की ओर 6.42 इंच की Full HD+ (1080×2550 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन और अंदर की ओर खोलने पर 7.85 इंच की 2K+ (2000×2296 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। इसका वजन 249gm और आकार अनफोल्ड होने पर 140.35x159x6.08mm व फोल्ड होने पर 72.16x159x11.78-11.98mm है। इसका यूजर इंटरफेस कंपनी के HiOS 14 स्किन के साथ Android 14 पर चलेगा।

बैटरी और स्टोरेज

Tecno Phantom V Fold के सक्सेसर के रूप में आए नए फोल्डेबल फोन में 70W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 5750mAh की बैटरी दी जा रही है। डिवाइस में 12GB RAM+12GB (एक्सटेंडेड रैम) और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

कैमरा

Tecno Phantom V Fold 2 में यूजर को कुल पांच कैमरे मिलेंगे। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पोट्रेट सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। फ्रंट पर वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए दो 32MP के शूटर मिलेंगे।

प्रोसेसर और अन्य फीचर्स

फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस सहित सेंसर फीचर्स Tecno Phantom V Flip 2 जैसे ही मिलेंगे।

दोनों के AI फीचर्स हैं खास

Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 दोनों ही खास तरह के AI फीचर्स से लैस हैं। इनमें कंपनी इन हाउस AI Suite आउट ऑफ द बॉक्स लेकर आई है। इनमें Google Gemini (गूगल जेमिनी) पावर्ड Ella AI असिस्टेंट भी दी गई है। यूजर को इसमें Smart Q&A फीचर मिलेगा, जो कि एक चैटबॉट है और रियल टाइम आंसर दे सकता है।

वेब पेजेस और पीडीएफ के टेक्स्ट को समराइज करने के लिए AI Summary है। लाइव ट्रांसलेशन के लिए AI Translation है। यूजर AI Writing की मदद लेकर टेक्स को समराइज, फिर से उसे लिखने और क्रिएटिव राइटिंग करवा सकते हैं। यही नहीं, इनमें AI Wallpaper की मदद से कस्टमाइज वॉलपेपर भी बना सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Vivo T3 Ultra की रफ्तार को MediaTek Dimensity 9200+ SoC ने लगाए चार चांद, कीमत 28,999 से शुरू

कीमत और उपलब्धता

Tecno Phantom V Fold 2 की कीमत 1,099 यूएस डॉलर यानी करीब 92,200 रुपये रखी गई है। इसी तरह The Tecno Phantom V Flip 2 की कीमत 699 डॉलर यानी करीब 58,700 रुपये है। इनकी बिक्री अफ्रीका में 23 सितंबर में शुरू हो जाएगी। नया फ्लिप स्मार्टफोन ट्रैवर्टीन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है, जबकि नई फोल्डेबल डिवाइस कर्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू रंगों में उतारी गई है।

Frequently Asked Questions

Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 की बिक्री कब शुरू होगी?

Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 की बिक्री अफ्रीका में 23 सितंबर में शुरू हो जाएगी। कहा जा रहा है कि भारत सहित अन्य बाजारों में भी इसे जल्दी पेश किया जाएगा।

Leave a Comment