Motorola Edge 50 Neo बना रहेगा 5 साल तक जवान, मजबूती में है सबका बाप, ₹22,999 में लॉन्च

Motorola Edge 50 Neo Launched: स्मार्टफोन यूजर्स के फोन अमूमन दो साल में ही कूड़ा होने लगते हैं क्योंकि न फोन में दम होता है और न ही समय के साथ चलने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम व सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं। ऐसे में नई पीढ़ी के यूजर्स को पुरानी जेनरेशन के फोन्स को ना चाहकर भी छोड़ना पड़ता है। हालांकि, अब Android यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। दरअसल, Motorola ने पांच साल तक के OS और सिक्योरिटी पैचेज अपेडट के साथ अपना नया Motorola Edge 50 Neo बजट फोन भारत में सोमवार, 16 सितंबर 2024 को लॉन्च कर दिया।

Motorola Edge 50 Neo को मिलिट्री MIL-STD-810H का सर्टिफिकेट मिला है। यानी ये फोन गिरने-पड़ने के बावजूद बेशर्मी से धड़ाधड़ दौड़ेगा। इसमें दमदार MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ 8GB+8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ आने वाली डिवाइस में Sony का प्राइमरी लेंस और 30X तक AI सुपर जूम भी मिलेंगे। हालांकि, कंपनी ने 22,999+ रुपये की कीमत वाले फोन में बड़ी बैटरी, एफएम, हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं देने में कंजूसी दिखाई है।

ये भी पढ़ेंः Lava Blaze 3 5G वाइब लाइट के साथ 9,999 रुपये में आने वाला पहला स्मार्टफोन, प्रीमियम डिजाइन और AI कैमरा भी

24 सितंबर से शुरू होगी बिक्री

फोन की मूल कीमत कंपनी ने 29,999 रुपये रखी है, जिसे अभी फेस्टिव ऑफर के तहत 23,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इसकी पहली सेल Flipkart पर 16 सितंबर 2024 की शाम 7 बजे महज एक घंटे के लिए एक्सक्लूसिव सेल शेड्यूल के तहत की गई थी। अब 24 सितंबर से Flipkart, Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से बिक्री शुरू हो जाएगी।

चार कलर ऑप्शन में फोन, एक हजार की छूट

8GB+256GB के सिंगल वैरिएंट के साथ आने वाला स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन Nautical Blue (नीला), Grisaille (ग्रे), Latte (हल्का ब्राउन) और Poinciana (गुलाबी ) में आएगा। सिलेक्टेड क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ कंपनी अभी एक हजार रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।

Motorola Edge 50 Neo स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

Motorola Edge 50 Neo को 6.4 inch की Super HD LTPO pOLED डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ का सपोर्ट और 1.5K रिज़ॉल्यूशन मिलेगा। 20:9 के एस्पेक्ट रेशियो और 90.2% प्रतिशत के स्क्रीन टु बॉडी रेशियो के साथ आने वाले फोन में 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2800 निट्स तक की HDR पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए इसे IP68 रेटिंग दी गई है। साथ ही मजबूत ड्यूरेबिलिटी के लिहाज से डिवाइस को मिलिट्री MIL-STD-810H का सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

इस बजट फोन को MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस और ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G615 MC2 से पेयर्ड किया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 आधारित Hello UI पर बूट करेगा। कंपनी ने फोन के साथ 5 साल के OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है, जो बजट फोन को आधे दशक तक बिल्कुल नया बनाए रखेगा।

स्टोरेज और बैटरी

मोटोरोला के नए फोन में RAM Boost 3.0 के साथ 8GB LPDDR4X RAM मिलेगी, जिसे 8GB तक वर्चुअल रैम के तौर पर एक्सपेंड भी किया जा सकता है। UFS 2.2 के साथ इसमें 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। यह डिवाइस 4310 mAh बैटरी से लैस है, जो 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ेंः realme P2 Pro 5G में मेमोरी की नो टेंशन क्योंकि आधा TB स्टोरेज और 24GB रैम मिलेगी, दाम आपके बजट में

कैमरा फीचर

Motorola Edge 50 Neo में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 MP Sony LYT-700C का प्राइमरी सेंसर, 13 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10 MP 3x टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। कैमरा फीचर में 30x तक AI सुपर जूम भी मिलेगा। फ्रंट पर सेल्फी के लिए 32MP का शूटर दिया गया है। गूगल फोटो एडिटिंग में AI फीचर्स भी मिल रहे हैं, जिसमें AI मैजिक इरेजर, AI मैजिक एडिटर, AI फोटो अनब्लर शामिल हैं।

न हेडफोन जैक और न FM Radio

Moto Edge 50 Neo का वजन 171 ग्राम और डायमेंशन 154.1×71.2×8.1mm है। बैक साइड पर फोन की बॉडी पर वीगन लैदर का टच दिया गया है। मोबाइल का चार्जिंग पोर्ट USB 2.0 Type-C है। डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos मिलेगा। हालांकि, हेडफोन जैक और FM Radio जैसी सुविधाओं से इसमें वंचित रहना पड़ेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से यह 16 बैंड में 5G, Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 6E को सपोर्ट करेगा।

Frequently Asked Questions

Motorola Edge 50 Neo में फास्ट चार्जर मिलेगा?

Motorola Edge 50 Neo में 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 68W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। बैटरी 4310mAh की होगी।

Leave a Comment