अब सस्ते Samsung Galaxy S24 FE में मिलेंगे Galaxy AI के सारे धांसू फीचर्स, 7 साल का OS और सिक्योरिटी अपग्रेड भी

Samsung Galaxy S24 FE Launched In India: दक्षिण कोरियाई कंपनी ने भारत में अपनी Samsung Galaxy S24 Series का विस्तार करते हुए नया कम दाम वाला Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन गुरुवार, 26 सितंबर 2024 को लॉन्च कर दिया। Samsung Galaxy S23 FE के सक्सेसर के रूप में लॉन्च की गई लेटेस्ट फैन एडिशन डिवाइस धांसू Galaxy AI फीचर्स से लैस है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 3 अक्टूबर से बिक्री भी शुरू हो जाएगी।

यह फोन सर्किल टू सर्च और लाइव ट्रांसलेट जैसे Galaxy AI फीचर्स के सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस जबरदस्त परफॉर्मेंस दे सके इसके लिए इसे Exynos 2400e चिपसेट से लैस किया गया है। हीटिंग से बचाने के लिए बड़े वैपर चैम्बर के साथ 4,700mAh की बैटरी मिलेगी, जो लंबे समय तक फोन को जिंदा रखेगी। ऐसे में आइए इस नए फोन के सारे स्पेसिफिकेशन पर विस्तार से नजर डाल लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः Sony Bravia Theatre U neckband लगाने के बाद घंटों सुनो म्यूजिक या देखो वीडियो, नहीं होगा सिरदर्द, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy S24 FE स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले और डिजाइन

Samsung Galaxy S24 FE में यूजर को 6.7-इंच की FHD+ (2340×1080) रिजॉल्यूशन के साथ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। डिजाइन की बात करें तो यह काफी कुछ अपने पुराने वर्जन Samsung Galaxy S23 FE के जैसा ही नजर आएगा। इसमें स्लीक 1.9mm के बेजल्स और Corning Gorilla Glass Victus+ का स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिलेगा। डिस्प्ले की कलर डेप्थ 16 मिलियन है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

Samsung Galaxy S24 FE में 4nm Deca-Core Exynos 2400 सीरीज चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 आधारित One UI 6.1 पर रन करेगा। इसके साथ कंपनी अपने प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइसेज Samsung Galaxy S24 सीरीज और Samsung Galaxy Fold 6 सीरीज की तरह ही इसमें भी सात साल का सिक्यॉरिटी और एंड्राइड अपग्रेड दे रही है।

मेमोरी और बैटरी

Samsung Galaxy S24 सीरीज में शामिल हुए इस लेटेस्ट फैन एडिशन स्मार्टफोन में 8GB RAM मिलेगी। हालांकि, इंटरनल स्टोरेज को तीन वैरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में रखा गया है। बैटरी पर नजर डालें तो इसमें 25W फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700 mAh की बैटरी मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Infinix ZERO 40 भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च, Galaxy AI और Siri जैसे कमाल के फीचर्स देने की कोशिश

ट्रिपल कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy S24 FE में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का वाइड लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। फ्रंट पर बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का शूटर मिलेगा, जो एडवांस डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के फीचर्स से लैस होगा।

हीटिंग से बचाने के लिए बड़ा Vapour Chamber

कंपनी का कहना है कि Samsung Galaxy S24 FE में एक Vapour Chamber (वैपर चैम्बर) भी है, जो पहले से 1x बड़ा है। यह लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए कूलिंग में सुधार करता है। इसकी वजह से बैटरी की गुणवत्ता बढ़ती है और लंबे समय तक काम करने में सक्षम होती है।

AI फीचर्स जो देंगे अलग एक्सपीरियंस

Samsung Galaxy S24 सीरीज की तरह ही किफायती Galaxy S24 FE में कई सारे AI बेस्ड टूल्स जैसे क्विक सर्च फंक्शनालिटी, ऑफलाइन ट्रांसलेशन और ऐप्स में ऑटोमेटेड टेक्स्ट जनरेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, खास Galaxy AI फीचर्स में वॉयस ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन और PDF ओवरले फंक्शन शामिल हैं। इस नए स्मार्टफोन को Samsung इकोसिस्टम से जोड़ा गया है, ताकि कंपनी की अन्य डिवाइस के साथ फाइल शेयरिंग और एक्सटेंड डिस्प्ले सपोर्ट आसानी से हो सके।

Samsung Galaxy S24 FE के कैमरे में AI फीचर्स देखें तो Samsung का ProVisual Engine अपने Nightography (नाइटोग्राफी) फीचर के साथ कम रोशनी में फोटो खींचने और इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। फोटो में अच्छी डिटेलिंग और कलर एक्यूरेसी के लिए AI-पावर्ड जूम और ऑब्जेक्ट-अवेयर प्रोसेसिंग भी शामिल हैं। अन्य Galaxy AI खूबियों में जेनरेटिव एडिट, पोर्ट्रेट स्टूडियो, एडिट सजेशन, इंस्टेंट स्लोमोशन जैसी सुविधाएं भी हैं।

ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Neo बना रहेगा 5 साल तक जवान, मजबूती में है सबका बाप, ₹22,999 में लॉन्च

कीमत और उपलब्धता

Galaxy S24 FE के बेस मॉडल 128GB+8GB की कीमत 59,999 रुपये और हायर वैरिएंट 512GB+8GB की कीमत 65,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। प्री-बुकिंग के दौरान यूजर 4,799 रुपये वाला Samsung Care+ पैकेज 999 रुपये में पा सकते हैं। वे 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी पा सकते हैं।

Frequently Asked Questions

Samsung Galaxy S24 FE में कितने साल का OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा?

Samsung Galaxy S24 FE में कंपनी 7 साल का OS और सिक्योरिटी अपग्रेड दे रही है।

Leave a Comment