FAU-G: Domination ने बनाया रिकॉर्ड, भारतीय मोबाइल गेम का 3 हफ्ते में प्री-रजिस्ट्रेशन 10 लाख के पार

FAU-G: Domination Cross One Million Pre-Registration in 3 weeks: भारत में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है। इसका जीता जागता उदाहरण देश में बना FAU-G: Domination मोबाइल गेम है, जिसने प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होने के तीन हफ्तों में ही 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। यह अपने आप में देश की बढ़ते गेमिंग इंडस्ट्री के लिए बड़ी उपलब्धि है।

दरअसल, अभी तक यहां विदेशी गेम्स का क्रेज रहा है, जिसमें चीन द्वारा विकसित PubG (पबजी) की सबसे ज्यादा डिमांड रही। सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र सरकार ने इसको प्रतिबंधित किया तो इसे संशोधित कर नाम बदलते हुए Battlegrounds Mobile India के नाम से पेश कर दिया गया। ऐसे में भारत में FAU-G: Domination जैसे मोबाइल गेम का क्रेज बढ़ना बताता है कि अब हमारे गेमर्स को किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही भारतीय सेना पर केंद्रित FAU-G मोबाइल गेम दुनियाभर में खेला जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Galaxy Tab S10 Plus और Galaxy Tab S10 Ultra के साथ Samsung लाया पहले AI सपोर्टेड टैबलेट्स, S Pen करेगा कई कमाल

Android के लिए Google Play Store पर छुआ आंकड़ा

IGN India की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई स्थित स्टूडियो Dot9 Games और nCore Games द्वारा बनाए गए FAU-G: Domination ने सिर्फ़ 3 हफ़्तों में Android के लिए Google Play Store पर 10 लाख से ज़्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसे Nazara Publishing ने पब्लिश किया है। ऐसे में Nazara Publishing के लिए 1 मिलियन से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन तक पहुंचने वाला यह सबसे तेज़ गेम बन गया है।

अक्षय कुमार की मौजूदगी में अगस्त में लॉन्च किया गया था ट्रेलर

गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया फर्म Nazara Technologies (नजारा टेक्नोलॉजी) की डिविजन Nazara Publishing (नजारा पब्लिशिंग) ने 5 सितंबर-2024 को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान मल्टीप्लेयर शूटर गेम FAU-G: Domination के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे। वहीं, इससे पहले अगस्त-2024 में मुंबई में गेम प्ले का वर्ल्ड वाइड ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसमें गेम के मेंटॉर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः अब सस्ते Samsung Galaxy S24 FE में मिलेंगे Galaxy AI के सारे धांसू फीचर्स, 7 साल का OS और सिक्योरिटी अपग्रेड भी

Android पर प्री-रजिस्ट्रेशन जारी, iOS पर शुरू होगा जल्द

FAU-G: Domination के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन अभी Android के लिए Google Play Store पर चल रहे हैं। हालांकि, Apple प्रोडक्ट जैसे iPhone के iOS सपोर्ट के लिए जल्द ही इसके शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है। प्री-रजिस्टर करने वाले गेमर्स को एडिशनल लिमिटेड रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इनमें Beast Collection है। इस Beast Collection में गेमर्स को सॉड ऑफ शॉटगन, यूएसपी, स्काउट राइफल, M4, उजी और काबर जैसे हथियार की स्किन्स मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, Beast Collection में फ्रेम्ल, बैनर्स, अवतार्स, स्टिकर्स, स्प्रे सहित बहुत सी चीजें मिलेंगी।

5 प्लेयर्स की दो टीमें ले सकेंगी एक-दूसरे से लोहा

5v5 मल्टीप्लेयर शूटर गेम FAU-G: Domination में 5 प्लेयर की दो टीमें एक-दूसरे के खिलाफ लोहा लेती हैं। इसमें मॉडर्न डे मिलिट्री एस्थेटिक्स के साथ इंडियन कैरेक्टर्स की बेहतरीन बैक स्टोरीज भी दिखाई जाएंगी। कहा जा रहा है कि FAU-G: Domination कई टीम और वन-मैन आर्मी मोड के साथ लॉन्च होगा।

भारत के वीर ट्रस्ट को समर्पित है मोबाइल गेम

यह मोबाइल गेम भारतीय सेना पर केंद्रित होगा। साथ ही भारतीय सैनिकों के परिवारों से इसका चैरिटेबल कनेक्शन होगा। इसे भारत के वीर ट्रस्ट को समर्पित किया गया है। Nazara Publishing ने इस ट्रस्ट को 25 लाख रुपये का विशेष योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त, इसमें इन-गेम बैज भी होंगे, जिनसे आने वाली कमाई पूरी तरह से भारत के वीर ट्रस्ट को दी जाएगी। वीर ट्रस्ट बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा बनाया गया है, जो गृह मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित है। वीर ट्रस्ट भारत के सशस्त्र बलों के शहीदों के परिवारों की आर्थिक तौर पर मदद करेगा।

ये भी पढ़ेंः Sony Bravia Theatre U neckband लगाने के बाद घंटों सुनो म्यूजिक या देखो वीडियो, नहीं होगा सिरदर्द, इतनी है कीमत

पिछले सप्ताह ही हुआ दूसरा प्ले टेस्ट

बता दें कि FAU-G: Domination का पिछले हफ़्ते दूसरा प्ले टेस्ट किया गया है। इसमें गेमर्स ने गेम के लेटेस्ट बिल्ड को एक्सेस किया और अपने लोगों के साथ इसे खेला। इसके बाद गेमर्स ने इसके शुरुआती अनुभव, गेमप्ले मैकेनिज्म और डिजाइनिंग एलिमेंट्स तक के बारे में खुलकर अपनी राय दी। कंपनी का कहना है कि गेमर्स की सलाह ने इसमें महत्वपूर्ण सुधार करने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में अपने गेम के यूजर इंटरफेस से लेकर हथियार, मैपिंग तक में सुधार किया है।

Frequently Asked Questions

FAU-G: Domination की प्री-बुकिंग iOS पर कब शुरू होगी?

iOS पर FAU-G: Domination की प्री-बुकिंग की डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन Android यूजर के लिए Google Play Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन जारी है।

Leave a Comment