Galaxy S24 Ultra में होगा Next-Gen मोबाइल कैमरा, सबकुछ जानें यहां

Galaxy S24 Ultra Camera: 17 जनवरी को होने वाले Samsung Galaxy Unpacked event 2024 से पहले Galaxy S24 Series को लेकर कई सारी जानकारियां सामने आ गई हैं। हमने अब तक इस सीरीज के प्रोसेसर, सिक्योरिटी व Android अपडेशन, Vapor Chamber, प्रोसेसर जैसी कई अहम चीजों के बारें में बहुत कुछ जान लिया है। हालांकि, अभी हमें Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus के अलावा, इसके टॉप मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra के कैमरे के बारें में उतनी जानकारी नहीं है, जितनी होनी चाहिए। तो आइए लॉन्च इवेंट से पहले कैमरे के सारे फीचर्स जान लेते हैं क्योंकि Galaxy S24 Ultra को Next-Gen मोबाइल कैमरा भी बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S24 Series की लॉन्चिंग से पहले ही जानें फोन में क्या-क्या खूबियां मिलेंगी

Galaxy S24 Ultra में 50MP 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो

Sparrowsnews की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S24 Ultra पिछले 10MP 10X पेरिस्कोप टेलीफोटो की जगह ज्यादा बेहतर और हाई-रिजॉल्यूशन वाले 50MP 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो का विकल्प चुनकर खुद को सबसे बेहतर कैमरे के रूप में पेश करने वाला है। प्राइमरी कैमरे में एक बेहतरीन 200MP सेंसर है, जो उन्नत ISOCELL HP2SX सेंसर से लैस है। इसके साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 10MP 3X टेलीफोटो लेंस को भी शामिल किया गया है। इनकी वजह से 0.6x अल्ट्रा-वाइड-एंगल से 10x टेलीस्कोप रेंज तक डाइवर्स ऑप्टिकल रेंज मिलती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera Specification
Image: X@vriksunn

Auto और Pro मोड में कई रेंज ऑप्शन

कैमरा सिस्टम Auto और Pro दोनों मोड में कई सारी रेंज ऑप्शन (0.6x, 1x, 2x, 3x, 5x, 10x) में तेज स्विचिंग रेंज देने का वादा करता है। कंपनी ऑप्टिकल टेलीफोटो को “क्वाड टेलीफोटो” के रूप में पेश करने वाली है, जो 2x, 3x, 5x और 10x को कवर करने के साथ 2x और 10x हाई-रेज ऑप्टिकल-क्वालिटी जूम की सुविधा देगा। इससे 3x और 5x वास्तविक ऑप्टिकल जूम रेंज भी मिलती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera Feature
Image: X@vriksunn

Nightography Zoom फीचर जीत लेगा दिल

Galaxy S24 Ultra में Nightography Zoom फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर रात में भी दूर से अच्छी फोटो कैप्चर कर सकते हैं। कंपनी का भी कहना है कि इस टॉप फ्लैगशिप मॉडल में मिलने वाले Nightography फीचर के साथ आप अपनी रात को रोशन करें। कैमरे में शामिल किए गए नए इनोवेशन की मदद से रात में भी बढ़िया रोशनी वाली फोटोज ली जा सकती हैं और दूर से इन्हें बेहतर पिक्सल के साथ खींचा जा सकता है। वैसे देखा जाए तो, कम रोशनी में दूर से जूम फोटो लेना आसान नहीं होता है। हालांकि, इसमें यह सुविधा होगी। कंपनी Nightography Zoom से मोबाइल कैमरे के जगत में एक नई क्रांति लाने वाली है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera Difference
Image: X@ConnectWithAmal

वीडियो रिकॉर्डिंग में सेल्फी से किसी भी कैमरे पर आसानी से स्विच

Samsung Galaxy S24 Ultra में अब तक का सबसे शक्तिशाली Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर मिलेगा, जो फोन की रफ्तार को अभूतपूर्व गति प्रदान करेगा। यह सिर्फ फोन की रफ्तार नहीं बल्कि बेहतर क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमताएं भी देगा। इसमें यूजर फ्रंट कैमरे से 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। यूजर वीडियो रिकॉर्डिंग करते वक्त सेल्फी कैमरे से सभी कैमरों के सेंसर के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। बता दें कि यह फ्लैगशिप डिवाइस 1x और 5x ऑप्टिकल जूम दोनों मोड में 50MP हाई-रेजॉल्यूशन की 8K वीडियो और फोटो ले सकती है।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Unpacked 2024: नई Galaxy S24 सीरीज 17 जनवरी को आएगी सामने, भारत में भारी छूट के साथ बुकिंग शुरू

Advanced Professional Video कोडेक

मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग की दुनिया में नई बुलंदियां छूने के लिए Samsung Galaxy S24 Ultra में Advanced Professional Video (APV) कोडेक मिलेगा। यह कोडेक 10 से 12-बिट 4:2:2 और 4:4:4 सबसैंपलिंग को सपोर्ट करता है। यह iphone पर ProRES फॉर्मेट की तरह ही पोस्ट-प्रोसेसिंग के लिए एक प्रोफेशनल-ग्रेड फॉर्मेट देता है।

Frequently Ask Questions

Galaxy S24 Ultra अंधेरे में अच्छी फोटो कैसे खींचेगा?

Samsung Galaxy S24 Ultra में Nightography Zoom मिलेगा, जिसकी मदद से रात में भी रोशनी से भरी खींची जा सकती है। इसकी मदद से अंधेरे में दूर की फोटो भी अच्छी क्वालिटी की ली जा सकती है।

Galaxy S24 Ultra में प्राइमरी कैमरा कितना मेगापिक्सल का मिलेगा?

Galaxy S24 Ultra के प्राइमरी कैमरे में एक बेहतरीन 200MP सेंसर मिलेगा, जो उन्नत ISOCELL HP2SX सेंसर से लैस होगा।

Leave a Comment