Amazfit Helio Ring: इस साल एक ऐसी वियरेबल डिवाइस Amazfit बाजार में उतारने वाला है, जो पहनने के बाद बेहद खूबसूरत लगेगी। साथ ही आपके दिल और तनाव की मॉनिटरिंग भी करेगी। जी हां, CES 2024 में अमेजफिट हेलियो रिंग (Amazfit Helio Ring) शोकेस की गई है, जो कई सारी खूबियों से लैस होगी। पता चला है कि Zepp Health की यह रिंग Amazfit Smartwatch और Zepp App के साथ इंटीग्रेटेड डाटा देगी। इसकी डिजाइन बेहद डीसेंट और फ्यूचरिस्टिक है।
Amazfit Helio Ring के मार्केट में उतरते ही इसका सीधा मुकाबला Noise Luna Ring और Boat Smart Ring से होने वाला है, जो पहले से ही वियरेबल गैजेट की दुनिया में रिंग के रूप में अपना प्रोडक्ट उतारकर बाजार में धाक जमा चुके हैं। हालांकि, स्मार्ट रिंग (Smart Ring) की प्रतिस्पर्धा यहीं रुकने वाली नहीं क्योंकि Samsung, Apple जैसे कई बड़े ब्रैंड्स भी Smart Ring बनाने में जुटे हुए हैं और जल्दी बाजार में दस्तक दे सकते हैं।

CES 2024 में की गई शोकेस
लॉस वेगास में CES 2024 के दौरान Zepp Health ने Amazfit Helio Ring रिंग शोकेस की है, लेकिन इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा खुलासे नहीं किए हैं। Businesswire की रिपोर्ट की मानें तो Zepp Health की स्मार्ट रिंग का इस्तेमाल Amazfit स्मार्टवॉच के साथ किया जाएगा। ऐसे में दोनों स्मार्ट वियरेबल्स के डाटा को Zepp App के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा।
दिल के साथ तनाव की भी निगरानी करेगी

कहा जा रहा है कि इंसान की ह्रदय गति की परिवर्तनशीलता, सोने के दौरान की ह्रदय गति, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन और शरीर के तापमान की निगरानी करने में Zepp App की मदद से यह रिंग बहुत कारगर साबित होगी। यही नहीं, यह खास रिंग स्लीप ट्रैकिंग डिवाइस के रूप में काम करेगी। यानी आपकी नींद की गुणवत्ता को भी यह माप लेगी। Amazfit Helio Ring को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रोडर्मल एक्टिविटी (ईडीए) सेंसर से भी लैस है। इसका मतलब है कि यह पसीने जैसे फिजिकल इमोशनल स्ट्रेस के इशारों को भी ट्रैक कर सकती है। इससे यूजर को अपनी इमोशनल हेल्थ को भी जानने मौका मिल जाएगा क्योंकि यह उसकी रीडिंग भी देती रहेगी।
पानी में भी काम करती रहेगी
CES प्रेस किट के साथ आई फैक्ट शीट पर दी गई जानकारी को देखें तो इस बेहद खास रिंग में 10 ATM वॉटर रजिस्टेंट सपोर्ट मिलने की बात कही जा रही है। इसका मतलब है कि इसे पहने हुए हाथ पानी के अंदर भी चला जाए तो रिंग में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। कहा जा रहा कि यह एथलीट्स को उनकी ट्रेनिंग, ब्रेक या चोट के बाद पूरी तरह उबरने में बहुत मदद करेगी।
Amazfit Helio Ring अन्य फिटनेस ट्रैकर की तरह स्टेप्स और कैलोरी की मानिटरिंग तो करेगी। साथ ही जिम में एक्सरसाइज के बाद तीन मिनट में ह्रदय गति को सामान्य होने में लगने वाले समय को ट्रैक करके रिंग पहनने वाले उपयोगकर्ता का ह्रदय कितना स्वस्थ है, इसकी जानकारी भी देगी।

Amazfit Helio Ring दो साइज में होगी उपलब्ध
यह लाइटवेट लेकिन ड्यूरेबल टाइटेनियम एलॉय से बनी हुई है। यह दो साइज में बाजार में उपलब्ध होगी। इसमें 10 साइज वाली रिंग का वजन 3.8 ग्राम है, जबकि 12 साइज वाली रिंग का वजन 4 ग्राम है।
कीमत और कब होगी लॉन्च
Amazfit Helio Ring की कीमत क्या होगी, इसको लेकर अब तक कंपनी ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह 2024 में लॉन्च हो जाएगी। यह भी माना जा रहा है कि वसंत के मौसम तक यह दुनियाभर के बाजार में उतार दी जाएगी। इसकी बैटरी कितनी होगी, यह भी नहीं बताया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह पांच दिनों तक एक चार्ज में चल सकती है।
Frequently Ask Questions
Amazfit Helio Ring कब तक लॉन्च होगी?
Amazfit Helio Ring की लॉन्च डेट का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है यह 2024 के वसंत तक बाजार में उतार दी जाए।
Amazfit Helio Ring की सबसे बड़ी खासियत क्या है?
Amazfit Helio Ring में कई विशेषताएं होंगी, लेकिन अब तक जो पता चला है उसके हिसाब से सबसे बड़ी खासियत दिल के साथ तनाव की निगरानी करना है। इससे इमोशनल हेल्थ भी ट्रैक की जा सकेगी।

मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।