Apple Vision Pro Launch Date: Apple का सबसे दमदार और दुनिया पलट देने वाला गैजेट Apple Vision Pro लॉन्च की तैयारी में है। Business Standard की रिपोर्ट की मानें तो कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी ने लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है, जो 2 फरवरी है। पहले लीक्स में जनवरी-2024 के अंत या फरवरी के शुरुआत में इसे पेश किए जाने की बात कही जा रही थी। यह भी कहा जा रहा था कि मंगलवार से शुरू हुए CES 2024 के तुरंत बाद या अगले हफ्ते Apple Vision Pro को लेकर घोषणा की जा सकती है।
19 जनवरी से किया जा सकता है ऑर्डर
Business Standard की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने सोमवार को कहा कि उसकी Vision Pro डिवाइस अमेरिका में 2 फरवरी को लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने बताया कि हेडसेट को 19 जनवरी को सुबह 5 बजे से ऑर्डर किया जा सकता है, जो भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा। Apple ने यह भी बताया है कि वह एक्सटर्न बैटरी की मदद से हेडसेट का वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं। बैटरी से हेडसेट 2 घंटे तक चल सकता है।
ये पढ़ेंः Samsung Music Frame बढ़ा देगा घर में खूबसूरती और म्यूजिक की मिठास
Ming-Chi Kuo ने किया था जनवरी-फरवरी की दावा
TF सिक्यॉरिटीज के एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने दावा किया था कि Apple Vision Pro जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में स्टोर्स पर आ सकता है। अब शायद उनकी बात सही साबित होने के करीब है। उन्होंने यह भी बताया था कि कंपनी 2024 में अपने लेटेस्ट गैजेट की पांच लाख यूनिट्स चुनिंदा देशों में भेजेगी क्योंकि कंपनी का यह अब तक का सबसे खास और बेहतरीन प्रोडक्ट होगा।

Apple Vision Pro की पहले होगी US में बिक्री
Bloomberg के लिए अपने पावर ऑन न्यूज़लेटर में Mark Gurman ने दावा किया था कि अमेरिका (US) में Apple Vision Pro को खुदरा स्टोर में बिक्री के लिए भेजने से पहले ही उनके गोदामों में भेजना शुरू कर दिया गया है। कंपनी नहीं चाहती है कि इस गैजेट की किसी तरह कमी पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल इसकी कम मात्रा में शिपिंग की जाएगी। उनको कथित रूप से भरोसा है कि फरवरी में लॉन्चिंग से पहले जनवरी के अंत तक Vision Pro की पर्याप्त आपूर्ति कर दी जाएगी।
स्टोर कर्मचारी Apple Vision Pro की ट्रेनिंग के लिए क्यूपर्टिनो जा रहे
पावर ऑन न्यूज़लेटर की मानें तो पूरे यूएस में Apple स्टोर्स के खुदरा कर्मचारी एक बिना नाम वाले प्रोडक्ट की ट्रेनिंग के लिए क्यूपर्टिनो जा रहे हैं। Mark Gurman इसके बारे में पहले ही बता चुके थे। उन्होंने कहा था कि कंपनी अपने स्टोर्स के कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग सेमिनार कर रही है, ताकि उन्हें Vision Pro को चलाने और सेटअप के बारे में सिखाया जा सके। साथ ही इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही कि कैसे इस मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट (Mixed Reality Headset) की विशेषताएं लोगों के सामने रखनी हैं।

Apple स्टोर से लेने वालों को मिलेगी प्राथमिकता
रिपोर्ट्स की मानें तो यह भी पता चला है कि कंपनी ऐसे ग्राहकों को Apple Vision Pro की डिलिवरी में देरी कर सकती है, जिन्होंने प्रोडक्ट की शिपिंग के लिए बुकिंग की है। कंपनी पहले उन ग्राहकों को प्राथमिकता देगी, जिन्होंने स्टोर पर हेडसेट को खरीदने के लिए पहले से बुकिंग करवा रखी है और वे उसे स्टोर से ही खरीदकर ले जाना चाहते हैं। ऐसे में स्टोर से इसे खरीदने वाले ग्राहकों को प्रोडक्ट का अनुभव करवाया जाएगा और उसकी फिटिंग भी उन्हें करके दी जाएगी।
यूएस के बाद चीन, कनाडा और यूके में बिक्री
न्यूज़लेटर में यह भी बताया गया है कि Apple Vision Pro को सबसे पहले यूएस में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद चीन, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम के बाजारों में इसे लॉन्च किए जाने की योजना है। इसकी अमेरिका में कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 290782 रुपये) होगी। लीक्स की मानें तो कंपनी कथित तौर पर आने वाले कुछ सप्ताह में Vision Pro के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिज़ाइन पेटेंट को दाखिल करने जा रही है।
ये भी पढ़ेंः iPhone 16 Pro, iPhone 17 Series के कैमरे, स्क्रीन, Siri में आएंगे बड़े बदलाव, अंदर की खबर आई बाहर
पिछले हफ्ते लीक हुआ था वेब ब्राउजिंग एक्सपीरियंस
बता दें कि लॉन्च से पहले ही पिछले हफ्ते Apple Vision Pro के वेब ब्राउजिंग एक्सपीरियंस के बारे में कुछ जानकारियां लीक कर दी गई थीं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने 3D स्पेस में Vision Pro पर चलने वाले Safari ब्राउजर का डेमो पोस्ट किया था। इसमें अलग-अलग टैब पर जाने पर ब्राउजर के लिए एनिमेशन और Safari के अंदर 3डी ऑब्जेक्ट के साथ इंटरैक्ट करने के बारे में दिखाया गया था।
Frequently Ask Questions
Apple Vision Pro सबसे पहले कहां लॉन्च होगा?
Apple Vision Pro सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद बिक्री के लिए चीन, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम के बाजारों को तवज्जो दी जाएगी।
Apple Vision Pro की कीमत कितनी होगी?
Apple Vision Pro की कीमत 3,499 डॉलर होगी, जिन्हें भारतीय रुपये के हिसाब से परिवर्तित किया जाए तो करीब 290,782 रुपये।

मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।