Vision Pro को 10 दिन में 2 लाख लोगों ने खरीदा

Apple Vision Pro को लेकर दुनिया की दीवानगी का कोई ठिकाना नहीं है। ये हेडसेट सबसे पहले अमेरिका में 19 जनवरी से प्री-ऑर्डर होना शुरू हुए थे और अब तक लाखों की संख्या में इसकी बुकिंग हो चुकी है। हाल ही में एप्पल एनालिस्ट मिंग ची-कुओ (Ming-Chi Kuo) ने अनुमान जताया था कि प्री-ऑर्डर लाइव होने के बाद 1.60 से 1.80 लाख लोगों ने इसे प्री-बुक किया था।

इस Next-Gen गैजेट को लेकर यह आंकड़े जरूर चौकाने वाले हैं। हालांकि, अब ये आंकड़े भी पीछे छूट गए हैं क्योंकि प्री-ऑर्डर की संख्या और भी ऊपर जा चुकी है। Macrumors की रिपोर्ट की मानें तो अंदरूनी सूत्रों ने जानकारी दी है कि 10 दिनों के भीतर करीब 2 लाख Apple Vision Pro प्री-ऑर्डर किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः Moto G24 Power Launched: 6000mAh की बड़ी बैटरी पर कीमत कम

MacRumors ने Apple Vision Pro की बिक्री की संख्या के बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि प्री-ऑर्डर लाइव होने के बाद से कंपनी ने लगभग 2 लाख विजन प्रो हेडसेट बेचे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि हेडसेट की कीमत तीन लाख रुपये से शुरू होती है। इसके बावजूद लोग इतनी महंगी डिवाइस को खरीदने के लिए उतावले हैं।

कुछ घंटों में ही बुक हो गए थे सारे

Apple Vision Pro की लॉन्च डे डिलिवरी के लिए प्री-ऑर्डर लाइव होते ही कुछ घंटों के भीतर सारे हेडसेट बुक हो गए थे। उसके कुछ समय बाद स्टोर-पिकअप के विकल्प अपनाए गए। इसकी बुकिंग 19 जनवरी की सुबह अमेरिका में शुरू हुई थी और कुछ ही घंटों के अंदर डिलीवरी का समय फरवरी से घटाकर मार्च कर दिया गया था। इसके बावजूद लोग डिवाइस को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Apple Vision Pro
Image: X@theapplehub

तीन दिन बाद बिक्री की रफ्तार हुई कम

गौर करने वाली बात यह है कि एप्पल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने जो बिक्री के आंकड़े पेश किए थे, वो प्री-ऑर्डर लाइव होने के तीन दिन बाद के थे। इसका मतलब है कि हेडसेट की बिक्री महज तीन दिनों में ही 1.6 से 1.8 लाख डिवाइस के बीच हो चुकी थी। 10 दिनों में बाकी के शेष बचे 7 दिनों में प्री-ऑर्डर की रफ्तार धीमी रही थी।

Apple Vision Pro
Image: X@AmreliaRuhez

Vision Pro की डिमांड कम होने की आशंका

TF International Securities के एनालिस्ट Min-Chi Kuo ने कम शिपमेंट और हेडसेट की हद से ज्यादा कीमत का हवाला देते हुए सही अंदेशा लगाया था कि एप्पल विजन प्रो रिलीज के बाद तुरंत बिक जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा था कि इस हेडसेट की डिमांड पहले ज्यादा थी और फिर कम होने लगी थी। एप्पल एनालिस्ट ने यह भी आशंका जताई है कि Vision Pro बहुत खास और महंगी डिवाइस है। इसके Next-Gen फीचर्स Apple के दीवानों को इसकी ओर आकर्षित कर रहे हैं। हालांकि, यह मांग बहुत जल्दी कम हो सकती है।

दरअसल, Min-Chi Kuo का कहना है कि इसकी कीमत अधिक है, जो आम लोगों की पहुंच से दूर नजर आती है। कीमत के अलावा, इसका तेजी से उत्पादन ना कर पाने की वजह से भी हो सकता है कि हेडसेट की बिक्री में गिरावट आए। ऐसा इसलिए क्योंकि अब भी कंपनी के पास ज्यादा मात्रा में Vision Pro मौजूद नहीं हैं। वह सीमित स्टॉक के साथ इसे सेल कर रहे हैं। इसी वजह से कंपनी ने शुरुआत में सिर्फ यूएस में ही इसकी बिक्री ओपन करने का फैसला लिया था।

ये भी पढ़ेंः Elon Musk की कंपनी Neuralink ने इंसानी दिमाग में लगाई चिप, Telepathy से होंगे गैजेट कंट्रोल

2 फरवरी से बिक्री के लिए स्टोर्स पर होगा उपलब्ध

Apple Vision Pro तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ यूएस में 2 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसके 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,499 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) से शुरू होती है। 512GB की कीमत 3,699 डॉलर (करीब 3.07 लाख रुपये) और 1TB स्टोरेज वाली डिवाइस की कीमत 3,899 यूएस डॉलर (करीब 3.24 लाख रुपये) है।

Frequently Asked Questions

Apple Vision Pro को कितने लोगों ने खरीदा?

Vision Pro के प्री-ऑर्डर लाइव होने के बाद जोर-शोर से इसकी बुकिंग चालू हो गई। MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, 10 दिन में 2 लाख लोगों ने हेडसेट को खरीदा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि सबसे पहले इसकी प्री-बुकिंग सिर्फ अमेरिका में ही शुरू हुई थी।

Apple Vision Pro के कितने वैरिएंट लॉन्च हुए हैं?

Vision Pro के तीन वैरिएंट यूएस के बाजार में उतारे गए हैं, जो 256GB, 512GB और 1TB हैं।

Leave a Comment