Apple Watch ने फ्लाइट में बचाई बुजुर्ग की जान

Apple Watch Saved Life: लोगों के स्वास्थ्य के लिए भरोसेमंद गैजेट के रूप में एप्पल वॉच (Apple Watch) अपनी पहचान बनाती जा रही है। इसकी नजीर हाल ही में देखने को मिली, जब फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई। उस वक्त एप्पल वॉच किसी हीरो के रूप में उभरकर आई। दरअसल, वृद्धा को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उपकरण ना होने की वजह से एप्पल वॉच के ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर फीचर का उपयोग करके मरीज की निगरानी की और वृद्धा को सही ट्रीटमेंट देते हुए उसकी जान बचाई।

ये पढ़ेंः ReMarkable 2 Launch India: कॉपी पर लिखने जैसा मजा मिलेगा टैबलेट पर, Amazon पर प्री-बुकिंग चालू

सांस लेने में वृद्धा को हुई दिक्कत तो आई काम

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, 9 जनवरी को यूनाइटेड किंगडम से इटली की फ्लाइट में 70 वर्षीय ब्रिटिश वृद्धा को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट क्रू ने पैसेंजर्स से मदद मांगी, जिसके बाद फ्लाइट में मौजूद राशिद रियाज़ नाम के एक डॉक्टर उपचार के लिए आगे आए, जो नेशनल हेल्थ सर्विस के चिकित्सक थे।

Apple Watch
Image: apple.com

डॉक्टर राशिद ने BBC को बताया कि शुरुआती जांच के बाद वह मरीज के ऑक्सीजन सेचुरेशन की जांच करना चाहते थे, लेकिन फ्लाइट में इक्विपमेंट्स ना होने की वजह से वह ऐसा करने में सक्षम नहीं थे। उसी वक्त उन्हें Apple Watch का खयाल आया और उन्होंने क्रू से इसकी मांग की। डॉक्टर राशिद रियाज़ ने बताया कि Apple Watch की मदद से उन्हें यह समझ में आया कि मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम थी।

उन्होंने फिर ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर फीचर का उपयोग किया। इससे उन्हें उपचार के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने की जरूरत पता चली। पूरे सफर के दौरान डॉक्टर Apple Watch की मदद से मरीज के ऑक्सीजन सेचुरेशन की निगरानी करते रहे। इसके बाद महिला ठीक हो गई और उन्हें फ्लाइट के लैंड करने के बाद मेडिकल स्टाफ को संपूर्ण निगरानी के लिए सौंप दिया गया।

गैजेट के जरिए खुद को बेहतर कर सकते

Apple Watch
Image: apple.com

डॉ. रियाज ने कहा कि फ्लाइट के दौरान मैंने गैजेट के उपयोग करने के तरीके पर अपनी खुद की सीख का बहुत इस्तेमाल किया। यह एक सबक है कि कैसे हम इस तरह की आपात स्थिति में एक बुनियादी गैजेट के माध्यम से खुद को बेहतर कर सकते हैं। वैसे भी, ये गैजेट आसानी से हर जगह उपलब्ध हैं।

हालांकि, इस गंभीर स्थिति में Apple Watch की प्रभावशीलता के बावजूद यह ध्यान दिया जाना महत्वपूर्ण है कि Apple का ब्लड ऑक्सीजन ऐप आधिकारिक तौर पर चिकित्सा उपयोग के लिए नहीं है। यह कंपनी की वेबसाइट पर साफतौर पर बताया गया है। खास बात है कि मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी Masimo से पेटेंट विवाद के कारण कंपनी ने Series 9 and Ultra 2 Apple Watch से इस ऐप को हटा दिया है।

ये पढ़ेंः Galaxy AI के कई फीचर्स पुरानी Samsung डिवाइसों में भी मिलेंगे, जून तक आ सकता अपडेट

Apple Watch
Image: apple.com

Apple Watch के लिए टिम कुक को लिखा ईमेल

इसी तरह पहाड़ों की ऊंचाई पर एक पिता ने Apple Watch के ब्लड ऑक्सीजन सेंसर की मदद से अपने बेटे की जान बचाई, जो Acute Altitude Sickness से पीड़ित हो गया था। हालांकि, पिता तब तक Apple Watch से उसकी निगरानी करते रहे, जब तक मेडिकल सुविधा वहां पहुंच नहीं गई।

AppleInsider की रिपोर्ट के अनुसार, यह बात तब सामने आई, जब लड़के के पिता जोसेफ ने Apple CEO टिम कुक (Tim Cook) से संपर्क किया। जोसेफ ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर Apple Watch की मदद से उन्होंने किस तरह अपने बेटे को सही सलामत रखा। रिपोर्ट के अनुसार, टिम कुक ने उन्हें एक ई-मेल भेजा और कहा कि यह आपके लिए एक कठिन वक्त था। मुझे भरोसा है कि अब आपका बेटा ठीक होगा। अपनी कहानी हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद।

Frequently Asked Questions

Apple Watch से किस देश की महिला की जान बचाई गई?

9 जनवरी को यूके से इटली की फ्लाइट के दौरान 70 वर्षीय ब्रिटिश वृद्धा को सांस की समस्या हुई थी, जिसके बाद राशिद रियाज़ नाम के एक डॉक्टर उपचार के लिए आगे आए, जो नेशनल हेल्थ सर्विस के चिकित्सक थे। उन्होंने Apple Watch के ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर फीचर का उपयोग करके उनकी निगरानी की थी।

Apple Watch की तारीफ में टिम कुक को क्यों ईमेल किया गया?

Apple Watch के ब्लड ऑक्सीजन सेंसर की मदद से एक पिता जोसेफ ने अपने बेटे की जान बचाई थी। इसके लिए उन्होंने Apple Watch की प्रशंसा में टिम कुक को ईमेल किया था।

Leave a Comment