BMW की कारें जल्द बोलेंगी और अपने आप पार्क भी होंगी, CES 2024 में की गईं शोकेस

दुनियाभर में अपनी लग्जरी कारों के लिए पहचानी जाने वाली जर्मनी की कार निर्माता कंपनी BMW कुछ ऐसे इनोवेशन लेकर आने वाली है, जो कार जगत में नई क्रांति ला सकती है। लॉस वेगास में चल रहे CES 2024 के दौरान कंपनी ने अपनी आने वाली कारों के मॉडल पेश किए, जो हर किसी को आकर्षित करने वाली हैं। इसमें जेनरेटिव AI Assistant से लैस बोलने वाली कार, रिमोट कंट्रोल पार्किंग सिस्टम (Remote Control Parking System) और कार के अंदर वीडियो गेम (Video Game) खेलने जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो भविष्य में लोगों को मिलने वाली हैं।

ये भी पढ़ेंः Ather 450 Apex Launch and Price: डिजाइन देखकर पुराना मॉडल ना समझें, एडवांस फीचर्स कूट-कूट के भरे हैं

BMW का रिमोट कंट्रोल पार्किंग सिस्टम

मान लीजिए आपको फ्लाइट पकड़नी है और आप लेट हो रहे हैं। चेक इन क्लोज होने वाला है और आप अब तक अपनी कार पार्क नहीं कर पाए हैं। ऐसे में हड़बड़ाने की बात नहीं है। कार को एयरपोर्ट पर जहां चाहें वहां छोड़ दें और रिमोट पार्किंग बटन को ऑन करके चेक इन करने चले जाएं। ऐसे में हजारों मील दूर बैठा ऑपरेटर आपकी कार का कंट्रोल संभाल लेगा। वह कार के कैमरों की मदद से गाड़ी को पार्किंग के लिए लेकर जाएगा।

ऑपरेटर यह बिल्कुल वैसे ही करता है, जैसे आप अपने गेमिंग कंसोल में स्टीयरिंग व्हील और पैडल की मदद से कार चलाते हैं। वह आपकी गाड़ी को सही-सलामत पार्किंग में पार्क कर देगा और आपको मेसेज के जरिए जानकारी दे देगा। इसके बाद जब आप बाहर से लौटकर आएं तो अपने फोन पर ऐप खोलकर कार को जिस जगह आप खड़े हैं, वहां आने के लिए कॉल करें। फिर से कोई दूसरा ऑपरेटर आपकी गाड़ी का कंट्रोल संभालेगा और आप जहां हैं, वहां गाड़ी लाकर खड़ी कर देगा।

Reuters के हवाले से ABC-CBN ने बताया कि BMW अपनी फ्यूचरस्टिक कारों के लिए ऐसा ही भविष्य तैयार करने के लिए आगे बढ़ रहा है। इसके लिए उसने ऑटोमोटिव टेक फर्म Valeo के साथ पार्टनरशिप की है। इसे कंपनी ने ‘टेलीऑपरेटेड वेलेट पार्किंग’ का नाम दिया है। कंपनी का कहना है कि इस तकनीक के लिए ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम या टेली ऑपरेटेड वेलेट सिस्टम को बनाया जा सकता है।

BMW कार करेगी बात और निभाएगी आपका साथ

BMW ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में अपनी कार का नया वर्जन भी पेश किया, जिसमें वह बात करने और सवालों के जवाब देने में भी सक्षम है। इसके लिए Amazon के नए Alexa लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) का इस्तेमाल किया गया है। BMW ने प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि जेनरेटिव AI की सहायता से कार इंसानों की तरह बात कर सकती है। वह आपके द्वारा दिए गए निर्देशों और सवालों का जवाब भी दे सकती है। यही नहीं, आप AI से अपनी गाड़ी का कंट्रोल लेने के लिए कह सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Tata Punch EV Launch: मिडिल क्लास फैमिली के लिए किफायती और लंबी चलने वाली कार होगी बेहद खास

BMW कार के अंदर बैठकर खेलें Video Games

EV कारों को चार्ज करने में अक्सर ज्यादा समय लगता है। ऐसे में आप कार में बैठे-बैठे बोर हो सकते हैं। कई बार ये समय बिताना मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या का समाधान BMW ने निकाला है। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी लोगों को अपनी गाड़ियों को चार्ज करने के इंतजार के दौरान समय गुजारने में मदद करने के लिए कार के अंदर Video Gaming की शुरुआत कर रही है।

BMW कार की चार्जिंग के दौरान आप उसके अंदर सेंट्रल डैशबोर्ड की स्क्रीन पर Video Game खेल सकते हैं। इसे आप टच स्क्रीन से खेल सकते या Bluetooth की मदद से अपने गेमिंग कंट्रोलर्स को कनेक्ट करके आनंद उठा सकते हैं। कंपनी कहती है कि 2024 के दौरान BMW Operating System 9 के लिए कंट्रोलर लिंक-अप ओवर द एयर उपलब्ध कराया जाएगा।

Frequently Asked Question

BMW की भविष्य की गाड़ियों में क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं?

BMW की भविष्य की गाड़ियों में रिमोट कंट्रोल पार्किंग सिस्टम, वीडियो गेम खेलने की सुविधा और AI Assistant से लैस बोलने वाली कार का फीचर मिलने वाला है।

BMW की कारों में वीडियो गेम खेलने की सुविधा कब तक मिलेगी?

BMW की कारों में वीडियो गेम खेलने की सुविधा जल्द मिल सकती है। इसमें आप अपने कंट्रोलर भी ब्लूटुथ की मदद से पेयर्ड कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है। इसे सिर्फ डेमो के तौर पर CES 2024 में दिखाया गया है।

Leave a Comment