BYD eMAX 7 Launched in India: चीनी कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) बहुत तेजी से भारत में अपना विस्तार करती जा रही है। कंपनी ने मंगलवार 8 अक्टूबर 2024 को e6 MPV के सक्सेसर के रूप में BYD eMAX 7 भारत में लॉन्च कर दी। यह दो ट्रिम्स में पेश की गई है, जिसमें छह और सात सीटर के ऑप्शन हैं। इसकी कीमत 26.9 लाख रुपये से शुरू होती है और 29.9 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइज तक जाती है।
पुराने वर्जन की अपेक्षा स्टाइल और तकनीक के मामले में यह नई कार काफी अपग्रेडेड है। BYD eMAX 7 को चार रंगों कॉसमॉस ब्लैक, हार्बर ग्रे, क्वार्ट्ज ब्लू और क्रिस्टल व्हाइट के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसकी 51,000 की राशि के साथ बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। खास बात है कि 30 लाख रुपये और थ्री-रो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में इसका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है क्योंकि अभी तक इस तरह की कोई बैटरी कार इंडियन मार्केट में उतारी नहीं गई। आइए इसके इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर और तकनीक के साथ सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में सबकुछ जान लेते हैं।
ये भी पढ़ेंः भारत में PlayStation 5 डेडिकेटेड Pulse Explore Wireless Earbuds और Pulse Elite Wireless Headset लॉन्च
एक्सटीरियर डिजाइन
बाहर से BYD eMAX 7 काफी कुछ अपने पुराने मॉडल e6 MPV जैसी ही नजर आती है। हालांकि, eMAX 7 में शार्प लाइंस और ज्यादा रिफाइंड लुक दिया गया है। मोटे तौर पर देखा जाए तो इस तरह की गाड़ियां इनोवा जैसी ही लगती हैं। चीनी वाहन निर्माता कंपनी की नई कार को सामने से देखें तो विंग की तरह हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल डिजाइन नजर आएगा। एक्सटीरियर पर BYD की ड्रैगन फेस डिज़ाइन लैंग्वेज है, जो इसे बाकियों से अलग बनाती है।
कार के पिछले हिस्से में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स हैं। पिछले हिस्से में पतली चौड़ाई वाली क्रोम स्ट्रिप और स्लीकर बंपर हैं, जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं। BYD eMAX 7 की साइड प्रोफाइल में 10-स्पोक 17 इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे, जो डुअल टोन शेड के फिनिश के साथ आएंगे। खिड़कियों पर क्रोम गार्निश का टच दिया गया है, जो इसे अट्रैक्टिव बनाता है। इसकी लंबाई 4,710mm, चौड़ाई 1,810mm और ऊंचाई 1,690mm है।
इंटीरियर डिजाइन
BYD eMAX 7 के इंटीरियर को देखें तो यह डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम के साथ पेश की गई है। डैशबोर्ड ऑल-ब्लैक में फिनिश किया गया है। सीटें भूरे रंग के लेदर वाली अपहोल्स्ट्री से ढकी हुई हैं। ड्राइवर सीट 6 तरफ से इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल है, जबकि को-ड्राइवर सीट 4 तरफ से इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल है।
डोर पैड में सॉफ्ट-टच लेदर पैडिंग है। दरवाजों में एम्बिएंट लाइटिंग है। स्टीयरिंग व्हील पर क्रोम इंसर्ट है। AC वेंट्स और दरवाजों पर क्रोम एक्सेंट दिखाई देते हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
इंटीरियर टेक्निकली बहुत रिच है, जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 5 इंच का, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 12.8 इंच का और दो वायरलेस चार्जिंग पैड शामिल हैं। ड्राइवर सीट के पास एक नया गेयर लीवर दिया गया है। इलेक्ट्रिक टेलगेट और व्हीकल-2-लोड तकनीक के साथ आने वाली BYD eMAX 7 में सुरक्षा की दृष्टि से छह एयरबैग दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः itel Flip 1 बनेगा कीपैड फीचर फोन का बॉस, 2499 रुपये की कीमत पर लॉन्च
कार में एक एंटी-ब्रेक लॉकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ट्रैक्शन कंट्रोल (TC) दिया गया है। 360-डिग्री कैमरे से लैस कार में लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंट सिस्टम) मिलेगा, जिसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
बैटरी और रेंज
भारतीय बाजार में BYD eMax 7 को दो प्रीमियम और सुपीरियर वैरिएंट में उतारा गया है। प्रीमियम में 161 hp की मोटर के साथ 55.4 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि सुपीरियर वैरिएंट में 201 hp की मोटर के साथ 71.8 kWh की बड़ी बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये दोनों वैरिएंट क्रमशः 420km और 530km की रेंज देने में सक्षम हैं। दोनों ही 310 Nm का एक जैसा ही टॉर्क आउटपुट देते हैं।
सुपीरियर वैरिएंट 115kW तक के DC फास्ट चार्जिंग तो प्रीमियम वैरिएंट 89 kW तक के DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोनों वैरिएंट को 7 kW तक की AC चार्जिंग का भी सपोर्ट प्राप्त है। 0-100 किमी की रफ्तार प्रीमियम ट्रिम महज 10.1 सेकेंड तो सुपीरियर ट्रिम 8.6 सेकेंड में हासिल कर लेती है।
ये भी पढ़ेंः डरावनी दुनिया में ले जाने के लिए Silent Hill 2 Remake रिलीज, मजबूत दिल वाले ही खेलें
BYD eMax 7 कीमत
BYD ने अपनी नई कार के दो ट्रिम्स उतारे हैं, जिनके 6 व 7 सीट वाले दो मॉडल हैं। ऐसे में हरेक ट्रिम के साथ मॉडल के भी दाम अलग-अलग हैं। प्रीमियम ट्रिम के 6 सीटर मॉडल की कीमत 26.9 लाख तो 7 सीटर मॉडल की कीमत 27.5 लाख रुपये है। इसी तरह, सुपीरियर ट्रिम के 6 सीटर मॉडल की कीमत 29.3 लाख तो 7 सीटर मॉडल की कीमत 29.9 लाख रुपये है। सुपीरियर और प्रीमियम के दामों में अंतर सिर्फ सीट का है।
Frequently Asked Questions
BYD eMax 7 की डिलिवरी कब से शुरू होगी?
BYD eMax 7 की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। हालांकि, 8 अक्टूबर 2024 से इसकी बुकिंग 51,000 रुपये से शुरू कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि शुरुआती 1000 ग्राहकों को बुकिंग एमाउंट तक की छूट मिलेगी।
मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।