BYD SEAL EV Will Perfect From Safety And Long Rang: भारत में चीनी कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट की अपनी नई कार 5 मार्च को लॉन्च करेगी, जिसका नाम बीवाईडी सील (BYD SEAL) है। BYD India ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे 30 अप्रैल तक बुक करा सकते हैं। इसकी डिलीवरी 30 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। यह सिंगल चार्ज पर 570km की रेंज देती है। हालांकि, कुछ लीक्स में 700Km तक रेंज देने की बात भी कही जा रही है। 5.9 सेकेंड में ही यह 0 से 100 km/hour की स्पीड पकड़ लेती है। आइए इसकी खूबियों से लेकर संभावित कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं।
ये भी पढ़ेंः Renault R5 EV आई सामने, एक चार्ज पर चलेगी 400km, कीमत हो सकती ₹22.5 लाख से शुरू
UEFA मैच के साथ आने-जाने के फ्लाइट टिकट जीतने का मौका
BYD ATTO 3 और E6 जैसी दमदार Four Wheeler लॉन्च करके कंपनी पहले ही भारत में अपनी धाक जमा चुकी है। ऐसे में अब वह अपने ग्लोबली फेमस मॉडल को यहां लॉन्च करने वाली है। खूबसूरत हाई एंड एसयूवी की बुकिंग 30 अप्रैल से पहले कराने पर ग्राहक UEFA यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 को देखने का मौका पा सकते हैं। दरअसल, BYD, चैंपियनशिप का ऑफिशल पार्टनर और ई-मोबिलिटी पार्टनर है। कंपनी का कहना है निर्धारित तिथि से पहले कार बुक कराने वाले ग्राहकों में से कुछ को UEFA मैच के टिकट के साथ राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे।

50 लाख रुपये के करीब हो सकती कीमत
BYD SEAL को CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) रूट के माध्यम से खरीदा जाएगा। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज) के आसपास हो सकती है। CarDekho की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ तीन ट्रिम्स में पेश की जा सकती है, जो डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस ट्रिम्स में सिंगल और डुअल मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ आ सकती है।
बेस ट्रिम सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने वाली 61.4 kWh बैटरी के साथ लॉन्च कर सकते हैं। यह 201 BHP और 310 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। ऐसे में इसकी रेंज 460km के आसपास होने की उम्मीद है। वहीं, 82.5 kWh बैटरी पैक के साथ प्रीमियम रेंज आ सकती है, जिसमें सिंगल मोटर वैरिएंट 309BHP और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 570km हो सकती है। 82.5 kWh बैटरी पैक के साथ डायनामिक रेंज भी आ सकती है। इसमें डुअल मोटर वैरिएंट 560 BHP और 3670 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। हालांकि, इसकी रेंज 520km मिलने की संभावना है।

EV हो सकती 37 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज
चीनी कार निर्माता कंपनी के नए मॉडल की बैटरी को 150kW तक की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है, जो 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 37 मिनट का समय लगा सकती है। फिर भी 11kW के AC चार्जर की मदद से इसे 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में करीब 8.6 घंटे लग सकते हैं।
400 लीटर का मिलेगा बड़ा बूट स्पेस
इसका डिजाइन Ocean X कॉन्सेप्ट कार से प्रेरित है। प्रीमियम सेडान की लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1875mm, ऊंचाई 1460mm और व्हीलबेस 2920mm के हैं। इसमें 400 लीटर का काफी बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कंपनी बाहर से इसके पार्ट मंगवाकर चेन्नै में इसे तैयार करेगी। BYD SEAL में फ्लश-फिटिंग विंडो हैंडल, चार बूमरैंग-शेप की LED डे-टाइम रनिंग लाइट, स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन और रियर पर पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार जैसी डिटेल्स होंगी।

सुरक्षा की दृष्टि से है बेहद मजबूत
Times Of India की रिपोर्ट के अनुसार, इसे बड़ों से लेकर बच्चों तक की सेफ्टी के लिए 5 में से 5 रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 89 तो चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटक्शन में इसे 87 फीसदी अंक मिले हैं। खराब रोड पर चलाए जाने के लिहाज से कार को 82 प्रतिशत तक सुरक्षित माना गया है। अगर इसके ओवरऑल क्रैश परफॉर्मेंस की बात करें तो Euro NCAP के अनुसार, फ्रंटल, लेटरल और रियर इम्पैक्ट टेस्ट में इसे अच्छी और पर्याप्त रेटिंग मिली है।

इस प्रीमियम EV के फीचर्स भी हैं धांसू
इंटीरियर पर नजर डालें तो वायरलेस Android Auto और Apple Car Play सपोर्ट के साथ 15.6 इंच की घूमने वाली टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेंट्रल एसी वेंट्स, 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले यूनिट, ऑडियो सिस्टम वॉल्यूम कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, हिटेड विंडस्क्रीन, 2 वायरलेस चार्जिंग पैड, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के अंतर्गत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग सहित ढेरों खूबियां मिलेंगी। इसमें आठ एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और ADAS शामिल हैं।
Frequently Asked Questions
BYD SEAL भारत में कब लॉन्च होगी?
चीनी कार निर्माता कंपनी की इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट का मॉडल BYD SEAL भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। यह सिंगल चार्ज पर 570 की रेंज प्रदान कर सकती है।

मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।