Galaxy Buds 2, Galaxy Buds 2 Pro, Galaxy Buds FE में AI फीचर्स

Galaxy Buds 2, Galaxy Buds 2 Pro, Galaxy Buds FE Supported AI Features: 17 जनवरी 2024 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) में सैमसंग (Samsung) ने अपने सबसे दमदार गैलेक्सी एस24 (Galaxy S24) सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। इसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा क्योंकि यह एआई (AI) सपोर्टेड हैं, जो यूजर को कई तरह की सहूलियतें दे रहे हैं।

इस सीरीज में तीन मॉडल आते हैं, जो Galaxy S24, गैलेक्स एस24 प्लस (Galaxy S24 Plus) और गैलेक्स एस24 अल्ट्रा (Galaxy S24 Ultra) हैं। अब दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी ने जानकारी दी है कि गैलेक्सी बड्स 2 प्रो (Galaxy Buds 2 Pro), गैलेक्सी बड्स 2 (Galaxy Buds 2) और गैलेक्सी बड्स एफई (Galaxy Buds FE) भी कुछ Galaxy AI फीचर्स से लैस होंगे। इसके लिए भारत में Over-The-Air (OTA) अपडेट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Pixel Fold 2 में Google इस्तेमाल कर सकता है Tensor G4 SoC

Galaxy AI फीचर्स के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं

ये कोशिशें देखकर अंदाजा होता है कि कंपनी अपने AI फीचर्स को बस स्मार्टफोन तक ही सीमित नहीं रखना चाहती है। Gsmarena की रिपोर्ट के अनुसार, नए अपडेट की सबसे अच्छी बात यह होगी कि Galaxy AI फीचर्स के काम करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं होगी। हमने जैसा ऊपर भी बताया है कि इन प्रीमियम TWS में स्मार्टफोन की तरह सभी Galaxy AI फीचर्स उपलब्ध नहीं होंगे।

Samsung Galaxy S24 Series
Image: X@_Ameer_010

लाइव ट्रांसलेट और AI बेस्ड इंटरप्रिटेशन फीचर मिलेगा

Samsung के इन इयर बड्स से लाइव ट्रांसलेट और AI बेस्ड इंटरप्रिटेशन फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। ये दोनों फीचर Galaxy S24 सीरीज में मौजूद हैं। आप जब Galaxy AI कॉम्पैटिबल टीडब्ल्यूएस (TWS) को कंपनी के नए स्मार्टफोन के साथ पेयर करेंगे तो बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के दोनों सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे। ऐसे में यूजर इयरफोन से बात करने के दौरान अपने स्मार्टफोन पर होने वाली बातचीत का रियल टाइम ट्रांसलेशन देख पाएंगे।

इसके अतिरिक्त, Galaxy Buds के इस्तेमाल के दौरान AI-पावर्ड इंटरप्रिटिशन की मदद से दो अलग-अलग भाषाओं वाले लोगों के बीच होने वाली बातचीत को लाइव ट्रांसलेट करके बताया जा सकेगा। इससे दोनों लोगों को एक-दूसरे की भाषा को समझने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। कंपनी ने एक प्रेसनोट में कहा कि यूजर सीधे बड्स के माइक से बात कर सकते हैं और उनको ट्रांसलेटेड आवाज Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन के जरिए मिलती रहेगी। अगर दोनों यूजर के पास नई सीरीज के स्मार्टफोन और बड्स हैं तो दोनों के बीच स्वाभाविक बातचीत हो सकेगी।

ये भी पढ़ेंः Redmi Buds 5 Launched: लगाते ही बाहर का शोर हो जाएगा गुम

Galaxy Buds 2 Pro TWS Support AI Features
Image Credit: Samsung

Galaxy Buds 2, Galaxy Buds 2 Pro, Galaxy Buds FE पर कैशबैक

यही नहीं, कंपनी ने Samsung के Galaxy Buds पर कैशबैक और अपग्रेड ऑफर भी चलाने की घोषणा की है। बताया गया है कि Samsung Galaxy Buds 2 Pro में 6000 रुपये, Galaxy Buds 2 में 5000 रुपये और Galaxy Buds FE में 3000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके बाद तीनों TWS को क्रमशः 17,999 रुपये, 11,999 रुपये और 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

बता दें कि Galaxy Buds 2 Pro को 2022 में, Buds 2 को 2021 में और Buds FE को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। बड्स 2 प्रो में डायरेक्ट मल्टी-चैनल के साथ 360-डिग्री ऑडियो सपोर्ट है। यह Android आधारित One UI 4.0 या इससे हायर वर्जन पर चलने वाली वाली गैलेक्सी डिवाइस के साथ 24bit Hi-Fi ऑडियो को सपोर्ट करता है। इयरफोन में जहां 61mAh की बैटरी मिलती है, जबकि चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी होती है। IPX7 रेटिंग वाले बड्स वॉटर रजिस्टेंस हैं, लेकिन केस नहीं।

Frequently Asked Question

Samsung ने अपने कौन से TWS में Galaxy AI फीचर्स दिए हैं?

Samsung ने Galaxy Buds 2, Galaxy Buds 2 Pro, Galaxy Buds FE में कुछ Galaxy AI फीचर्स दिए हैं, जिसके लिए अपडेट जारी कर दिया गया है। यूजर अब Galaxy S4 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ इन्हें पेयर करके लाइव ट्रांसलेट और AI बेस्ड इंटरप्रिटेशन फीचर पा सकते हैं।

Leave a Comment