Samsung Galaxy Tab S10 Series Launched in India: दक्षिण कोरियाई कंपनी ने समझ लिया है कि वह नई तकनीक से हर हाल में अपनी डिवाइसों को जोड़कर ग्राहकों के दिलों में उतर सकती है। इसी वजह से Samsung Galaxy S24 Series के Galaxy AI फीचर्स को वह धीरे-धीरे अपनी हरेक नई डिवाइस में शामिल करती जा रही है। Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन के बाद Samsung Galaxy Tab S10 Series में भी उसने धांसू Galaxy AI फीचर्स दिए हैं, जो यूजर के काम को और भी आसान बना देंगे। नई टैबलेट सीरीज में Samsung Galaxy Tab S10 Plus और Samsung Galaxy Tab S10 Ultra शामिल हैं।
फ्लैगशिप सेगमेंट में आने वाले दोनों टैबलेट के लिए यूजर को जेब एक लाख तक ढीली करनी पड़ेगी, लेकिन जो फीचर्स आपको इनमें मिलेंगे, वो काफी हद तक जस्टिफाई भी करेंगे। इनमें Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, एल्युमिनियम बॉडी, शक्तिशाली MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट और लगभग लैपटॉप के बराबर वाली 12.4 व 14.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इस बार इन टैबलेट्स में AI फीचर्स के साथ S Pen यूजर को कई सारे कमाल करने का मौका भी देगा।
ये भी पढ़ेंः अब सस्ते Samsung Galaxy S24 FE में मिलेंगे Galaxy AI के सारे धांसू फीचर्स, 7 साल का OS और सिक्योरिटी अपग्रेड भी
दोनों टैबलेट्स की समानताएं
Livemint की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Tab S10 Plus और Samsung Galaxy Tab S10 Ultra को MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर से लैस किया गया है। Samsung Galaxy Tab S10 Series की दोनों ही डिवाइस का रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले एक्सपीरियंस बढ़ाने वाली एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी एक जैसी ही है। इनमें क्वॉड-स्पीकर सिस्टम और IP68 सर्टिफिकेशन मिल रहा है। दोनों को ही ड्यूरेबल आर्मर एल्युमिनियम बॉडी से बनाया गया है, ताकि इनकी मजबूती लंबे समय तक बरकरार रहे। दोनों ही फिजिलकल और ई-सिम दोनों को सपोर्ट करते हैं और इनमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है।
AI फीचर्स भी लगभग एक जैसे ही
Samsung Galaxy Tab S10 Series की सबसे खास विशेषताओं में Galaxy AI फीचर्स हैं। कहा जा सकता है कि ये पहले टैबलेट्स हैं, जिन्हें आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि AI के बढ़ते दायरे की वजह से ही इनमें Galaxy AI फीचर्स को जोड़ा गया है, ताकि ये वक्त से पीछे ना रहें। दोनों में ही सर्किल टू सर्च, स्केच असिस्ट, नोट असिस्ट और PDF ओवरले जैसे इनोवेटिव AI टूल दिए गए हैं। इसके अलावा, मेन्यू में नेविगेट किए बिना S-पेन के एयर कमांड की मदद से AI फीचर्स तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि Galaxy Tab S9 Series की तुलना में इनमें CPU 18 प्रतिशत, GPU 28 प्रतिशत तेज और NPU 14 प्रतिशत ज्यादा परफॉर्मेंस देता है। दोनों टैबलेट्स में माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को 1.5GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Sony Bravia Theatre U neckband लगाने के बाद घंटों सुनो म्यूजिक या देखो वीडियो, नहीं होगा सिरदर्द, इतनी है कीमत
Samsung Galaxy Tab S10 Plus स्पेसिफिकेशन
यूजर को Galaxy Tab S10 Plus में 12.4 इंच की 2800×1752 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। डिवाइस में एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग मिलेगी, जो Samsung Galaxy S24 Ultra की तरह ही है।
यह Wi-Fi और 5G वर्जन में अवेलबल है। हालांकि, दोनों के वजन में थोड़ा-बहुत अंतर है, जो क्रमशः करीब 571 ग्राम व 576 ग्राम है। टैबलेट का डायमेंशन 185.4×285.4×5.6mm है।
Samsung Galaxy Tab S10 Plus में 10,090mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। टैबलेट 12+128GB और 12GB+512GB के स्टोरेज वैरिएंट के साथ प्री-बुक किया जा सकता है। इसको फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट से लैस किया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों को देखें तो इसमें 5G, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 मिलेगा।
टैबलेट के रियर में डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर पंच होल कटआउट डिस्प्ले में सेल्फी शूटर दिया गया है। रियर पर 13MP का प्राइमरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का अल्ट्रा वाइड शूटर मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Infinix ZERO 40 भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च, Galaxy AI और Siri जैसे कमाल के फीचर्स देने की कोशिश
Galaxy Tab S10 Ultra स्पेसिफिकेशन
इस हाईएंड डिवाइस में 14.6 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 2960×1848 पिक्सल होगा। यह भी Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें भी यूजर को Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की तरह ही एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग मिलेगी।
Galaxy Tab S10 Ultra भी Samsung Galaxy Tab S10 Plus की तरह Wi-Fi और 5G वर्जन में अवेलबल है। इनके भी वजन में थोड़ा बहुत अंतर है, जो क्रमशः 718 ग्राम और 723 ग्राम है। इसका डायमेंशन 208.6×326.4×5.4mm है।
नई टैब सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में Galaxy Tab S10 Ultra में 11,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। टॉप वैरिएंट होने की वजह से रैम भी इसकी ज्यादा रखी गई है। यह 16GB RAM और 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है।
इसको भी फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट से लैस किया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प के लिहाज से डिवाइस में 5G, Wi-Fi 7E, और Bluetooth 5.3 मिलेगा।
टैबलेट के रियर में डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर भी डुअल सेल्फी शूटर दिया गया है। रियर पर 13MP का प्राइमरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। फ्रंट पर सेल्फी के लिए 12MP+12MP के कैमरे मिलेंगे।
Samsung Galaxy Tab S10 Series की कीमत
Samsung Galaxy Tab S10 Plus का Wi-Fi वैरिएंट 90,999 रुपये, जबकि 5G सिम सपोर्टेड वैरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये से शुरू होती है। Samsung Galaxy Tab S10 Ultra के बेस Wi-Fi मॉडल की कीमत 1,08,999 रुपये और 5G सिम सपोर्टेड वैरिएंट की कीमत ₹1,22,999 से शुरू होती है। टैबलेट को प्री-ऑर्डर करने पर 3,499 रुपये का एक कॉम्प्लीमेंट्री 45W ट्रैवल एडॉप्टर मिलेगा। Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज़ मूनस्टोन ग्रे और प्लैटिनम सिल्वर कलर ऑप्शन में अवेलबल है।
Frequently Asked Questions
Galaxy Tab S10 Plus और Galaxy Tab S10 Ultra दोनों में ही S Pen मिलेगा?
हां, Galaxy Tab S10 Plus और Galaxy Tab S10 Ultra दोनों में ही S Pen मिलेगा।

मुझे खबरों की दुनिया पसंद है और मैं कई साल से मीडिया जगत से जुड़ी हुई हूं। मैंने स्वराज्य में हिंदी कॉन्टेेंट राइटर के तौर पर कई साल काम किया है। इसके अतिरिक्त और भी कई बड़ी वेबसाइट्स से जुड़ी रही हूं। मुझे स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और वीडियो गेम्स में इंट्रेस्ट है।