Pixel Fold 2 में Google इस्तेमाल कर सकता है Tensor G4 SoC

2023 में फोल्डेबल फोन का बोलबाला रहा था क्योंकि उस दौरान कई ब्रैंड्स ने अपनी फोल्ड होने वाली डिवाइस पेश की थीं। खास बात यह रही कि लोगों ने भी इन्हें खूब पसंद किया। अब 2024 में गूगल (Google) ने फिर से फोल्डेबल डिवाइस की दुनिया में आने का मन बना लिया है। इसके लिए वह पिक्सल फोल्ड (Pixel Fold 2) का सहारा लेना चाहता है। भले ही लंबे वक्त से इस डिवाइस की कोई चर्चा ना हुई हो, लेकिन इसके आने का वक्त करीब नजर आता है। कहा जा रहा है कि फोन में टेंसर जी3 (Tensor G3) की बजाए सीधे टेंसर जी3 (Tensor G4) चिपसेट इस्तेमाल की जाएगी, जो इसे और भी ताकतवर बना देगी।

ये भी पढ़ें: Vivo V30 भारत सहित 30 देशों में होगा रिलीज, जानें कीमत

Tensor G4 का कोडनेम zumapro

Android Authority को एक गुमनाम सूत्र ने बताया कि गूगल पिछले कुछ समय से Pixel Fold 2 के टेस्ट कर रहा है। इस फोन के पहले मॉडल Pixel Fold में कंपनी ने Tensor G3 SoC का प्रयोग किया था, जिसका कोडनेम “zuma” था, लेकिन अब जो प्रोटोटाइप तैयार किया जा रहा है, उसमें Tensor G4 चिपसेट को लगाने की बात कही जा रही है क्योंकि इसका कोडनेम zumapro है।

Tentative Google Pixel Fold 2
Image Credit: X@dalevon_digital

Pixel Fold 2 में भी हो सकता Pixel Fold की तरह

रिपोर्ट अनुमान जता रही है कि रिकॉर्ड के मुताबिक, Pixel Tablet में Google के फर्स्ट जनरेशन की Tensor चिपसेट लगाई जानी थी, लेकिन जब डिवाइस की शिपिंग हुई तो उसमें कंपनी की सेकेंड जनरेशन का Tensor G2 प्रोसेसर लगा दिया गया था। इस परिवर्तन को दर्शाने के लिए डिवाइस को बनाने के दौरान उसका कोडनेम भी बदल दिया गया था। यह कोडनेम tangor से tangorpro हो गया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि Pixel Fold 2 के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। बता दें कि वर्तमान में इसका कोडनेम comet है।

शुरुआती इंजीनियरिंग वैलिडेशन टेस्ट से गुजर रहा

सूत्रों की मानें तो यह पता चला है कि Pixel Fold 2 अभी शुरुआती इंजीनियरिंग वैलिडेशन टेस्ट (EVT) से गुजर रहा है। इससे पता चलता है कि बड़े पैमाने पर मास प्रोडक्शन करने की प्रक्रिया से अभी यह दूर है। ऐसे में इसे मई 2024 में लॉन्च होने से पहले DVT >> PVT >> MP चरणों से गुजरना होगा।

Tentative Google Pixel Fold 2 Colour
Image Credit: X@BennettBuhner

नई चिपसेट की 50-50 उम्मीद

पिक्सल फोल्ड 2 में Tensor G4 के इस्तेमाल की जितनी संभावना बन रही, उतनी ही इसे इस्तेमाल ना करने की भी है। दरअसल, मई 2023 के Google I/O में Pixel Fold की लॉन्चिंग की गई थी। ऐसे में इसके सक्सेसर का भी लॉन्च इसी तरह होना चाहिए। दूसरी तरफ देखें तो गूगल अपने नए प्रोसेसर को हार्डवेयर इवेंट के दौरान लॉन्च करता है। अब अगर कंपनी इस साल के I/O में नई फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने का मन बना चुकी है तो संभावना कम है कि इसमें नई जनरेशन की चिपसेट इस्तेमाल होगी। अगर 2024 के I/O में यह लॉन्च नहीं होती है तो शत-प्रतिशत चांस Tensor G4 के उपयोग के बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Redmi Buds 5 Launch 12 February: 3 से 4 हजार हो सकती है कीमत

RAM, स्टोरेज बढ़ेगी, होगा AI फीचर्स से लैस

2023 में आए गूगल पिक्सल फोल्ड को देखें तो उसे 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया था। सूत्रों की मानें तो कंपनी Pixel Fold 2 में 16GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 दे सकती है। UFS 4.0 से फाइलों को मेमोरी में लोड करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा और Apps व Game अधिक तेजी से काम करने लगेंगे। इसका अर्थ है कि स्टोरेज और रैम के मामले में भी यह बहुत आगे निकलने वाली है। इसके अतिरिक्त, फ्यूचर की Google डिवाइसों को AI फीचर्स से लैस किया जाएगा। इसमें Pixie नाम का AI असिस्टेंट शामिल है।

Frequently Asked Question

Pixel Fold 2 कब लॉन्च हो सकता है?

Pixel Fold 2 को मई 2024 के Google I/O में पेश किया जा सकता है क्योंकि इसी दौरान Pixel Fold भी लॉन्च किया गया था।

Pixel Fold 2 में कौन सा प्रोसेसर मिलेगा?

Pixel Fold 2 को अगर मई 2024 के Google I/O में पेश किया तो इसमें Tensor G3 चिपसेट के मिलने की संभावना अधिक है। अगर इसे मई में लॉन्च ना करके बाद में किया गया तो पूरी उम्मीद है कि Tensor G4 SoC मिल सकती है।

Leave a Comment