Surge S32 EV झट से बनेगी Three से Two Wheeler, संभावित कीमत भी जानें

Surge S32 EV: अगर कहा जाए कि Batman की कार (Bat Mobile) लॉन्च हो गई तो आपका क्या रिएक्शन होगा। लोग उसे खरीदने के लिए तुरंत तैयार हो जाएंगे। इसे भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने पेश किया है। जी हां, जिस तरह फिल्म Dark Knight में बैटमैन की कार से बाइक निकलती है, लगभग उसी तरह की तीन पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) Hero MotoCorp की स्टार्टअप कंपनी Surge दुनिया के सामने लेकर आई है। इसका नाम Surge S32 रखा गया है। यह दोपहिया (Two Wheeler) और तीन पहिया वाहन (Three Wheeler) दोनों में आसानी से तब्दील हो जाती है, जिससे व्यक्तिगत के साथ व्यावसायिक उद्देश्य भी पूरे किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Revolt RV400 BRZ Launched And Price: 125CC वाला मजा मिलेगा इसमें, एक चार्ज पर दौड़ेगी 150 किमी

3 मिनट में दो से तीन पहिया बनेगी Surge S32

E-Vehicleinfo की रिपोर्ट की मानें तो भारत में तेजी से Electric Vehicle (EV) का बाजार उभर रहा है। ऐसे में EV का कॉन्सेप्ट भी समय के साथ धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है। Two Wheeler से Three Wheeler में कनवर्ट होने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल Surge S32 को लेकर कंपनी का कहना है कि स्कूटर को तीन मिनट में Three Wheeler में तब्दील किया जा सकता है। इसको लेकर RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल X से शेयर किया है।

थ्री-व्हीलर में पैसेंजर केबिन, इंडिकेटर्स, विंडस्क्रीन, वाइपर भी

इस वीडियो को देखने के बाद दोपहिया से व्यक्तिगत के साथ व्यावसायिक कार्यों को करने वालों के चेहरे खिल गए होंगे। हालांकि, अभी इसका अनावरण किया गया है। वर्तमान में Surge S32 पर अब भी काम चल रहा है। ऐसे में यह जल्द बाजार में आने वाली नहीं है। अब अगर इसके डिजाइन पर गौर करें तो यह टिपिकल इलेक्ट्रिक कार्गो व्हीकल जैसा नजर आता है। Three Wheeler में फ्रंट पैसेंजर केबिन, विंडस्क्रीन, हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और विंडस्क्रीन वाइपर जैसी खूबियां दी गई हैं। इसमें साइड के दरवाजे जैसी कोई सुविधा नहीं है। हालांकि, भविष्य में जिप डोर फीचर ऐड किया जा सकता है।

टू-व्हीलर के लिए अलग से हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर और स्विच गियर

इलेक्ट्रिक Three Wheeler से Two Wheeler में इसे तब्दील करने के लिए बस एक बटन दबाना होता है, जिसके बाद फ्रंट वाइंडशील्ड सेक्शन लम्बवत (वर्टिकल) तरीके से ऊपर की तरफ उठ जाता है। इसके बाद आप उसके अंदर से अपना Two Wheeler बाहर निकाल सकते हैं। Three Wheeler के अतिरिक्त, Two Wheeler के भी अपने सेप्रेट LED हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर और स्विच गेयर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस तरह के फीचर्स इसमें दिए गए हैं, उससे इसकी कीमत तीन से चार लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है।

Surge S32 EV
Image Credit: X@harithamithra1

पावर और बैटरी को अलग-अलग बांटा गया

Surge S32 में Three और Two Wheeler कॉम्पोनेंट्स के बीच पावर और बैटरी रिसोर्सेज को अलग-अलग बांटा गया है। इसका Three Wheeler एक मजबूत 10 kW (13.4 bhp) इंजन से चलने में सक्षम है, जबकि Two Wheeler में 3 kW (4 bhp) का इंजन है। Three Wheeler Cargo में 11KWh की शक्तिशाली बैटरी मिलती है, जबकि स्कूटर को 3.5 KWh की बैटरी से लैस किया गया है। अगर Three Wheeler की स्पीड देखें तो यह 50km प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है, जबिक स्कूटर में 60km प्रति घंटा की स्पीड दी गई है।

दो तरह की चेसिस के साए आएगी Surge S32

Surge S32 में दो तरह की चेसिस हैं। एक स्कूटर के लिए तो दूसरी Three Wheeler के लिए। Three Wheeler में दोनों चेसिस एक-दूसरे के साथ मजबूती से अटैच हो जाती हैं। इसके लिए कंपनी ने इलेक्ट्रोमैकेनिकल लॉकिंग दी है। कंपनी का कहना है कि Three Wheeler की बैटरी का एक लाख किलोमीटर तक परीक्षण किया गया है। इस व्हीकल में Digital Instrument Cluster के साथ रिवर्स गियर भी मिलता है। कार्गो मोड में काफी स्पेस मिल जाता है, जिससे आप ढेर सारा सामान एक से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं। यह व्हीकल कार्गो मोड में 400 किलोग्राम तक का वजन वहन कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः BMW की कारें जल्द बोलेंगी और अपने आप पार्क भी होंगी, CES 2024 में की गईं शोकेस

Surge S32 की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Surge S32 SpecificationsThree WheelerTwo Wheeler
Top Speed50 km/h60 km/h
Load-Carrying Capacity500 kg
FeaturesDigital instrument cluster, LED headlights, Bluetooth connectivity, reverse gearSame Features
Utility FocusGoods Transport, Delivery ServicesCommuting
Battery11 KW (Cargo)3.5 KW (Electric Scooter)
Urban NavigationCongested AreasUrban Roads
VersatilityYesYes
EmpowermentBusinesses, Delivery DriversUrban Commuters
Category2 in 1 Convertible EV –
Price3 to 4 Lakh –

Frequently Asked Questions

Surge S32 किसकी और कौन सी कंपनी है?

Surge S32 को स्टार्टअप कंपनी Surge ने बनाया है, जो Hero MotoCorp की एक सब्सिडरी कंपनी है।

Surge S32 की Three और Three Wheeler में स्पीड क्या मिलेगी?

Surge S32 की Three Wheeler की स्पीड 50 किमी प्रति घंटा रहेगी, जबकि Two Wheeler की स्पीड 60 किमी प्रति घंटा रहेगा। दोनों की अलग-अलग बैटरी रखी गई हैं।

Leave a Comment