Horizon Forbidden West Complete Edition के PC System Requirements आए सामने, 21 मार्च को आएगा गेम

Horizon Forbidden West PC System Requirements: जैसा कि गेमर्स को अच्छी तरह से पता है कि होराइजन फॉरबिडन वेस्ट कम्प्लीट एडिशन (Horizon Forbidden West Complete Edition) 21 मार्च को पीसी (PC) के लिए रिलीज होगा। इस वीडियो गेम (Video Game) की रिलीज से पहले ही गेम डेवलपर निक्सक्स सॉफ्टवेयर (Nixxes Software) ने PC System Requirements की लंबी सूची साझा कर दी है। दरअसल, Nixxes Software को ही इस गेम को प्लेस्टेशन (PlayStation) से पीसी पर लाने का काम सौंपा गया है। डेवलपर ने डिटेल्ड कस्टमाइजेशन विकल्पों की जानकारी भी साझा की है, जिसे गेम लॉन्च पर अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे।

ये पढ़ेंः Video Games Release March 2024: पुराने दिन ताजा करेगा Contra तो WWE में लगाएंगे दांव-पेच

हर तरह के हार्डवेयर के लिए तैयार

Image Credit: Playstation Video Game
Image Credit: Playstation

PlayStation ने अपने ब्लॉग पर जानकारी दी कि Nixxes ने Horizon Forbidden West को पीसी के लिए इस तरह डेवलप किया है कि यह हर तरह के हार्डवेयर पर चल सके। इससे साफ है कि गेम लो से लेकर हायर ग्राफिक्स प्रीसेट पर आसानी से रन कर सकेगा। डेवलपर का कहना है कि वाइड रेंज ग्राफिकल कस्टमाइजेशन ऑप्शन गेम को पोर्टेबल गेमिंग डिवाइसों पर चलाने की भी स्वीकृति देगा। इसका मतलब निकलता है कि स्टीम डेक (Steam Deck), आसुस आरओजी एली (Asus ROG Ally) और लेनेवो लीजन गो (Lenovo Legion Go) रखने वालों को भी गेम खेलते वक्त किसी तरह की समस्या नहीं होगी।

PC में चाहिए कम से कम 16GB RAM चाहिए

Horizon Forbidden West Complete Edition Game
Image Credit: Playstation

हालांकि, सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि इस गेम को सभी तरह के ग्रैफिकल प्रजेंट्स में चलाने के लिए कम से कम 16GB RAM की जरूरत होगी। यही नहीं, 150GB की SSD स्टोरेज और Windows 10 64-बिट ऑपरेटिंग सिस्टम की भी जरूरत होगी। गेम खेलते वक्त अगर आप सेटिंग्स और विजुअल्स को अपनी पसंद के मुताबिक बदलना चाहते हैं तो गेमर को लॉन्चर और गेम मेन्यू में ढेर सारे ऑप्शन भी मिलेंगे। टेक्सचर, लेवल ऑफ डिटेल्स शैडो, वॉटर टेरेन सहति बहुत सी चीजों को इंडिविजुअल क्वालिटी सेटिंग के माध्यम से सेट कर सकते हैं। गेमर को अपने मन-मुताबिक रेडियल ब्लर, लेंस फ्लेयर, ब्लूम और विगनेट जैसे फुल स्क्रीन इफेक्ट्स को एडजस्ट करने के लिए टॉगल भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः PlayStation से जुड़े 900 कर्मचारियों की Sony करेगा छंटनी, लंदन स्टूडियो पर भी गिरेगी गाज

Horizon Forbidden West Minimum PC System Requirements

प्रोसेसरIntel Core i3-8100 or AMD Ryzen 3 1300X
मेमोरी16GB
ग्राफिक्सNVIDIA GeForce GTX 1650 4GB or AMD Radeon RX 5500XT 4GB
परफॉर्मेंस720p at 30 fps (Very Low)
ऑपरेटिंग सिस्टमWindows 10 64-bit (version 1909 or higher)
स्टोरेज150GB SSD space

Low System Requirements

प्रोसेसरIntel Core i5-8600 or AMD Ryzen 5 3600
मेमोरी16GB
ग्राफिक्सNVIDIA GeForce RTX 3060 or AMD Radeon RX 5700
परफॉर्मेंस1080p at 60 fps (Medium)
ऑपरेटिंग सिस्टमWindows 10 64-bit (version 1909 or higher)
स्टोरेज150GB SSD space

High System Requirements

प्रोसेसरIntel Core i7-9700 or AMD Ryzen 7 3700X
मेमोरी16GB
ग्राफिक्सNVIDIA GeForce RTX 3070 or AMD Radeon RX 6800
परफॉर्मेंस1440p at 60 fps / 4K at 30 fps (High)
ऑपरेटिंग सिस्टमWindows 10 64-bit (version 1909 or higher)
स्टोरेज150GB SSD space

Very High System Requirements

प्रोसेसरIntel Core i7-11700 or AMD Ryzen 7 5700X
मेमोरी16GB
ग्राफिक्सNVIDIA GeForce RTX 4080 or AMD Radeon RX 7900XT
परफॉर्मेंस4K at 60 fps (Very High)
ऑपरेटिंग सिस्टमWindows 10 64-bit (version 1909 or higher)
स्टोरेज150GB SSD space

Frequently Asked Questions

Horizon Forbidden West Complete Edition कब PC के लिए रिलीज होगा?

Horizon Forbidden West Complete Edition को PC के लिए 21 मार्च को रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसे खेलने के लिए कम से कम 16GB RAM की आवश्यकता होगी।

Leave a Comment