Infinix Smart 8 Pro Launch: 16GB तक एक्सपेंड होगी एंट्री लेवल फोन की RAM

Infinix Smart 8 Pro Launch: हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपनी नई डिवाइस Infinix Smart 8 Pro लॉन्च कर दी है। इसे Infinix Smart 8 के सक्सेसर के रूप में भी देख सकते हैं। MediaTek Helio G36 प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी के अलावा इसमें कई सारी खूबियां देखने को मिलेंगी। कंपनी का कहना है कि फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। विशेष बात यह है कि 4GB रैम 8GB तक और 8GB रैम 16GB तक एक्सपेंड हो जाएगी l कंपनी ने वेबसाइट पर अपने नए फोन का पेज ऐड कर दिया है। माना जा रहा है कि फोन की कीमत एंट्री लेवल स्मार्टफोन की तरह ही रखी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Stolen Device Protection Feature in Apple: चोरी होने पर भी कोई इस्तेमाल नहीं कर सकेगा आपका फोन, जल्दी करें अपडेट

डिस्प्ले और मैजिक रिंग

Infinix Smart 8 Pro
Image: infinixmobility

कंपनी की इस नई डिवाइस में 6.66-इंच HD+ (720×1612 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन मिलेगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। फ्रंट पर मैजिक रिंग सपोर्टेड फ्लूड पंच होल स्क्रीन होगी, जो आपको चार्जिंग से लेकर वॉयस कॉल के बारे में रियल टाइम इंफॉर्मेशन देगी। यह मैजिक रिंग यूजर को वक्त के साथ स्मार्ट एक्सपीरियंस की ओर ले जाएगी।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Infinix Smart 8 Pro
Image: infinixmobility

यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 4GB व 8GB LPDDR4x RAM और 128GB व 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर्ड किया गया होगा। फोन में स्टोरेज को microSD कार्ड स्लॉट की मदद से 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। Smart 8 Pro की खास बात यह है कि 4GB RAM 8GB तक और 8GB RAM 16GB तक एक्सपेंड हो सकती है। यानी फोन में आप जितने भी ऐप खोलें। फोन अनावश्यक रूप से हैंग नहीं होने वाला है।

बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम

Infinix Smart 8 Pro
Image: infinixmobility

इस नए मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W वायर्ड चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि बड़ी बैटरी की वजह से 39 घंटे की कॉलिंग, 50 घंटे तक म्यूजिक और 36 घंटे तक वीडियो देखे जा सकते हैं। भले ही इसमें पावर 5% जितनी कम हो, लेकिन यह पूरे दिन का अविश्वसनीय स्टैंडबाय टाइम या 2 घंटे तक की कॉलिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 (Go edition) पर चलेगा।

कैमरा और कलर ऑप्शन

Infinix Smart 8 Pro
Image: infinixmobility

स्मार्टफोन में रियर पर डबल कैमरा यूनिट मिलेगी, जिसमें Quad-LED ring flash लाइट के साथ अनस्पेसिफाइड AI लेंस और f/1.85 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेंसर दिया होगा। कंपनी ने अपने नए फोन को चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें टिम्बर ब्लैक, गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और रेनबो ब्लू आते हैं।

संभावित कीमत

Infinix Smart 8 Pro
Image: infinixmobility

इस फोन की कीमत और उपलब्धता का अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। भारत में Infinix Smart 8 को 4GB+64GB की स्पेसिफिकेशन के साथ उतारा गया था, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। हालांकि, यह फोन 5G सपोर्टेड भी नहीं है। ऐसे में हम मान सकते हैं कि बेस वैरिएंट की कीमत 100 डॉलर और हायर वैरिएंट की कीमत 120 डॉलर हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Samsung ग्लूकोज रीडर तकनीक बनाने में जुटा, Apple को पछाड़ने के लिए Galaxy Watch और Galaxy Ring में ला सकता फीचर

Infinix Smart 8 Pro Specifications

Screen size (inches)6.60
TouchscreenYes
Resolution1612×720 pixels
Refresh Rate90 Hz
Resolution StandardHD+
Dimensions (mm)163.60×75.60×8.50
Weight (g)189.00gm
Processorocta-core
Processor makeMediaTek Helio G36
RAM4GB/8GB
Internal storage64GB/128GB
Rear camera50-megapixel (f/1.85) + AI lens (f/2.2)
Front camera8-megapixel (f/2.0)
Operating systemAndroid 13 (Go edition)
SkinXOS
USB Type-CYes
Headphones3.5mm
Number of SIMs2
Fingerprint sensorYes
ColoursGalaxy White, Rainbow Blue, Shiny Gold, Timber Black
सारे स्पेसिफिकेशंस infinixmobility की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं।

Frequently Ask Questions

Infinix Smart 8 Pro में कौन सा प्रोसेसर मिलेगा?

Infinix द्वारा पेश किए गए नए Smart 8 Pro में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया जाएगा।

Infinix Smart 8 Pro की RAM और स्टोरेज कितनी होगी?

Infinix Smart 8 Pro दो वैरिएंट 4GB+1284GB और 8GB+256GB में पेश किया गया है। इसकी खास बात है कि 4GB रैम 8GB तक और 8GB रैम 16GB तक एक्सपेंड हो जाएगी l

Infinix Smart 8 Pro की कीमत कितनी होगी?

Infinix Smart 8 Pro की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह के स्पेसिफिकेशन इसमें दिए गए हैं, इससे इसके एंट्री लेवल फोन होने की ज्यादा संभावना है। ऐसे में इसकी कीमत 100 डॉलर से 120 डॉलर के मध्य होनी चाहिए।

Leave a Comment