Infinix ZERO 40 भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च, Galaxy AI और Siri जैसे कमाल के फीचर्स देने की कोशिश

Infinix ZERO 40 Launched in India: भारत में अपने एंट्री और बजट लेवल स्मार्टफोन्स के लिए पहचाना जाने वाला Infinix अब एक बाद एक करके धड़ाधड़ मिडरेंज फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च कर रहा है। कंपनी समझ गई है कि उनके पास हर रेंज के मोबाइल होने चाहिए। इसी को देखते हुए कंपनी ने नया मिडरेंज फ्लैगशिप फोन Infinix ZERO 40 5G बुधवार, 18 सितंबर 2024 को लॉन्च कर दिया।

हालांकि, Infinix ZERO 40 5G के फीचर्स देखें तो यह Infinix NOTE 40 Pro, Infinix NOTE 40, Infinix GT 20 PRO का मिला जुला मिश्रण है, जिसमें सबकी खासियतें ढूंढ-ढूंढकर डाली गई हैं। इसके इतर देखा जाए तो AI फीचर्स का झामा नया डाला गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से सवालों के जवाब और ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। कह सकते हैं कि कंपनी ने Samsung के Galaxy AI और Apple के Siri जैसी सुविधाएं देने की कोशिश की हैं। आइए जान लेते हैं इसके सारे फीचर्स।

ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Neo बना रहेगा 5 साल तक जवान, मजबूती में है सबका बाप, ₹22,999 में लॉन्च

कीमत और उपलब्धता

यह मिड रेंज फ्लैगशिप फोन तीन कलर वैरिएंट वायलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक में लॉन्च किया गया है। यह दो स्टोरेज ऑप्शन 12GB+256GB, 12GB+512GB के साथ आया है, जिनकी कीमत क्रमशः 27,999 रुपये और 30,999 रुपये है। यह 21 सितंबर को शाम 7 बजे से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Infinix ZERO 40 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले-डिजाइन

डिवाइस में 6.78 इंच (17.22 cm) की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है, जिसमें 144Hz तक का रिफ्रेश रेट और 1500Hz सुपर स्नैपी टच सैपलिंग रेट मिलेगा। ये गेमिंग से लेकर फिल्मों तक के वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। डिस्प्ले में 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, बेहतरीन 10-bit कलर डेप्थ और Corning Gorilla Glass 5 का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है।

फोन के फ्रंट डिजाइन को देखें तो डिस्प्ले पर 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। रियर पर एक गोल कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसका डिजाइन OnePlus 12 Series जैसा ही नजर आता है। फोन में बॉटम पर ‘जीरो’ ब्रांडिंग के साथ डुअल टोन फिनिश है। डिजाइन के मामले में यह फ्लैगशिप डिवाइस जैसा ही प्रीमियम है, जो मिड रेंज फ्लैगशिप बजट में आ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Lava Blaze 3 5G वाइब लाइट के साथ 9,999 रुपये में आने वाला पहला स्मार्टफोन, प्रीमियम डिजाइन और AI कैमरा भी

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया, जिसे बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC6 GPU से पेयर्ड किया गया है। अल्ट्रा एफिशिएंसी के लिए 4nm आर्किटेक्चर और 3.1 GHz तक क्लॉक स्पीड मिलेगी। फोन में अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट के लिए 20 प्रतिशत बेहतर Wi-Fi सिग्नल फ्लो और गेमिंग के दौरान 20 प्रतिशत कम लिटेंसी मिलेगी। फोन का यूजर इंटरफेस XOS 14.5 के साथ Android 14 पर चलेगा। कंपनी इसके साथ दो साल का OS अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी, जो इसको नया बनाए रखेगी।

कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलेगा। जूम फ्लैश व रेग्युलर फ्लैश फीचर के साथ ‘Bokeh’ सेंसर के रूप में तीसरा कैमरा मिलेगा। फ्रंट पर 4K 60FPS वाला 50MP का कटिंग ऐज शूटर मिलेगा, जिससे 60 फ्रेम प्रति सेकेंड के हिसाब से 4K रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।

बैटरी और मेमोरी

Infinix ZERO 40 5G में 12GB लेटेस्ट LPDDR5X RAM मिलेगी। साथ ही फोन में 12GB की वर्चुअल रैम भी मिलेगी, जिससे टोटल RAM 24GB हो जाएगी। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो UFS 3.1 सपोर्ट के साथ 256GB और 512GB का सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W के वायर्ड चार्जर और 20W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें चार्जिंग के तीन मोड भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः realme P2 Pro 5G में मेमोरी की नो टेंशन क्योंकि आधा TB स्टोरेज और 24GB रैम मिलेगी, दाम आपके बजट में

AI फीचरों से भरा, Folax असिस्टेंट भी

AI के मोर्चे पर इस स्मार्टफोन में AI इरेजर, AI टेक्सट जनरेटर, जनरेटिव AI वॉलपेपर, AI कट-आउट स्टिकर जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे। मिड रेंज फ्लैगशिप डिवाइस में Siri की तरह ही Folax असिस्टेंट मिलेगा, जो कॉल करने से लेकर सेल्फी लेने तक का काम कर सकता है। यह AI की मदद से हर तरह के सवालों के जवाब भी दे सकता है। ट्रांसलेशन में भी यह यूजर की मदद करेगा, जो कई तरह के ऐप जैसे मेसेज, नोट्स और क्रोम पर काम करेगा।

Infinix ZERO 40 में 7.9mm पतला और इसका वजन 195 ग्राम है। इसकी अन्य खासियतों में बाकियों की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, GPS/GLONASS और NFC शामिल हैं।

Frequently Asked Questions

Infinix ZERO 40 में कितने साल का OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा?

Infinix ZERO 40 में कंपनी ने दो साल के OS और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

Leave a Comment