पॉकेट में रॉकेट वाली iPhone 16 Series लॉन्च, ये हाई-एंड कंप्यूटर को भी देंगे बराबरी से टक्कर

Apple Launched iPhone 16 Series: Apple ने 9 सितंबर को कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर में I’ts Glowtime इवेंट के दौरान अपनी मच अवेटेड iPhone 16 Series लॉन्च कर दी। इस सीरीज में A18 Bionic चिपसेट मिल रही है, जो इनको रॉकेट की रफ्तार देगी। ऐसे में रुकावट को पसंद ना करने वाले यूजर्स के लिए सीरीज के चारों फोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max पॉकेट में रॉकेट जैसा काम करने वाले हैं।

दरअसल, कंपनी का कहना है कि ये फोन्स किसी हाई-एंड कंप्यूटर को बराबर से टक्कर देने की क्षमता रखते हैं। कंपनी ने AI से सुसज्जित Apple Intelligence भी दिया है, जो एक क्लिक पर ही कई जरूरी कामों को चुटकियों में पूरा कर देगा। इसमें Action Button और Capture बटन देखने को मिलेंगे, जो झट से आपको मनचाहे फीचर्स में पहुंचा देंगे। आइए इस सीरीज के बारे में यहां सबकुछ जान लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः प्रो-गेमर्स के लिए realme NARZO 70 Turbo 5G लॉन्च, कीमत बस 15 हजार से शुरू

iPhone 16 और iPhone 16 Plus

iPhone 16 Standard Model Features
Photo Credit: X@thefaizzainal

Apple ने iPhone 16 Series के स्टैंडर्ड मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 Plus को नई डिजाइन के साथ पेश किया है। यह मजबूत एल्युमिनियम और ग्लास बॉडी से बने हैं, जो पांच तरह के कलर टील, पिंक, ब्लैक, अल्ट्रामरीन और वाइट में आएंगे। फोन के बाईं ओर Action Button और दाईं ओर Capture बटन देखने को मिलेगा।

iPhone 16 में 6.1 इंच, जबकि iPhone 16 Plus में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले मिलेगी। HDR सपोर्ट और ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ Super Retina XDR डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन में टॉप पर 12MP फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट है। दोनों की स्क्रीन बहुत चमकदार होगी और कम रोशनी में भी देखी जा सकती है। इनमें iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

कैमरे की बात करें तो स्टैंडर्ड मॉडल्स में भी बढ़िया अपग्रेड मिले हैं। इनमें रियल पैनल पर प्राइमरी कैमरे के तौर पर 48MP Fusion camera है, जिससे आप टेलीफोटो सेंसर का भी काम ले सकते हैं। सेकेंडरी में 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है, जिसे मैक्रो शॉट्स के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। अल्ट्रा-वाइड कैमरा ज्यादा रोशनी लेता है और बहुत अच्छी तस्वीरें देता है। स्टैंडर्ड मॉडल 48MP और 12MP की फोटोज को मिलाकर 24MP की तस्वीर बना सकता है। कैमरे में 2x जूम भी मिलता है। इनसे डॉल्बी विजन के साथ 4K60 वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में नई A18 Bionic चिप के साथ आएगा, जिसमें 2 परफॉर्मेंस व 4 एफिशिएंसी कोर के साथ छह कोर होंगे। कंपनी का कहना है कि 2 कोर काम करने में बहुत तेज हैं और 4 कोर कम बिजली खाते हैं। इस चिप की मदद से AI भी तेजी से काम करेगा। इसमें 3nm बेस्ड चिपसेट होगी, जो iPhone 15 के मुकाबले दो गुना तेज होगी। चिपसेट में गेमिंग के लिए Ultra graphic mode मिलेगा।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max

iPhone 16 Pro Model Features
Photo Credit: X@thefaizzainal

Apple ने iPhone 16 Series के प्रो मॉडल्स iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में क्रमशः 6.3 और 6.9 इंच की OLED स्क्रीन दी है। ये Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों ही प्रो-मॉडल्स अब तक के सबसे बड़े iPhone हैं, जो करीब-करीब iPhone 15 Pro मॉडल्स (डिजाइन, कैमरा मॉड्यूल, टाइटेनियम बॉडी ) जैसे ही हैं। इनके बेजल्स बेहद पतले हैं, जिसकी वजह से इनकी हैंडलिंग बढ़िया होती है। दोनों की स्क्रीन पर सिरेमिक शील्ड, डायनामिक आइलैंड, ऑलवेज ऑन डिस्प्लेस, प्रो-मोशल टेक्नोलॉजी के साथ एडाप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। इसका अलावा, ट्रू टोन, हैप्टिक टच, 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी सेम है।

IP 68 रेटिंग के साथ आने वाले प्रो-मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट मिलेगी, जिसे लेटेस्ट N3E 3-नैनोमीटर नोड पर तैयार किया गया है और 16-core Neural Engine दिया गया है। ये स्टैंडर्ड मॉडल्स से भी सुपरफास्ट होंगे। इन फोन्स से USB 3 के साथ बहुत तेज़ डेटा ट्रांसफर हो सकता है। ये ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आए हैं। A18 Pro के साथ जो GPU दिया गया है, वह पिछली सीरीज के प्रो-मॉडल्स से 20 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

कैमरा देखें तो दोनों में ही 48MP fusion प्राइमरी कैमरे के साथ 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जो मैक्रो सेंसर की तरह काम करेगा। इसके अलावा, 12MP का टेलीफ़ोटो सेंसर है, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस के साथ आएगा। यानी प्रो वर्जन में तीन कैमरे हैं। प्राइमरी से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। बैटरी की बात करें तो इसके बारे में कंपनी में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह जरूर बताया है कि यह लंबे समय तक चल सकती हैं।

Action Button का ये है काम

iPhone 16 Series में Action Button पसंदीदा फीचर तक पहुंचने का शॉर्टकट है। बस इसे पुश करके रखें और फ्लैशलाइट, वायस मेमो, साइलेंड मोड, फोकस, कैमरा, रिकगनाइज म्यूजिक, ट्रांसलेट, मैग्नीफायर, कंट्रोल्स, शॉर्टकट, एक्सेसबिलिटी जैसे ढेरों ऑप्शन आ जाएंगे। आप वक्त या जगह के हिसाब से ऐप खोलने के लिए शॉर्टकट भी सेट कर सकते हैं।

Capture Button

इसकी मदद से आप आसानी से फोटो क्लिक कर सकते हो और आपको कैमरा ऐप में जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यह फोटो क्लिक करने के साथ और भी कई सारे काम करता है। स्लाइड करके आप कैमरे सेट कर सकते हो कि आपको कौन सा लेंस इस्तेमाल करना है। जूम इन-जूम आउट कर सकते हो। लगातार बटन दबाने से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू हो सकती है।

Apple Intelligence

iOS 18 के साथ कंपनी AI फीचरों के लिए Apple Intelligence भी दे रही हैं। इसमें डिस्क्रिप्शन लिखकर नई इमोजी बनाना, डिस्क्रिप्शन देकर नई फोटोज ढूंढना, राइटिंग टूल्स जैसी कई चीजें शामिल हैं। यह पर्सनल AI एसिस्टेंट है। Apple ने नए आईफोन के कई सारे सेक्शन के साथ इसे इंटीग्रेड किया है। Apple Intelligence का सपोर्ट गैलरी, ईमेल और चैट में मिलेगा। यह आने वाले नोटिफिकेशन को भी समराइज करेगा। iPhone 16 Series में Siri भी इसके साथ इंटीग्रेड की गई है।

ये भी पढ़ेंः iPhone 16 Series के लॉन्च से पहले संभावित स्पेसिफिकेशन ही बढ़ा देंगे एक्साइटमेंट

भारत में कीमत और डिस्काउंट

भारत में iPhone 16 का 128GB वैरिएंट 79,900 रुपये, 256GB वैरिएंट 89,900 रुपये और 512GB वैरिएंट 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह iPhone 16 Plus का 128GB वैरिएंट 89,900 रुपए, 256GB वैरिएंट 99,900 रुपये और 512GB वैरिएंट 1,19,900 रुपये में मिलेगा।

भारत में iPhone 16 Pro का 128GB वैरिएंट 1,19,900 रुपये, 256GB वैरिएंट 1,29,900 रुपये, 512GB वैरिएंट 1,49,900 रुपये और 1TB वैरिएंट 1,69,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 16 Pro Max 256GB वैरिएंट 1,44,900 रुपये, 512GB वैरिएंट 1,64,900 रुपए, 1TB वैरिएंट 1,84,900 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं।

Apple के नए फोन्स की प्री-बुकिंग 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। नए आईफोन भारत में खरीदारी के लिए 20 सितंबर से उपलब्ध होंगे। American Express, Axis Bank और ICICI Bank card के साथ 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। 3 या 6 महीने की No Cost EMI पर भी इन्हें खरीद सकते हैं।

Frequently Asked Questions

Apple की नई iPhones 16 Series के स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स में कौन सी चिप लगी है?

iPhone 16 Series में नवीनतम A18 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल्स में A18 और प्रो मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट का उपयोग किया गया है।

iPhones 16 Series की भारत में बिक्री कब शुरू होगी?

भारत में Apple के नए फोन्स की बिक्री 20 सितंबर से Amazon, Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। 13 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरू होगी।

Leave a Comment