iPhone 16 Updates: अभी पिछले साल ही Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 15 Series लॉन्च की थी, जिसे खरीदने के लिए स्टोर्स पर लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं। अब कंपनी अपनी अगली सीरीज को पहले से बेहतर बनाने के लिए जी-जान से जुटी हुई है। अपने पिछले आर्टिकल में हमने आपको iPhone 16 और iPhone 17 Series में क्या अपग्रेड्स हो सकते हैं इसके बारे में बताया था। अब नई जानकारी फिर से आईफोन 16 Series को लेकर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ेंः Samsung के फोल्डिंग, Asus के गेमिंग फोन से लेकर रिमोट कंट्रोल वाली Smartwatch, CES 2024 में मिलेगा बहुत कुछ
iPhone 15 Pro की तरह होंगे स्टैंडर्ड मॉडल्स
MacRumors की मानें तो एनालिस्ट Jeff Pu ने संभावना जताई है कि आने वाले iPhone 16 और 16 Plus में 6GB की जगह 8GB RAM दी जा सकती है। बता दें कि 8GB RAM, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में आने वाली 6GB RAM से अधिक होगी। Jeff Pu ने यह बात इंवेस्टमेंट फर्म Haitong International Securities के साथ एक रिसर्च नोट में कही है। उन्होंने बताया कि iPhone 16 Series के स्टैंडर्ड मॉडल्स में बेहतर प्रदर्शन और मल्टीटास्किंग के लिए 8GB रैम दी जाएगी। इसका मतलब कि iPhone 16 और 16 Plus बिल्कुल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के समान हो जाएंगे क्योंकि उनमें 8GB RAM प्रोवाइड की जा रही है।

Wi-Fi 6E को करेगा सपोर्ट
ऐसा पहली बार Apple द्वारा नहीं किया जा रहा है। इससे पहले भी iPhone Series के अलग-अलग मॉडलों के लिए अलग-अलग साइज में RAM दी गई थीं। iPhone XS की 4GB RAM की तुलना में iPhone XR में 3GB RAM दी गई थी। iPhone 12 में 4GB RAM प्रोवाइड की गई थी, जबकि iPhone 12 Pro में 6GB RAM का सेटअप दिया गया था।
इससे साफ पता चलता है कि iPhone 16 और 16 Pro काफी कुछ iPhone 15 Series की तरह ही हो सकते हैं। इसके अलावा, Jeff Pu को लगता है कि ये डिवाइस Wi-Fi 6E को सपोर्ट करेंगे, जो उन्हें तेज रफ्तार के साथ 6GHz बैंड का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाएंगे। अभी वर्तमान में सिर्फ iPhone 15 Pro मॉडल ही इस फीचर को सपोर्ट करते हैं।
Qualcomm के Snapdragon X75 modem से होंगे लैस
एक रिसर्च नोट में Jeff Pu ने फिर से भरोसा जताया है कि Qualcomm के Snapdragon X75 modem से iPhone 16 Pro से लैस होंगे। उन्हें इस बात की उम्मीद है कि स्टैंडर्ड iPhone 16 और 16 Plus में iPhone 15 की तरह ही Snapdragon X70 Modem बरकरार रखे जाएंगे। उनके मुताबिक, स्टैंडर्ड और Pro मॉडल्स के बीच मॉडम का अंतर कंपनी की रणनीति का बड़ा हिस्सा होगा।

The Verge के मुताबिक, फरवरी 2023 में सामने आए Snapdragon X75 में X70 की तुलना में तेज़ 5G डाउनलोड और अपलोड स्पीड होगी। इसके अतिरिक्त, Modem का कम्बाइंड mmWave और sub-6GHz 5G ट्रांसीवर सर्किट बोर्ड में 25 प्रतिशत कम जगह घेरेगा और 20 प्रतिशत तक कम बिजली का उपयोग करेगा। Snapdragon X75 लेटेस्ट “5G Advanced” स्टैंडर्ड को भी सपोर्ट करता है, जिसे 5G के अगले चरण और 6G की ओर विकास के रूप में बताया गया है।
Apple ऐसे में iPhone 16 Pro में दिए जाने वाले 5G Advanced का जमकर प्रचार कर सकता है। ये ठीक उसी तरह होगा, जिस तरह 2015 में iPhone 6s पर LTE Advanced के साथ उसने किया था। ऐसी खबर है कि कंपनी ने Qualcomm के साथ अपने 5G Modem एग्रीमेंट को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है।
Frequently Ask Questions
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में कितनी RAM दी जा सकती है?
iPhone 16 और 16 Plus में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के बराबर यानी 8GB RAM दी जाएगी। एनालिस्ट Jeff Pu ने ऐसी संभावना जताई है।
iPhone 16 Pro में कौन सा Modem मिलेगा, ताकि डाउनलोड, अपलोड स्पीड तेज हो?
iPhone 16 Pro के मॉडल्स में नवीनतम Qualcomm का Snapdragon X75 modem लगाया जा सकता है। इस Modem का कम्बाइंड mmWave और sub-6GHz 5G ट्रांसीवर सर्किट बोर्ड में 25 प्रतिशत कम जगह घेरेगा और 20 प्रतिशत तक कम बिजली का उपयोग करेगा।
