iQOO Neo 9 Pro Launch 22 February: 16GB RAM और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट नहीं करेंगे गेमर्स को हैंग

बीते दिनों भारत में फ्लैगशिप फोन iQOO 12 की सफलता के बाद चीनी स्मार्टफोन कंपनी iQOO Neo 9 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के सीईओ Nipun Marya ने लॉन्च डेट एनाउंस कर दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि यह फोन 22 फरवरी को भारत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Realme 12 Pro Series Launch 29 January: प्रीमियम डिजाइन और पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरे से देगा Redmi Note 13 Pro Series को टक्कर

कंपनी इसे iQOO Neo 7 Pro के सक्सेसर के रूप में पेश करने वाली है, जिसकी कीमत लॉन्चिंग के दौरान 34,999 रुपये थी। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके स्टैंडर्ड वर्जन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि iQOO Neo 9 Series पहले ही चीन में दिसंबर में लॉन्च कर दी गई थी, जिसमें iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro आते हैं। iQOO Neo 9 में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2, जबकि iQOO Neo 9 Pro में Dimensity 9300 चिपसेट का प्रयोग किया था।

iQOO Neo 9 Pro
Image: X@IqooInd

iQOO Neo 9 Pro डिस्प्ले, डिजाइन और कलर ऑप्शन

कहा जा रहा है कि iQOO Neo 9 Pro में 2,800×1,260 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सर्पोट करेगी। कंपनी का फोकस गेमिंग मोबाइल के रूप में ज्यादा है इसलिए इसमें हायर रिफ्रेश रेट और बड़ी स्क्रीन दी जा रही है। इसका Aspect Ratio 20:9 होगा। वाइब्रेंट विजुअल्स के लिए इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन के दो कलर ऑप्शन नजर आ चुके हैं। पहला है रेड-व्हाइट डुअल टोन फिनिश और दूसरा ब्लैक कलर है। ब्लैक कलर को मैट फिनिश टैक्सचर के साथ उतारा जाएगा, जिसमें प्लास्टिक बैक पैनल होगा। वहीं, रेट-व्हाइट वर्जन वीगन लेदर फिनिश टच पर होगा।

iQOO Neo 9 Pro
Image: X@TabishMahmood07

iQOO Neo 9 Pro प्रोसेसर और स्टोरेज

iQOO की इस नई डिवाइस को बेहद शक्तिशाली Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट की पावर मिलेगी, जो Adreno 740 GPU के साथ मिलकर बेहतर ग्राफिक्स और ढेर सारे ऐप्स को एक साथ इस्तेमाल करने की अनुमति देगा। गेमिंग फोन को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक UFS 4.0 के सपोर्ट के साथ इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट Android 14 बेस्ड होगा।

iQOO Neo 9 Pro कैमरा

अब अगर कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो इसमें रियर पर डुअल कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी कैमरे में शार्प और स्टैबलाइजिंग शॉट्स के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX920 सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी होगा। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट सेंसर होने की उम्मीद है।

iQOO Neo 9 Pro बैटरी और अन्य फीचर्स

गेमिंग फोन होने की वजह से इसमें 5,160mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय तक चलने का वादा करती है। फोन के साथ 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। अन्य फीचर्स के रूप में डुअल स्पीकर्स और IR ब्लास्टर मिलने की संभावना है। सिक्योरिटी के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

कीमत

iQOO Neo 9 Pro की कीमत की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, लीक्स के अनुसार इसकी कीमत 40,000 रुपये के ऊपर जा सकती है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in पर होगी।

Frequently Asked Question

iQOO Neo 9 Pro भारत में कब लॉन्च होगा?

iQOO Neo 9 Pro भारत में 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। चीन में यह iQOO Neo 9 Series पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हो चुकी है। भारत में अभी तक इसके स्टैंडर्ड वर्जन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

iQOO Neo 9 Pro में कौन सी चिपसेट लगी होगी?

iQOO Neo 9 Pro में शक्तिशाली Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगी।

iQOO Neo 9 Pro में कितनी रैम और स्टोरेज मिलेगी?

iQOO Neo 9 Pro में 16GB तक RAM और 1TB तक UFS 4.0 के सपोर्ट के साथ इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

Leave a Comment