iQOO Neo 9 Pro Pre-Order बुकिंग 8 फरवरी से, दमदार फीचर्स रिवील

iQOO Neo 9 Pro Pre-Order Announcement: वीवो (Vivo) के सब-ब्रांड के तौर पर उतरे आईक्यू (iQOO) ने अब एक अलग ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बना ली है। धांसू स्पेसिफिकेशंस के साथ मिडरेंज फ्लैगशिप फोन की दुनिया में छाने वाला iQOO 22 फरवरी को अपनी नई डिवाइस आईक्यू नियो 9 प्रो (iQOO Neo 9 Pro) के साथ भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है। फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने घोषणा की कि इसके Pre-Order 8 फरवरी से बुक होने शुरू होंगे। साथ ही यह भी बता दिया कि ऐसा करने पर क्या-क्या लाभ मिलेंगे। यही नहीं, कंपनी ने फोन के खास स्पेसिफिकेशंस भी सामने रख दिए हैं, ताकि उन्हें देखकर यूजर इसे प्री-बुक कर सकें।

ये भी पढ़ेंः Moto G24 Power Launched: 6000mAh की बड़ी बैटरी पर कीमत कम

iQOO Neo 9 Pro Pre-Order पहले आओ, पहले पाओ आधार पर

iQOO Neo 9 Pro को Amazon.in या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1000 रुपये देकर दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। यह राशि रिफंडेबल होगी। कंपनी द्वारा साझा की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि प्री-ऑर्डर करने वालों को फोन पर 1000 रुपये तक की छूट और दो साल की वॉरंटी मिलेगी।

ध्यान देने वाली बात है कि प्री-बुकिंग सीमित होगी और इसे पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रखा गया है। कंपनी ने बताया कि लॉन्च डे वाले ऑफर में डिवाइस को प्री-बुक करने वाले यूजर एक्सक्लूसिव लॉन्च डे ऑफर के लिए पात्र होंगे। उस वक्त इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, No Cost EMI और इंस्टेंट बोनस जैसी चीजें मिलेंगी। iQOO कूलिंग पैड भी 2499 रुपये की कीमत पर मिलेगा।

40,000 रुपये से कम हो सकती iQOO Neo 9 Pro की कीमत

Neo 9 Pro को iQOO Neo 7 Pro के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि iQOO Neo 7 Pro को पिछले साल 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया था। ऐसे में Neo 9 Pro की कीमत संभावित रूप से 40,000 रुपये से कम हो सकती है। दरअसल, इस फोन की सीधी टक्कर वनप्लस 12आर (OnePlus 12R) से मानी जा रही है और इसे पछाड़ने के लिए कंपनी कीमत को कम रखने पर विचार कर रही है। कंपनी ने लॉन्च से पहले कुछ खास स्पेसिफिकेशंस जाहिर कर दिए हैं, तो आइए उन्हें भी जान लेते हैं।

iQOO Neo 9 Pro
Image: X@IqooInd

Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा

iQOO Neo 9 Pro को कंपनी Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ पेश करने वाली है। इसी चिपसेट का इस्तेमाल कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए अपने मिडरेंज फ्लैगशिप डिवाइस Neo 9 Pro में भी किया था। पावरफुल चिपसेट की वजह से डिवाइस का Antutu स्कोर 1.7 Mn+ है। गेमर्स को ध्यान में रखते हुए फोन में गेम फ्रेम इंटरपोलेशन 144 FPS और गेम सुपर रिजॉल्यूशन 900 P* मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया है कि ये फीचर बस कुछ ही गेम में मिलने वाले हैं।

Snapdragon 8Gen 2 Processor
Image Credit: iQOO

डुअल टोन लुक के साथ डुअल कैमरा सेटअप

डिवाइस में डुअल-टोन लुक के साथ बैक साइड पर लेदर फिनिश टच मिलेगा। इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें Sony IMX920 का 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP का वाइड एंगल लेंस शामिल होगा। हालांकि, इस बार इसमें आईक्यू नियो 7 प्रो (iQOO Neo 7 Pro) की तरह 2MP का मैक्रो सेंसर नहीं मिलने वाला है क्योंकि यह क्वालिटी के मामले में ज्यादा खास नहीं है और इसके होने या ना होने से कोई विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला है। स्टोरेज और रैम की बात करें तो Neo 9 Pro दो वैरिएंट 8GB+256GB और 12GB+256GB के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें: Vision Pro को 10 दिन में 2 लाख लोगों ने खरीदा

iQOO Neo 9 Pro Pre-Order Date
Image Credit: iQOO

5,160mAh बैटरी संग 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक

फोन में 5,160mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी। कंपनी अब भी फोन के साथ चार्जर उपलब्ध करवा रही है क्योंकि उसने अभी तक अपने किसी भी फोन के साथ ऐसा नहीं किया है, जबकि उसके प्रतिद्वंदी ब्रांड ऐसा नहीं करते हैं। अभी तक फोन के डिस्प्ले फीचर उजागर नहीं किए गए हैं। लीक्स की मानें तो 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक 8 मिनट में ही फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

Frequently Asked Question

आईक्यू 9 नियो प्रो को प्री-बुक कब से करा सकते हैं?

आईक्यू 9 नियो प्रो की प्री-ऑर्डर बुकिंग 8 फरवरी से शुरू हो रही है, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।

आईक्यू 9 नियो प्रो पर प्री-बुकिंग कराने पर क्या ऑफर मिलेंगे?

आईक्यू 9 नियो प्रो की प्री-बुकिंग कराने पर एक हजार रुपये की छूट, 2 साल की वॉरंटी, 2499 रुपये में iQOO कूलिंग पैड मिलेगा। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई, एडिशनल कार्ड डिस्काउंट भी मिलेंगे।

Leave a Comment