itel Flip 1 Launch In India, Price Rs 2499: फीचर फोन के साथ अगर स्टाइल का तड़का लगा दिया जाए तो कितना बेहतर होगा। ऐसा ही अब itel ने भी किया है। कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन के साथ अपना नया की-पैड फ्लिप फोन itel Flip 1 भारत में महज 2,499 रुपये की कीमत पर सोमवार, 8 अक्टूबर 2024 को लॉन्च कर दिया। यह काफी कुछ Samsung और Motorola के फ्लिपफोन जैसा ही फील देता है। इसी वजह से कंपनी इसका प्रचार ‘फ्लिप इट लाइक ए बॉस’ टैग लाइन के साथ कर रही है।
ये भी पढ़ेंः डरावनी दुनिया में ले जाने के लिए Silent Hill 2 Remake रिलीज, मजबूत दिल वाले ही खेलें
कंपनी का सारा फोकस itel Flip 1 में क्लासिक डिजाइन के साथ सिंपल एंड सोबर Keypad (कीपैड) डिजाइन पर रहा है। इसने स्मार्टफोन्स और की-पैड फोन के बीच की खाई को काफी कुछ भरने का काम किया है क्योंकि VGA कैमरा, की-पैड ग्लास, लेदर फिनिश वाला रियर पैनल डिवाइस को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है। किंग वॉयस से लैस फोन में Bluetooth कॉलिंग फंक्शनैलिटी भी मिलती है। आइए जानते हैं इसमें और क्या खूबियां हैं।
itel Flip 1 स्पेसिफिकेशन
इसका जिस तरह का नाम है, उससे पता चलता है कि यह एक फ्लिप डिजाइन वाला की-पैड फीचर फोन है। फ्लिप होने की वजह से ही यह देखने में बेहद आकर्षक और नए जमाने वाले की-पैड फोन जैसा ही नजर आता है। फोन के बैक साइड पर प्रीमियम लैदर फिनिश मिलता है। ग्लास की-पैड होने की वजह से इसे स्पष्टता के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजाइन बेहतर होने की वजह से इसे कैरी करना भी आसान होता है।
स्लीक डिजाइन के साथ आने की वजह से यह काफी कुछ आपको Samsung और Motorola के फ्लिप स्मार्टफोन की याद दिलाता है। इसमें 2.4 इंच का OVGA डिस्प्ले मिलेगा, जो की-पैड के लिहाज से काफी है। फोन में बैक साइड पर एक VGA कैमरा है। इसमें यूजर को FM रेडियो का भी सपोर्ट मिलता है।
itel Flip 1 में 1200mAh की बैटरी मिलती है, जो नॉन रिमूवेबल है। कंपनी का दावा है कि फोन एक बार फुल चार्ज करने पर सात दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकता है। फोन को चार्ज करने के लिए Type-C पोर्ट दिया गया है, जो आजकल हर किसी के पास आसानी से मिल जाता है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
ये भी पढ़ेंः URBAN Smart Buds करेगा मोबाइल का आधा काम, डिस्प्ले वाले TWS में ANC, ENC, अल्ट्रा लो लिटेंसी से लेकर AI क्वाड माइक तक
Itel Flip 1 फीचर फोन वॉयस असिस्टेंस के लिए किंग वॉयस से लैस है। यह डिवाइस Bluetooth कॉलिंग फंक्शनैलिटी के साथ आती है, जो यूजर को स्मार्टफोन से सीधे इसमें कॉन्टैक्ट सिंक करने का विकल्प भी देती है। 13 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ इसे तीन रंगों में बाजार में उतारा गया है। इसमें ब्लैक, लाइट ब्लू और ऑरेंज कलर अवेलबल हैं। कंपनी फोन पर 12 महीने की वॉरंटी दे रही है।
Frequently Asked Questions
itel Flip 1 में बैटरी कितनी बड़ी दी गई है?
itel Flip 1 एक फ्लिप डिजाइन वाला की-पैड फीचर फोन है, जिसमें 1200mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फोन फुल चार्ज करने पर यह 7 दिन तक चल सकता है। फोन को चार्ज करने के लिए यूनिवर्सल Type-C केबल की आवश्यकता पड़ेगी।
itel Flip 1 में कैमरा कौन सा मिलेगा?
itel Flip 1 में यूजर को रियर पर एक VGA कैमरे का विकल्प दिया गया है। हालांकि, फ्रंट पर सेल्फी के लिए कैमरा मौजूद नहीं है। दरअसल, यह कीपैड फीचर फोन है इसलिए फ्रंट पर कैमरे की जरूरत नहीं समझी गई है।
मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।