Kia EV9 अब भारत में Mercedes-Benz EQE और BMW iX को देगी टक्कर, 1.3 करोड़ कीमत और खूबियां भी भर-भरकर

Kia EV9 Launched With Premium Luxury Features: भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल की लोकप्रियता को देखते हुए Kia ने अपना सबसे महंगा प्रीमियम मॉडल Kia EV9 गुरुवार 2024 को लॉन्च कर दिया। बीते साल ऑटो एक्स्पो में शोकेस की गई एसयूवी मॉडल वाली कार को लंबी दूरी, फ्यूचरस्टिक स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन के साथ बिक्री के लिए उतारा गया है। यह एक चार्ज पर 561 किमी की दूरी तय कर सकती है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.3 करोड़ रखी है, जो भारत में अब तक की उसकी सबसे महंगी कार है।

ऑल-इलेक्ट्रिक SUV Kia EV9 ने मार्च 2023 में दुनियाभर में अपनी शुरुआत की थी। मौजूदा वक्त में यह उत्तरी अमेरिका, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में बेची जा रही है। विदेश में इसकी परफॉर्मेंस इतनी बेहतर साबित हुई है कि इसे साल के बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में दो बड़े एवॉर्ड मिले हैं। फुल-साइज SUV को एक सिंगल फुल-लोडेड GT लाइन ट्रिम में पेश किया गया है। कंप्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) रूट से भारत आने की वजह से इसकी कीमत इतनी अधिक है और यह Mercedes-Benz EQE और BMW iX को टक्कर देने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ेंः FAU-G: Domination ने बनाया रिकॉर्ड, भारतीय मोबाइल गेम का 3 हफ्ते में प्री-रजिस्ट्रेशन 10 लाख के पार

Kia EV9 का डिजाइन

यह प्रीमियम कार देखने में बहुत बड़ी नजर आती है लेकिन इसका डिजाइन बहुत फ्यूचरस्टिक है। कार के फ्रंट में डिजिटल लाइटिंग ग्रिल जैसे हाई लाइट्स दिए गए हैं। यह पिक्सलेटेड LED हेडलाइट्स से घिरे हैं। इसे कंपनी ने आइस क्यूब LED प्रोजेक्टर हेडलैंप का नाम दिया है। Kia EV9 में वर्टिकल LED टेल लैंप के साथ टेलगेट, स्किड प्लेट और स्पॉइलर के साथ डुअल-टोन बंपर भी मिलेगा।

इसमें स्टारमैप डीआरएल व एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, ऑटोमैटिक बॉडी कलर्ड एक्सटीरियर फ्लश डोर हैंडल, एलईडी रियर फॉग लैंप, हीटिंग व मेमोरी फंक्शन के साथ चमकदार ब्लैक ORVMs, हिडन रियर वाइपर और 20-इंच क्रिस्टल-कट एलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं। कार के साइज को देखें तो व्हील बेस 3,100mm और 198mm ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसकी कुल लंबाई 5,015mm, ऊंचाई 1,780mm और चौड़ाई 5,015mm है। कार की बाहरी स्टाइलिंग GT-लाइन वर्जन बेस्ड है।

इंटीरियर की खूबियां

कार के इंटीरियर में भी फ्यूचरस्टिक चीजें मौजूद हैं। 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले वाला 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल IRVM,ओवर द एयर (OTA) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, मसाज फंक्शन, सेकेंड रो में कैप्टन सीट, 14 स्पीकर वाला मेरिडियन म्यूजिक सिस्टम, हाइट एडजस्टमेंट के साथ पावर्ड टेलगेट, डिजिटल इनसाइड रियर-व्यू मिरर, व्हीकल-टू-लोड फंक्शनलिटी, डुअल-इलेक्ट्रिक सनरूफ, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी कई चीजें शामिल हैं। कार के केबिन में डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक फिनिश है। यह नेक्स्ट जेन की डिजिटल चाबी 2.0 के साथ आती है।

सेफ्टी फीचर्स की भरमार

Kia ने अपनी प्रीमियम कार में ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसी वजह से ANCAP और यूरो NCAP में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। Kia EV9 में 10 एयरबैग, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, मल्टी-कोलिजन ब्रेक, ब्रेक असिस्टेंट सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, फ्रंट, साइड और रियर पर पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कार में लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी सुविधाएं हैं।

ये भी पढ़ेंः Galaxy Tab S10 Plus और Galaxy Tab S10 Ultra के साथ Samsung लाया पहले AI सपोर्टेड टैबलेट्स, S Pen करेगा कई कमाल

बैटरी पावर

भारत में लॉन्च की गई Kia EV9 को डुअल-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ बाजार में उतारा जा रहा है। दोनों मोटर संयुक्त रूप से 379 bhp और 700 Nm का टॉर्क आउटपुट जनरेट करती हैं। इसमें 99.8kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह 561 किमी की रेंज देती है। इसमें ड्राइवर को इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे कई ड्राइव मोड मिलेंगे। कार महज 0.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 350kW के DC फ़ास्ट चार्जर के जरिए बैटरी को 24 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Frequently Asked Questions

Kia EV9 की कीमत और रेंज कितनी है?

Kia EV9 की एक्स शो रूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 561 किमी तक चलाया जा सकता है।

Leave a Comment