KM3000, KM4000 MK2 EV बाइक की 201 किमी रेंज, टॉप स्पीड 120

KM3000 MK2 And KM4000 MK2 Launch: इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में भी अब आपको रेसिंग बाइक वाला मजा मिलने वाला है। गोवा बेस्ड ईवी स्टार्टअप कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने नए जमाने के मार्क-2 (MK2) मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें सेकेंड जनरेशन वाली बाइक के रूप में KM3000 MK2 और KM4000 MK2 नाम देकर पेश किया गया है।

कंपनी ने इसके साथ ही भारत में ईवी मोटरसाइकिल की दुनिया में एक नए अध्याय की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसे स्पोर्टी लुक और ताकत दी है, ताकि किसी भी मामले में यह पेट्रोल वाली रेसिंग बाइक्स से पिछड़ ना जाए। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे हैं, जो चंद सेकेंड में राइडर्स को मिल जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Revolt RV400 BRZ Launched And Price: 125CC वाला मजा मिलेगा इसमें, एक चार्ज पर दौड़ेगी 150 किमी

Foxconn की सहायता से की गई विकसित

KM3000, KM4000 EV Bikes
Image Credit: KabiraMobility

Times Of India की रिपोर्ट के अनुसार, इनको Foxconn की मदद से विकसित किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये इनोवेटिव एल्युमिनियम कोर हब मोटर पावरट्रेन वाली पहली ईवी बाइक हैं। दोनों ही मॉडल एक क्रांतिकारी बैटरी पैक मॉड्यूलर के साथ आते हैं। इनके दो-दो वैरिएंट बैटरी पैक के मुताबिक हैं। डिजाइन की बात करें तो केएम3000 पूरी तरह से फेयर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है। यह उन राइडर्स को पसंद आएगी, जो तेज रफ्तार और स्टाइल को तवज्जो देते हैं। वहीं, केएम4000 एक नेकेड ईवी डिजाइन के साथ आती है।

बैटरी पैक और रेंज

KM3000, KM4000 Specifications
Image Credit: KabiraMobility

दोनों ही नए जमाने की बाइकों में पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है। इनकी क्षमता वैरिएंट के हिसाब से 4.1kWh से 5.15kWh तक है। रेंज प्रभावशाली है, जो इन्हें शहरों में चलाने और लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए मुफीद बनाती है। गौर से देखा जाए तो चारों वैरिएंट में एक जैसा ही परफॉर्मेंस पैरामीटर है। केएम3000 और केएम4000 में 4.1 kWh की बैटरी मिलेगी, जो 178 किमी की समान सर्टिफाइड रेंज प्रदान करेगी।

इसी तरह, केएम3000वी और केएम4000वी में 5.15 kWh की बैटरी मिलेगी, जो 201 किमी से अधिक की रेंज प्रदान कर सकती है। दोनों मोटरसाइकिल 12kw (16.09BHP) की अधिकतम शक्ति और 192nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करेंगी। ये 1500W ऑन-बोर्ड चार्जर के साथ आएंगी। इनको 0 से 60 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 60 मिनट लगेंगे और फुल चार्ज होने में लगभग 3 से 3.20 घंटे लगने का दावा किया गया है।

कनेक्टिविटी

दोनों ही MK2 मॉडल्स कोअन्य ईवी Two Wheelers में दी जा रहीं उन्नत सुविधाओं से पूरी तरह लैस किया गया है। इनमें Bluetooth, App कनेक्टिविटी संग 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जो राइडर को बाइकिंग के दौरान हर तरह से कनेक्ट रखेगा। इसके साथ, क्रूज़ कंट्रोल और दो डिस्प्ले मोड (लाइट और डार्क) जैसे फीचर्स सहूलियत प्रदान करेंगे।

KM3000, KM4000 Specifications
Image Credit: KabiraMobility

कीमत

अगर स्टाइलिश लुक वाली आम पेट्रोल बाइक्स से इसकी तुलना की जाए तो दाम के हिसाब से यह बहुत ज्यादा महंगी नहीं हैं। केएम3000 मार्क2 की शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि केएम4000 मार्क2 की शुरुआती कीमत 1.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लोग इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर बुक कर सकते हैं। इनकी डिलीवरी मार्च से शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः MG Comet EV Price Cut: 1 लाख हुई कीमत कम, 6.99 लाख से शुरू

KM3000, KM4000 स्पेसिफिकेशंस

ईवी बाइक्सकेएम3000 और केएम4000केएम3000V और केएम4000V
Peak Power12 kW12 kW
Nominal Power5 kW5 kW
Max Torque192 nM192 nM
Top Speed120 km/h120 km/h
Acceleration (0-40)2.9 s2.9 s
Certified Rang178 km201 km
Field Range (Eco Mode)130 km188 km
Energy Capacity4.1 kWh5.15 kWh
Charger TypeOn-Board ChargerOn-Board Charger
Charger Capacity1500 w1500 w
0-60%60 mins60 mins
Braking SystemDual channel CbsDual channel Cbs
Regenrative BrakingDual Mode Regeneration SystemDual Mode Regeneration System
Front BrakeTriple Piston Brake AssemblyTriple Piston Brake Assembly
Front Disc320 mm320 mm
Rear BrakeSingle Piston Floating Brake AssemblySingle Piston Floating Brake Assembly
Rear Disc230 mm230 mm
ये स्पेसिफिकेशंस कंपनी की वेबसाइट से प्राप्त किए गए हैं।

Frequently Ask Questions

KM3000 और KM4000 बाइक्स की कीमत कितनी है?

केएम3000 और केएम4000 बाइक्स की शुरुआती कीमत क्रमशः 1.74 लाख रुपये और 1.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इनमें दो-दो वैरिएंट आते हैं।

KM3000 और KM4000 की रेंज कितनी है?

केएम3000 की KM4000 की सर्टिफाइड रेंज कंपनी द्वारा एक बार में फुल चार्ज पर 178 किमी बताई गई है। वहीं, केएम3000V की KM4000V की सर्टिफाइड रेंज 201 किमी से ज्यादा है। दोनों ही मॉडल के वैरिएंट में अलग-अलग क्षमता वाली बैटरी लगी हैं।

Leave a Comment