Lava Agni 3 में अब पीछे से लीजिए सेल्फी, 22,999 की कीमत वाले फोन में दो डिस्प्ले और Apple जैसा एक्शन बटन

Lava Agni 3 Launched In India With 2 Display: स्मार्टफोन्स में अमूमन सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन लॉन्च हुए नए Lava Agni 3 में रियर कैमरे से भी वीडियो कॉलिंग या सेल्फी की सुविधा मिलेगी। देसी कंपनी Lava ने 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर अपना मिड रेंज फ्लैगशिप फोन शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च कर दिया, जिसे Lava Agni 2 का सक्सेसर माना जा रहा है। सेकेंडरी डिस्प्ले को कंपनी ने इंस्टास्क्रीन का नाम दिया है, जिसमें नोटिफिकेशंस से लेकर कई चीजें मिलती हैं।

Lava Agni 3 में Apple के iPhone की तरह ही Action Key बटन दिया गया है, जो ऐप्स से लेकर फोन के फंक्शन तक को यूज करना आसान कर देता है। कंपनी ने फोन में धांसू MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर दिया है। साथ ही 8GB+8GB की वर्चुअल रैम मिलेगी। गेमिंग के दौरान डिवाइस हीट ना करे इसके लिए 5000mm² कॉपर-प्लेटेड 9-लेयर वेपर चैंबर कूलिंग दिया गया है। आइए इसकी कीमत से लेकर खूबियों की सारी बारीकियों के बारे में एक-एक करके जान लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः Kia EV9 अब भारत में Mercedes-Benz EQE और BMW iX को देगी टक्कर, 1.3 करोड़ कीमत और खूबियां भी भर-भरकर

फ्रंट डिस्प्ले

Lava Agni 3 के फ्रंट पर 6.78 इंच की 3D Curved AMOLED स्क्रीन मिल रही है, जिसका रिजॉल्यूशन 1200×2652 पिक्सल होगा। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90.46 प्रतिशत का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो मिलेगा। फोन का डायमेंशन 163.7×75.53×8.8mm और वजन 212 ग्राम है।

यह दो प्रीमियम कलर हीथर ग्लास और प्रिस्टीन ग्लास में पेश किया गया है। IP64 रेटिंग वाले फोन में डुअल व्यू वीडियो मोड, Dolby Atmos, Wi-Fi 6E’e, Bluetooth V5.4, USB Type-C केबल मिलेगी। हालांकि, फोन में ऑडियो जैक का सपोर्ट नहीं है।

सेकेंडरी डिस्प्ले

यह पहली डिवाइस है, जिसमें एक सेकेंडरी मल्टी फंक्शनल 2D AMOLED रियर स्क्रीन मिलेगी, जो 1.74 इंच की होगी और रिजॉल्यूशन 336×480 (HVGA) होगा। इस मिनी डिस्प्ले में 16.7 मिलियन कलर डेप्थ मिलेगी। इस सेकेंडरी स्क्रीन की मदद से यूजर रियर कैमरे से सेल्फी ले पाएंगे। इसके अलावा, कॉल रिसीव, क्विक रिप्लाई, नोटिफिकेशंस, म्यूजिक कंट्रोल, स्टेप एंड कैलोरी ट्रैकर्स, रिकॉर्डिंग, स्टॉपवॉच, अलार्म और टाइमर को यूज कर सकते हैं।

Action Key बटन

Apple के iPhone की तरह Lava ने पहली बार अपने स्मार्टफोन में Action Key का भी फीचर दिया है। इसमें सिंगल क्लिक, डबल क्लिक और लॉन्ग प्रेस करके आप आसानी से फोन के फंक्शन और ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग शुरू करने, फ्लैशलाइट ओपन करने, स्क्रीन शॉट लेने से लेकर किसी भी ऐप को खोलने जैसी सुविधा मिलेगी। यह Action Key फोटो लेते वक्त फिजिकल शटन बटन और वीडियो रिकॉर्डिंग के काम आएगी।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

डुअल स्क्रीन फोन की वजह से स्मूदली फंक्शन करने के लिए कंपनी ने इसमें पावरफुल 2.5GHz MediaTek Dimensity 7300X Octa-core processor (4nm) प्रोसेसर लगाया है।

फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) बिना किसी ब्लॉटवेयर के Android 14 पर रन करता है। फोन ने कंपनी के साथ तीन साल के OS अपडेट और चार साल के सिक्यॉरिटी पैचेज देने की घोषणा की है।

मेमोरी और बैटरी

यह फोन अल्ट्राफास्ट LPDDR5 8GB RAM और 128GB/256GB की UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। खास बात है कि इसमें 8GB का वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी है। इस तरह डिवाइस की कुल RAM जरूरत पड़ने पर 16GB तक एक्सपेंड हो सकती है।

Lava Agni 3 में मल्टीफंक्शनल फीचर्स की वजह से 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 66W के फास्ट चार्जर का सपोर्ट करेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि फोन के साथ चार्जर फ्री नहीं मिल रहा है। इसके लिए 2000 रुपये की अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी।

ये भी पढ़ेंः FAU-G: Domination ने बनाया रिकॉर्ड, भारतीय मोबाइल गेम का 3 हफ्ते में प्री-रजिस्ट्रेशन 10 लाख के पार

कैमरा सेटअप

Lava Agni 3 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम व इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। फ्रंट पर सेल्फी के लिए 16MP का शूटर दिया गया है, जो स्टेबल फुटेज के लिए EIS से लैस है।

कीमत और बिक्री

Lava Agni 3 के बेस वैरिएंट की शुरुआत 20,999 रुपये से होती है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। चार्जर के साथ लेने पर इसकी कीमत 22,999 रुपये हो जाती है। इसी तरह 256GB इंटरनल स्टोरेज वाली डिवाइस की कीमत 22,999 रुपये है, जो चार्जर के साथ 24,999 रुपये पड़ती है।

lavamobiles.com पर Lava Agni 2 यूजर के लिए 8000 रुपये और Lava Agni 2 यूजर के लिए 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। फर्स्ट सेल में SBI कार्ड्स धारकों को 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन की प्री-बुकिंग जारी है और 9 अक्टूबर से Amazon पर बिक्री के लिए यह उपलब्ध हो जाएगा।

Frequently Asked Questions

Lava Agni 3 के साथ क्या चार्जर मुफ्त नहीं मिलेगा?

Lava Agni 3 के साथ चार्जर कंपनी मुफ्त नहीं दे रही है, इसके लिए यूजर को दो हजार रुपये चुकाने होंगे। कंपनी 66W का फास्ट चार्जर दे रही है।

Leave a Comment