Lava Yuva 3 Launched: एंट्री लेवल फोन में एप्पल (Apple) जैसा डिजाइन देकर भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा इंटरनेशनल (Lava International) ने अपना नया लावा युवा 3 (Lava Yuva 3) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे लावा युवा 2 (Lava Yuva 2) के सक्सेसर के रूप में डिफाइन किया जा रहा है। इसकी कीमत 6,799 रुपये शुरू होती है। यह फोन 4Gb+4Gb की वर्चुअल रैम के सपोर्ट के साथ आएगा। आजकल यह फीचर हरेक एंट्री लेवल फोन में देखने को मिल रहा है। आइए नई डिवाइस की संपूर्ण जानकारी लेते हैं।
ये भी पढ़ेंः iQOO Neo 9 Pro Pre-Order बुकिंग 8 फरवरी से, दमदार फीचर्स रिवील
डिजाइन और कलर ऑप्शन
इसका डिजाइन देखें तो पूरी तरह से Apple के आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) से प्रेरित है। इसमें उसकी तरह ही ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मतलब है कि कम दाम में भी iPhone की ख्वाहिश एंट्री लेवल यूजर की पूरी होने वाली है। प्लास्टिक फ्रेम के साथ साफ-सुथरा दिखने वाली यह डिवाइस है। ये तीन कलर ऑप्शन एक्लिप्स ब्लैक (Eclipse Black), कॉस्मिक लेवेंडर (Cosmic Lavender) और गैलेक्सी व्हाइट (Galaxy White) में आएगी।

कीमत और उपलब्धता
Lava Yuva 3 के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 6,799 रुपये और 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 7,299 रुपये तय की गई है। इसकी बिक्री 7 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर शुरू होगी। इसके बाद 10 फरवरी से कंपनी के ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी यह उपलब्ध हो जाएगा।

डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम
Yuva 3, 6.5 इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फ्रंट पर पंच होल कटआउट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह बिना किसी ब्लॉटवेयर (Bloatware) के Android 13 पर चलेगा। हालांकि, 2 साल के सुनिश्चित सिक्योरिटी अपडेट और निश्चित रूप से Android 14 अपग्रेड भी मिलेगा।

कैमरा
इसका कैमरा एंट्री लेवल फोन रेंज के कैमरों की तरह ही है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी शूटर, AI कैमरा और एक VGA सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया होगा।
प्रोसेसर और रैम-स्टोरेज
इस मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन में UNISOC T606 Octa-core चिपसेट मिलेगी। यह दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा। बेस वैरिएंट 4GB+64GB और हायर वैरिएंट 4GB+128GB का होगा। वर्चुअल रैम की वजह से 4GB रैम 8GB तक में तब्दील हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Moto G24 Power Launched: 6000mAh की बड़ी बैटरी पर कीमत कम

बैटरी और अन्य फीचर्स
फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 18W के USB Type-C चार्जर से फास्ट चार्ज होगी। कंपनी फोन के साथ चार्जर भी देगी। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि यह 5G नहीं बल्कि 4G सपोर्टेड स्मार्टफोन है, जिसके दोनों स्लॉट VoLTE तकनीक को सपोर्ट करेंगे। इसमें पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) के रूप में भी काम करेगा। साथ ही डिवाइस में फेस अनलॉक मिलेगा। फोन में बॉटम फायरिंग स्पीकर मिलेंगे।
Lava Yuva 3 स्पेसिफिकेशंस
Display | 6.5 Inch HD+ Punch Hole Display |
Refresh Rate | 90Hz |
PPI | 269 |
Memory | 4GB RAM+4GB Virtual RAM |
Internal Storage | 64GB/128GB |
Expandable Memory | 512GB |
OS | Android 13 |
Camera | 13MP + AI + VGA (Primary) |
Front Camera | 5MP with Screen Flash |
Video Recording | 1080p |
Camera Features | HDR, Night, Beauty, AI, Portrait, Filters, Timelapse, Pro, Intelligent Scanning, Panorama, Burst, Slow Motion |
Dimensions | 164.2×76×8.45mm |
Weight | 192gm |
Battery | 5000mAh Li-Polymer |
Charge | 18W |
SIM | 2 SIM+1 SD card |
Network | 3G, 4G, GPRS, Wi-Fi |
Frequently Asked Questions
Lava Yuva 3 में कितनी रैम और स्टोरेज मिलेगी?
Lava Yuva 3 के दोनों वैरिएंट में एक समान 4GB RAM मिलेगी। हालांकि, डिवाइस वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करेगी, जिसकी वजह से यह 8GB हो जाएगी। बेस वैरिएंट में 64GB और हायर वैरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Lava Yuva 3 की कीमत कितनी है और यह कितने कलर ऑप्शन में आएगा?
Lava Yuva 3 के बेस वैरिएंट की कीमत 6,799 रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है। यह तीन रंग के विकल्पों एक्लिप्स ब्लैक, कॉस्मिक लैवेंडर और गैलेक्सी व्हाइट में आएगा।

मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।