Galaxy AI के कई फीचर्स 2023 बैच की Samsung डिवाइसों में जून तक मिलेंगे

Galaxy AI Features Coming on Samsung Old Devices: 17 जनवरी को सैमसंग (Samsung) ने अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन Galaxy S24 Series लॉन्च की, जिसमें Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन आते हैं। करीब एक घंटे के Galaxy Unpacked Event में कंपनी ने जबरदस्त गैलेक्सी एआई (Galaxy AI) फीचर्स की बारिश की।

AI के साथ कदम मिलाते हुए ये अब तक की सबसे स्मार्ट डिवाइस साबित होंगी। इनमें वो क्षमताएं हैं, जिसकी अभी तक लोगों ने कल्पना नहीं की थी। अब Samsung ने बहुत से Galaxy AI फीचर्स को पिछले साल के बैच में रिलीज की गईं अपनी पुरानी डिवाइसों में भी देने की बात कही है, जिसकी पुष्टि उसने Android Authority वेबसाइट से की है।

ये भी पढ़ेंः एक फुटनोट में Samsung ने उल्लेख किया कि Galaxy AI फीचर्स करीब दो साल के लिए ही निःशुल्क रहेंगे।

साल की पहली छमााही तक आ सकता One UI 6.1 अपडेट

कंपनी ने Galaxy S24 सीरीज को Android 14 आधारित One UI 6.1 में शामिल कई तरह के AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। Samsung द्वारा दिए गए इन अद्भुत फीचर्स को देखने के बाद हर कोई अपनी पुरानी Galaxy डिवाइस को देखकर अफसोस करने लगा था। हालांकि, कंपनी ने उनके अफसोस को खुशी में तब्दील कर दिया है। अब कुछ पुरानी Galaxy डिवाइसों को इस साल की पहली छमाही तक One UI 6.1 अपडेट मिलेगा, जो One UI 6 पर चल रही हैं।

Samsung Galaxy AI
Image: samsung.com

Samsung की इन डिवाइसों में मिलेंगे अपडेट

Samsung ने Android Authority को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि Galaxy S24 सीरीज के साथ लॉन्च किए गए बहुत से Galaxy AI फीचर्स पहले आ चुकीं कंपनी की अन्य डिवाइसों में भी मिलेंगे। कंपनी ने ई-मेल के माध्यम से Android Authority को इसकी पुष्टि की है। कंपनी ने ई-मेल में कहा है कि नई सीरीज में पेश किए गए बहुत से Galaxy AI फीचर्स पिछले मॉडल्स में भी सपोर्ट करेंगे, जिनमें Galaxy S23 Series, Galaxy S23 FE, Galaxy Z Fold 5, Flip 5 और Galaxy Tab S9 शामिल हैं। इन्हें जून-2024 से पहले नया सॉफ्टवेयर मिल जाएगा।

Samsung Galaxy AI
Image: samsung.com

नहीं बताया कौन-कौन से Galaxy AI फीचर्स मिलेंगे

हालांकि, कंपनी ने ई-मेल पर इस बात को अब तक साफ नहीं किया है कि वे कौन से फीचर्स होंगे, जो पुराने मॉडल्स में मिलेंगे। अभी इनको लेकर संशय बना हुआ है। Times Of India ने अपनी रिपोर्ट में संभावना जताई है कि सभी Galaxy AI फीचर्स नहीं मिलने वाले हैं क्योंकि इनमें से कुछ फीचर्स Snapdragon 8 Gen 3 या Exynos 2400 की ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग क्षमताओं द्वारा ही सपोर्टेड हैं।

Samsung Galaxy AI
Image: samsung.com

भविष्य में चुकानी पड़ेगी कीमत

Times Of India ने कंपनी द्वारा नई सीरीज Galaxy S24, S24 Plus, और S24 Ultra की लिस्टिंग पर दिए गए एक फुटनोट का जिक्र किया है, जिसमें उल्लेखित है कि Galaxy AI के फीचर्स हमेशा मुफ्त नहीं होंगे। इसका मतलब है कि रोजमर्रा के जीवन को बेहतर बनाने वाले इन AI फीचर्स के लिए यूजर को भविष्य में भुगतान करना पड़ेगा। एक फुटनोट में Samsung ने उल्लेख किया कि AI फीचर्स करीब दो साल के लिए ही निःशुल्क रहेंगे।

कंपनी द्वारा फुटनोट में उल्लेख किया गया है कि Galaxy AI फीचर्स साल 2025 के अंत तक Samsung Galaxy सपोर्टेड डिवाइस में मुफ्त दिए जाएंगे। थर्ड पार्टियों द्वारा दिए जाने वाले फीचर्स के लिए अलग-अलग शर्तें लागू हो सकती हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन सुविधाओं के लिए यूजर की जेब पर कितना बोझ पड़ेगा या इनके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा या नहीं।

Frequently Asked Questions

Galaxy AI फीचर्स के लिए किन-किन डिवाइस पर Samsung अपडेट जारी करेगा?

Galaxy AI के बहुत से फीचर्स के लिए जून तक Galaxy S23 Series, Galaxy S23 FE, Galaxy Z Fold 5, Flip 5 और Galaxy Tab S9 में अपडेट मिलेगा।

Galaxy AI फीचर्स के लिए क्या कोई चार्ज भी लगेगा?

Galaxy AI फीचर्स के लिए फिलहाल तो कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है, लेकिन भविष्य में इसके लिए पैसा वसूला जा सकता है। एक फुटनोट में Samsung ने उल्लेख किया कि AI फीचर्स करीब दो साल के लिए ही निःशुल्क रहेंगे।

Leave a Comment