MG Comet EV Price Cut: 1 लाख हुई कीमत कम, 6.99 लाख से शुरू

MG Comet EV Price Cut: भारत में मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ब्रिटिश कारमेकर Morris Garages, जो एमजी (MG) के नाम से पहचानी जाती है, उसकी सबसे लोकप्रिय और छोटी Four wheeler एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) के दाम में भारी कटौती की गई है। यह कटौती पूरे एक लाख रुपये की है। इसके बाद इस इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये से चालू हो जाती है। कंपनी द्वारा उठाया गया कदम EV सेगमेंट में अन्य कॉम्पिटिटर्स की तुलना में एक आकर्षक विकल्प पेश करता है।

ये भी पढ़ेंः Surge S32 EV झट से बनेगी Three से Two Wheeler, संभावित कीमत भी जानें

Pace 6.99 लाख, Play 7.88 लाख और Plush 8.58 लाख रुपये की

Cartoq की रिपोर्ट के अनुसार, MG Comet EV के तीन ट्रिम कंपनी द्वारा बाजार में उतारे गए हैं, जो पेस (Pace), प्ले (Play) और प्लश (Plush) नाम से आते हैं। इसके बेस वैरिएंट की कीमत एक लाख रुपये कम होने के बाद अब यह 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की हो गई है। इसी तरह Play की कीमत 7.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और Plush की कीमती 8.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बता दें कि एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) अपनी स्थापना के 100 वर्षों को मना रहा है, जिसकी वजह से उसने अपनी हरेक गाड़ियों की कीमतों में संशोधन किया है।

MG Motor EV Car
Image Credit: MG Motor

17.3 kWh की बैटरी यूनिट 7 घंटे में होती फुल चार्ज

MG Comet EV को मध्यमवर्गीय लोगों के साथ शहरों की भीड़-भाड़ को ध्यान में रखकर उतारा गया है क्योंकि कॉम्पैक्ट होने की वजह से संकरी गलियों से भी आराम से यह निकल सकती है। इसमें 17.3 kWh की प्रिज्मीय सेल बैटरी यूनिट दी गई है, जो एक बार फुल चार्जिंग होने पर 230km की अनुमानित रेंज प्रदान करती है। हालांकि, ये आंकड़ें कंपनी द्वारा प्रदान किए गए हैं। Carwale वेबसाइट ने जब इसकी रेंज असलियत में शहर की भीड़-भाड़ के बीच टेस्ट की तो 190km निकलकर आई, जो अपने आप में अच्छी है। इसकी बैटरी चार्ज होने के लिए 3.3kWh एसी चार्जर को सपोर्ट करती है। 0 से 100 प्रतिशत फुल चार्ज होने में यह करीब 7 घंटे लगाती है।

MG Comet EV Sitting Area
Image Credit: MG Motor

41.5bhp और 110Nm का टार्क जनरेट करती

इस कॉम्पैक्ट ईवी कार में सिंगल मोटर दी गई है, जो 41.5bhp और 110Nm का टार्क जनरेट करती है। ऐसे में यह इको फ्रेंडली ड्राइविंग के लिए बेहतर एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। इसका टर्निग रेडियर 4.2 मीटर है। यह दो ड्यूल टोन और तीन मोनोटोन रंग के विकल्प के साथ आती है। इसमें स्टेर्री ब्लैक-एप्पल ग्रीन, स्टेर्री ब्लैक कैंडी व्हाइट, अरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट और स्टेर्री ब्लैक के विकल्प मिलेंगे।

MG Comet EV Steering, display
Image Credit: MG Motor

टेक्नोलॉजी में भी किसी से कम नहीं

कॉम्पैक्ट होने की वजह से इस ईवी में 2 ही दरवाजे हैं, लेकिन इसमें आराम से चार लोग बैठ सकते हैं। इसका केबिन स्पेशियस मालूमम होता है। टेक्नोलॉजी के नजरिए से भी यह किसी से कम नहीं है। इसमें 10.25 इंच की इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग इंफोनेटमेंट टच स्क्रीन, LED लाइट्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Wirless Android Auto और Apple Car Play, Reverse Parking Camera, Digital Bluetooth Key और स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मौजूद है।

ये भी पढ़ेंः Revolt RV400 BRZ Launched And Price: 125CC वाला मजा मिलेगा इसमें, एक चार्ज पर दौड़ेगी 150 किमी

MG Comet EV स्पेसिफिकेशंस

TECHNICAL SPECIFICATIONS 
 Overall Length (mm)2974
 Width excluding mirrors (mm)1505
 Height (mm)1640
 Wheel Base (mm)2010
 Turning Circle Radius (m)4.2
ELECTRIC MOTOR  
 Electric Motor TypePermanent Magnet Synchronous Motor
 Max Power (PS)42
 Max Torque (Nm)110
HIGH VOLTAGE BATTERY  
 Battery Capacity (kWh)17.3
 Charger Connection TypeType 2
 Estimated 3.3kW Charge Time (0-100%)7 hours
 Estimated 3.3kW Charge Time (10-80%)5 hours
 Range in Single Charge (km)*230
TYRE  
 Tyre & Wheel145/70R12
BRAKES  
 FrontDisc
 RearDrum
SUSPENSION  
 FrontMcPherson Strut
 RearMulti-Link Coil Suspension
सारी जानकारियां MG India की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई हैं।

Frequently Ask Questions

MG Comet EV के कितने वैरिएंट हैं?

MG Comet EV के तीन ट्रिम या वैरिएंट कह सकते हैं। ये (Pace), प्ले (Play) और प्लश (Plush) नाम से पहचाने जाते हैं।

MG Comet EV में कितने किलोवॉट की बैटरी लगी है?

MG Comet EV में 17.3 kWh की बैटरी मिलती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 230 किलोमीटर चल सकती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में सात घंटे का समय लगता है।

Leave a Comment