MG Windsor EV ₹9.9 लाख में आपकी पर बैटरी कंपनी की, मिडिल क्लास बुक करने से पहले समझ लें गणित

MG Windsor EV Launched With Battery Rental Facility: मोरिसिस गैराजेज ने भारत की पहली इंटेलिजेंस क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) के रूप में अपनी MG Windsor EV लॉन्च कर दी। इसकी प्रीमियम डिजाइन, दमदार बैटरी और आकर्षक फीचर्स पहली नजर में आपको अपनी और खींच लेंगे। इसकी कीमत भी वाजिब रखी गई है, जो 9.9 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 331 किमी की रेंज दे सकती है।

कार का इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक सब परफेक्ट है, लेकिन इसे चलाने के लिए आपको बैटरी का किराया देना होगा, जो 3.5 रुपये प्रति किमी है। कंपनी एक यूनीक ओनरशिप प्रोग्राम लाई है, जिसका नाम BaaS (बैटरी एज ए सर्विस) है। इसके तहत आपको सिर्फ कार खरीदनी होगी और बैटरी के खराब होने की कोई चिंता नहीं करनी होगी क्योंकि उसके लिए प्रति किमी के हिसाब से भुगतान आप करेंगे। इसी वजह से कंपनी ने कार की कीमत बहुत कम रखी है। ऐसे में आइए इसका पूरा गणित समझ लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः 2799 रुपये में आया JioPhone Prima 2, हर कोई जीभर के बतियाए, सोशल मीडिया पर चटियाए

1500 किमी का 5250 रुपये मिनिमम किराया देना पड़ेगा

MG Windsor EV में कंपनी ने BaaS ओनरशिप रेंटल प्रोग्राम लॉन्च किया और कोई दूसरा ऑप्शन ग्राहकों को नहीं दिया है। इसकी वजह से यह सबके दायरे में हो सकती है क्योंकि लागत कम है और आपको बैटरी की बजाए सिर्फ कार का भुगतान करना होगा। एमजी विंडसर ईवी का बेस मॉडल 9.9 लाख रुपये से शुरू होता है। इसे खरीदने के बाद आपको 3.5 रुपये प्रति किमी के हिसाब से चलने के लिए भुगतान करना होगा। बैटरी का मिनिमम किराया 1500 किमी का 5250 रुपये है। हालांकि, चार्जिंग एक साल कंपनी अपने हबों में मुफ्त दे रही है, लेकिन हमेशा तो यह संभव नहीं इसलिए यह खर्च आपकी जेब से ही जाएगा।

मिडिल क्लास रिचार्ज-रिचार्ज के बीच फंस सकता

कई चौपहिया वाहनों के जानकारों से इस नए प्रोग्राम को लेकर बात की तो उन्होंने इसे मिडिल क्लास के लिए बेहतर नहीं बताया क्योंकि उन्हें पहले ही मोटी रकम कार खरीदने के लिए देनी पड़ रही है। उसके बाद चलने के लिए प्रति किमी के हिसाब से पैसे देने पड़ेंगे। कंपनी यह कर सकती थी कि BaaS और फुल गाड़ी परचेज का विकल्प रखती। मिडिल क्लास इंसान जिंदगी में एक कार लेता है और फिर उसके साथ चलने के लिए रिचार्ज-रिचार्ज नहीं खेल सकता। हो सकता है कि भविष्य में बैटरी की कीमत और ज्यादा घटे तो लोग आसानी से उन्हें बदलवा सकें। ऐसे में यह सौदा घाटे का हो सकता है।

किराए की बैटरी के अतिरिक्त दूसरा विकल्प भी देना चाहिए

कंपनी को किराए की बैटरी के अतिरिक्त दूसरा विकल्प भी देना चाहिए और बताना चाहिए कि कुल लागत कितनी पड़ रही है। हो सकता है कि कुछ लोगों को किराए की बैटरी वाला प्रोग्राम बेहतर लगे, लेकिन ज्यादातर मिडिल क्लास इससे बचना चाहेंगे। अगर उन्हें पूरी कार खरीदने का मौका मिलता तो शायद वो बढ़-चढ़कर इस पर दांव लगा सकते हैं। यूजर चलने के रिचार्ज के साथ बैटरी रिचार्ज के दो फोबिया को नहीं झेल सकता है। ऐसे में इसका TATA Punch EV, Mahindra XUV400 और Nexon EV से टक्कर लेना मुश्किल लग रहा है।

तीन वैरिएंट और चार कलर ऑप्शन

कंपनी MG Windsor EV को पहले से ही ग्लोबल मार्केट में Cloud EV के नाम से बेच रही है। इसका विंडसर नामकरण इंग्लैंड में बर्कशायर स्थित एक शाही महल विंडसर कैसल पर रखा गया है। कहा जाता है कि नॉर्मन के हमले के बाद 11वीं शताब्दी में इस महल को बनाया गया था। MG ने अपनी नई नवेली कार को तीन वैरिएंट (एक्साइट, एक्सक्लूसिव, एसेंस) और चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें टर्कॉइज ग्रीन, पर्ल व्हाइट, क्ले बैश और स्टारबस्ट ब्लैक हैं।

फुल बैटरी रिचार्ज पर चलेगी 331 किमी

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, MG Windsor EV में 38kWh के बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार इसे फुल चार्ज करने पर यह 331 किमी का माइलेज देगी। बैटरी को 3.3kW, 7.4kW और 50kW के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, जो क्रमशः 13.8 घंटे, 6.5 घंटे और 55 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

134BHP की पावर और 200Nm का टार्क

MG Windsor EV में PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 134BHP की पावर और 200Nm का टार्क जनरेट करती है। इसमें चार ड्राइविंग मोड इको, इको प्लस, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। परमानेंट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस कार में हेडलैंड, इलेक्ट्रिक साइड मिरर, पॉप-अप डोर हैंडल, फ्लोटिंग रूफलाइन, 18 इंच के क्रोम अलॉय व्हील, कनेक्टेड टेललैंप्स, ऑटो रेन सेसिंग वाइपर्स, रियर डीफॉगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी चौड़ाई 1.85 मीटर, लंबाई करीब 3 मीटर, ऊंचाई 1.67 मीटर और व्हीलबेस 2700mm है।

सेफ्टी फीचर्स 35 से ज्यादा

MG ने अपनी नई Windsor EV में 35 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें 360 कैमरा, फ्रंट सहित रियर पैसेंजर्स के लिए कुल 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड कंट्रोल जैसे ढेरों फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः PS5 Pro अपग्रेडेड GPU, एडवांस्ड रे ट्रेसिंग और AI तकनीक के साथ 7 नवंबर को होगा लॉन्च, प्री-ऑर्डर इसी महीने से

लग्जरी सेगमेंट में आती है कार

हर तरह से MG Windsor EV को लग्जरी बनाने की कोशिश की गई है। इसमें ड्राइवर के लिए 8.8 इंच की TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, 15.6 इंच का इंटेलिजेंट इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में वायरलेस चार्जिंग, पैनोरोमिक ग्लास रूफ, पावर्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा है। इंटीरियर को ऑल ब्लैक थीम दी गई है। डैशबोर्ड पर वुडन फिनिश तो चारों ओर कॉपर एक्सेंट मिलता है। रियर में सोफा स्टाइल वाली एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट दी गई है, जिसे 135 डिग्री तक रिक्लाइन कर सकेंगे। कार में 1707 लीटर का ट्रंक स्पेस के अतिरिक्त 18 अलग-अलग स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं।

चाभी करें ब्लूटुथ से ट्रांसफर

MG Windsor EV में डिजिटल चाभी का फीचर दिया गया है, जो बजट रेंज वाली कारों में देखने को नहीं मिलता है। कार की चाभी को यूजर ब्लूटुथ के जरिए किसी को भी दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कार में यूजर को 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम मिलेंगे। इसकी बुकिंग तीन अक्टूबर और डिलिवरी 13 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

Frequently Asked Questions

MG Windsor EV की बुकिंग कब से शुरू होगी?

MG Windsor EV बुकिंग तीन अक्टूबर और डिलिवरी 13 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

MG Windsor EV में कितनी बड़ी बैटरी मिलेगी?

MG Windsor EV में 38kWh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि एक बार इसे फुल चार्ज करने पर यह 331 किमी तक दौड़ेगी।

Leave a Comment