Microsoft may release Indiana Jones and Starfield on PS5: अब आप यह मान सकते हैं कि भविष्य में एक्सबॉक्स (Xbox) के गेम टाइटल्स (Game Titles) प्रतिद्वंदी प्लैटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हो सकते हैं। इनमें प्रमुख रूप से प्लेस्टेशन (PlayStaion) और निनटेंडो स्विच (Nintendo Switch) हैं। इसका संकेत इस बात से मिलता है कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कथित तौर पर अपने एक्सक्लूसिव गेम टाइटल्स PS5 के लिए लाने पर विचार कर रहा है। इनमें साल 2024 में आने वाले बहुप्रतीक्षित वीडियो गेम्स (Video Games) इंडियाना जोनस एंड द ग्रेट सर्किल (Indiana Jones and the Great Circle) और स्टारफील्ड (Starfield) शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः PlayStation Feb Free Games: Spider-Man 2 सहित कई टाइटल्स खेलें

अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए Hi-Fi Rush की हो सकती घोषणा
अगर लीक्स पर गौर करें तो पता चलेगा कि कथित तौर पर हाई-फाई रश (Hi-Fi Rush) और सी ऑफ थीव्स (Sea of Thieves) जैसे गैम्स को पहले से ही PS5 पर चलाने के लिए काम किया जा रहा है। TheVerge की रिपोर्ट की मानें तो उन्हें बताया गया है कि आने वाले कुछ हफ्तों में गैर-Xbox प्लैटफॉर्म्स पर Hi-Fi Rush की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। इसको लेकर Datamined Game Assets ने इस हफ्ते की शुरुआत में इशारा किया था कि यह गेम PS5 और Nintendo Switch पर रिलीज किए जा सकते हैं।
Indiana Jones को कई प्लैटफॉर्म के लिए डेवलप कर रहे
पिछले महीने Xbox Developer Direct event के दौरान Indiana Jones and the Great Circle की घोषणा की गई थी। यह ऐक्शन-एडवेंचर गेम बेथेस्डा (Bethesda) सबसे पहले एक्सक्लूसिव Xbox Console और पीसी (PC) पर दिसंबर 2024 में रिलीज करेगा। संभावना है कि इसके कुछ महीनों बाद ही इसे PS5 पर रिलीज कर दिया जा सकता है। इसकी संभावना FTC vs Microsoft केस के दौरान लीक हुए दस्तावेजों से मिलती है, जिसमें कहा गया था कि Indiana Jones को कई प्लैटफॉर्म्स के लिए डेवलप किया जा रहा है।
PS5 और Nintendo Switch पर आने वाले टाइटल्स पर हो रहा विचार
सूत्रों की मानें तो Microsoft नए क्रॉस प्लैटफॉर्म को लेकर विचार कर रहा है। उसका मानना है कि कौन से ऐसे गेम टाइटल्स हो सकते हैं, जो भविष्य में PS5 और Nintendo Switch पर रिलीज किए जा सकते हैं। ऐसे में Indiana Jones इसका हिस्सा बन सकता है। हालांकि, अभी इसको लेकर कंपनी ने किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है कि Xbox एक्सक्लूसिव टाइटल को PS5 में लाने की योजना है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कंसोल एक्सक्लूसिव टाइटल को अन्य कंसोल में पोर्ट करता है तो कंपनी को कितना फायदा होता है।

Starfield है बहुत पॉपुलर गेम
Bethesda Game Studio के Starfield को अगस्त 2023 में रिलीज किया गया था। यह गेम इतना पॉपुलर हुआ है कि एक सप्ताह में इसको 50 लाख से ज्यादा गेमर्स खेल चुके थे। अब संभावना है कि Microsoft Bethesda के नए RPG यूनिवर्स को नए प्लैटफॉर्म पर लाने के बारे में सोच रहा है। यह 2024 के अंत में आ सकता है। यह भी पता चल रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट ने PlayStation 5 Dev Kit के लिए निवेश किया हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Silent Hill The Short Message फ्री में खेलें PlayStation Store से
Microsoft PlayStation 5 डेवलपर किट तैयार कर रहा
XboxEra की रिपोर्ट की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट की Starfield को PS5 में लाने की योजना है। दरअसल, कंपनी Shattered Space को Xbox और PC पर लॉन्च कर चुकी है और अब इसके आगे की सीरीज को सोनी (Sony) के कंसोल पर लाने के बारे में सोच रही है। हालांकि, इसकी कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि पोर्टिंग प्रोसेस में डेवलपर्स की मदद के लिए Microsoft PlayStation 5 डेवलपर किट तैयार कर रहा है।
Frequently Asked Questions
Indiana Jones और Starfield क्या PS5 पर आ सकते हैं?
इसको लेकर अफवाहें तेज हैं कि Microsoft एक्सक्लूसिव Xbox रिलीज के कुछ दिनों बाद इंडियाना जोनस एंड द ग्रेट सर्किल को PS5 पर लॉन्च कर सकता है। स्टारफील्ड को लेकर भी ऐसी ही चर्चाएं हैं।
Microsoft अपने टाइटल्स किन प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज कर सकता है?
Microsoft अपने गेम टाइटल्स को PlayStation 5 और Nintendo Switch पर रिलीज करने की योजना बना रहा है।

मुझे खबरों की दुनिया पसंद है और मैं कई साल से मीडिया जगत से जुड़ी हुई हूं। मैंने स्वराज्य में हिंदी कॉन्टेेंट राइटर के तौर पर कई साल काम किया है। इसके अतिरिक्त और भी कई बड़ी वेबसाइट्स से जुड़ी रही हूं। मुझे स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और वीडियो गेम्स में इंट्रेस्ट है।