Moto G04 में बड़ी डिस्प्ले, ज्यादा रैम-स्टोरेज, कीमत बस 6999 रुपये

Moto G04 Launched In India: भारत में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन देने के उद्देश्य से Motorola तेजी से अपने कदम बढ़ा रहे है। कंपनी ने अपना अब एक और नया एंट्री लेवल फोन Moto G04 भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कम कीमत के बावजूद दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आया है।

इसमें बड़ी बैटरी और ज्यादा रैम व स्टोरेज मिलती है। बाकी स्मार्टफोन की तरह इसमें भी बड़ी स्क्रीन दी गई है, ताकि कीमत कम होने के बावजूद यह किसी से कम ना लगे। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम महंगे Honor X9B और Redmi Note 13 सीरीज से भी बेहतर है। अगर आप अपने या किसी और के लिए एंट्री लेवल फोन खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

ये भी पढ़ेंः Galaxy Buds 2, Galaxy Buds 2 Pro, Galaxy Buds FE में AI फीचर्स

Motorola के नए फोन की कीमत और कलर ऑप्शन

यह हैंडसेट चार कलर ऑप्शन सी ग्रीन, सैटिन ब्लू, सनराइज ऑरेंज और कॉनकॉर्ड ब्लैक में आएगा। यह 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart, कंपनी की आधिकारिकर वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। भारत में Moto G04 के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 6999 रुपये है, जबकि 8GB+128GB वैरिएंट 7999 रुपये का मिलेगा। साथ ही, शुरुआत में कई तरह के इसके साथ ऑफर्स भी चलेंगे, जिसमें यह अपनी कीमत से और सस्ता मिल सकता है।

Moto G04 Color Option
Image Credit: Motorola

डिजाइन और डिस्प्ले

Moto G04 में 6.6-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट केरगी। साथ ही, डिस्प्ले में 269ppi पिक्सल डेंसिटी, 537 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो भी मिलेगा। इसके डिजाइन को देखें तो यह पंच होल डिस्प्ले और एक्रेलिक ग्लास फिनिश के साथ आएगा, जो दिखने में कहीं से भी एंट्री लेवल फोन जैसा नहीं लगेगा।

Moto G04 RAM
Image Credit: Motorola

चिपसेट, ऑपरेटिंग सिस्टम और रैम-स्टोरेज

Motorola का नया फोन UNISOC T606 चिपसेट की मदद से संचालित होगा, जिसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसे Mali G57 GPU से पेयर्ड किया गया है। अगर इसके ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) की बात करें तो यह लेटेस्ट Android 14 आधारित My UX पर रन करेगा। इस मामले में इसने Honor X9B और Redmi Note 13 सीरीज को पछाड़ दिया है क्योंकि उनमें Android 13 मिलेगा।

फोन दो वैरिएंट में पेश किया गया है, जो 4GB+64GB और 8GB+128GB है। इनकी रैम जरूरत पड़ने पर दोगुनी तक एक्सपेंड हो सकती है। इसमें UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी खास बात है कि फोन में दो सिम के साथ एक Micro SD का भी स्लॉट मिलता है। इसकी मदद से आप स्टोरेज को 1TB तक कर सकते हैं।

Moto G04 Stylish Design
Image Credit: Motorola

कैमरा और बैटरी

डिवाइस में रियल की तरफ एक 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो AI द्वारा संचालित होगा। इसके साथ बैक पर LED फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का सेंसर मिलेगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W के वायर्ड चार्जिंग के साथ आएगी।

Image Credit: Motorola

अन्य फीचर्स

धूल और पानी से बचाने के लिए इसे IP52 रेटिंग दी गई है। सिक्योरिटी के लिहाज से हैंडसेट साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आएगा। इसका वजन 178.8 ग्राम है और आकार 163.49mmx74.53mmx7.99mm है। डिवाइस में साउंड के लिए 3.5mm हेडफोन जैक मिलने के साथ Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Pixel Fold 2 में Google इस्तेमाल कर सकता है Tensor G4 SoC

Moto G04 स्पेसिफिकेशंस

Operating SystemAndroid 14
SecuritySide Fingerprint reader, Face unlock
OS Upgrade+Security PatchesNo OS Upgrade, 2 Years SMRs
SensorsProximity sensor, Ambient light sensor, Accelerometer
ProcessorUNISOC T606 processor with 2xA75 1.6GHz + 6xA55 1.6GHz octa-core CPU, 650MHz ARM Mali-G57 MP1 GPU
Memory (RAM)4GB RAM expandable up to 8GB with RAM Boost, 8GB RAM expandable up to 16GB with RAM Boost
Battery5000mAh
Charging15W device charging capable, 5V3A
Battery Life40.5 hours
Charger TypeType-C port (USB 2.0)
Display Size16.66cm (6.56″)
ResolutionHD+ (1612 x 720p), 269ppi
Display TechnologyIPS LCD, 90Hz refresh rate, HiD
Rear Camera16MP (f/2.2, 1.0µm)
Front Camera5MP (f/2.2, 1.12µm)
Camera FeaturesHDR, Leveler, Timer, Assistive Grid, Watermark
Networks4G, 3G, 2G
BluetoothBluetooth® 5.0
Wi-FiWi-Fi 802.11, 2.4GHz+5GHz
SIM CardDedicated SIM (2 Nano SIMs+1 microSD)
स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार है

Frequently Asked Question

Moto G04 को कब और किससे खरीद सकते हैं?

मोटोरोला के नए फोन Moto G04 को Flipkart, Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से 22 फरवरी की दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है।

Moto G04 कितने वैरिएंट और रंगों में आया है?

यह फोन दो वैरिएंट में पेश किया गया है, जो 4GB+64GB और 8GB+128GB है। यह चार रंगों के विकल्प सी ग्रीन, सैटिन ब्लू, सनराइज ऑरेंज और कॉनकॉर्ड ब्लैक ।

Moto G04 की कीमत क्या है?

यह दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 6999 रुपये है, जबकि 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 7999 रुपये है। शुरुआत में कंपनी इसके साथ कई तरह के डिस्काउंट भी दे रही है।

Leave a Comment