Motovolt M7 में मिलेगी 166km रेंज, देश की पहली मल्टी यूटिलिटी ई-स्कूटर लॉन्च

Motovolt M7 Launched: भारत में इलेक्ट्रिक दो पहिया (EV Two Wheeler) वाहनों के बड़े बाजार को देखते हुए कोलकाता बेस्ड कंपनी मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Motovolt Mobility Pvt Ltd) ने अपनी बेहतर, टिकाऊ और लंबी रेंज वाली EV स्कूटर लॉन्च कर दी। यह एक मल्टी-यूटिलिटी ई-स्कूटर है, जिसका नाम मोटोवोल्ट एम7 (Motovolt M7) है। यह कंपनी की पहली दोपहिया स्कूटर है। इससे पहले, उसने इलेक्ट्रिक मोपेड और साइकल बाजार में उतारी थीं। Motovolt M7 को विकसित करने में जर्मन तकनीक का उपयोग किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Boult Z40 Ultra ईयरबड्स AI ऑडियो तकनीक के साथ लॉन्च, गेमर्स और म्यूजिक लवर्स दोनों रहेंगे खुश

6 कलर ऑप्शन में पेश की गई

Auto Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की पहली मल्टी यूटिलिटी ई-स्कूटर के रूप में पहचान बनाने वाली Motovolt M7 को 6 बेहतरीन रंगों में पेश किया गया है, जिसमें लाइटनिंग ग्रे, गैलेक्सी रेड, ब्लू जे, डव व्हाइट, कैनरी येलो और प्यूमा ब्लैक शामिल हैं। पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में उतारने के बाद इसे धीरे-धीरे करके अन्य प्रमुख शहरों में भी लाया जाएगा। इसकी कीमत 1.22 लाख रुपये से शुरू होती है और इसे 999 रुपये देकर कंपनी की वेबसाइट से बुक कराया जा सकता है।

Motovolt M7 Display and Display
Image Credit: motovolt

Motovolt M7 उठा सकती 180 किग्रा तक वजन

इसके डिजाइन को गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि इसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल कम किया गया है और मजबूत धातुओं को प्रयोग में लाया गया है। इसका सरल और आरामदायक डिजाइन सफर को सुविधाजनक बनाता है। ऐसे में इस पर आप ज्यादा से ज्यादा भार लेकर चल सकते हैं। डबल क्रैडल हैवी ड्यूटी माइल्ड स्टील फ्रेम होने की वजह से इस पर 180 किग्रा तक का भार डाला जा सकता है। इसका डिजाइन ऐसा है कि बैक सीट का आप मजबूत कैरियर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं या सीधे तौर पर कह सकते हैं कि स्कूटर को चंद मिनटों में कार्गो मेें तब्दील किया जा सकता है।

Motovolt M7 Wight
Image Credit: motovolt

डुअल बैटरी और स्वैपिंग का भी विकल्प

Motovolt Mobility की पहली स्कूटर के मध्य में 3kWh की LFP सेल बैटरी मिलेगी, जिसकी ड्यूरेबिलिटी और सेफ्टी 1000 चार्ज के साइकल के साथ आती है। AIS 156 स्टैंडर्ड (IP67) के साथ आने वाली बैटरी ना सिर्फ फायरप्रूफ है बल्कि वॉटरप्रूफ भी है। आईडीसी मोड में 166Km की रेंज देने वाली EV स्कूटर में सिंगल बैटरी मिलती है, जिसे आप डबल बैटरी के रूप में अपग्रेड कर सकते हैं। यही नहीं, कंपनी ने देशभर में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा देने के लिए Swobbee के साथ पार्टनरशिप की है।

Motovolt M7 Battery
Image Credit: motovolt

ये भी पढ़ेंः Infinix Smart 8 Plus में बड़ी बैटरी, बड़ी स्टोरेज और ज्यादा रैम के साथ लॉन्च पर कीमत है कम

Motovolt App देगा ई-स्कूटर की सारी जानकारी

यह स्कूटर सिर्फ ताकतवर नहीं बल्कि स्मार्ट भी है। इसे टेलीमैटिक्स सिस्टम से जोड़ा गया है, जिसे Motovolt App के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसमें रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, हिस्टॉरिकल राइड डाटा, ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स जैसी सुविधाए हैं। यह सिस्टम समय पर इसकी सर्विसिंग के लिए रिमांडर भी भेजता है। स्कूटर में साइड स्टैंड सेंसर, तीन साल/30,000km की वॉरंटी मिलेगी। इसे 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में करीब पांच घंटे का समय लगेगा। यह सेफ्टी लॉक के साथ आएगी।

Motovolt M7 Multi-Utility e-Scooter
Image Credit: motovolt

Motovolt M7 स्पेसिफिकेशन

Length1887mm
Width703mm
Height1123mm
Seat Height770mm
Wheel Base1350mm
Ground Clearance157mm
Turning Radius1350mm
Kerb Weight107kg
Payload180kg
GVW290kg
Range166km
Riding ModesECO, POWER, SPORT, REVERSE
Motor TypeBLDC
Peak Power2.5KW
Peak Torque120Nm
Rated Motor Power1.5KW
Wheel Size (Front)12 Inchx2.15 Inch
Wheel Size (Rear)12Inchx2.15 Inch
Tyre Size (Front & Rear)90/90-12 tubeless tyres
Top Speed60Kmph
Acceleration0-40kmph/8-Sec
ये सभी स्पेसिफिकेशन motovolt की वेबसाइट से लिए गए हैं।

Frequently Asked Questions

Motovolt M7 की रेंज कितनी है?

कंपनी का दावा है कि Motovolt M7 को सिंगल चार्ज पर आईडीसी मोड में 166km तक रेंज मिल सकती है। इसमें तीन राइडिंग मोड इको, पावर और स्पोर्ट्स मोड मिलेगा।

Motovolt M7 पर कितना वजन डाला जा सकता है?

Motovolt M7 की बॉडी इतनी मजबूत है कि इस पर 180kg वजन डाला जा सकता है। इसकी कीमत 1.22 लाख से शुरू होती है।

Leave a Comment