MXmoto M16 Launched: हर तरह की रोड पर धड़धड़ाते हुए निकलेगी, एक चार्ज पर चलेगी 220Km

MXmoto M16 Launched In India: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) तेजी से विस्तार करती जा रही है। वो समय ज्यादा दूर नहीं, जब हर तरह की ईवी Two Wheeler यहां पर भी उपलब्ध होंगी। अब इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी आपको बुलट जैसी मजबूती का मजा मिलने वाला है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एमएक्समोटो (mXmoto) ने अपनी नई क्रूजर बाइक एमएक्समोटो एम16 (MXmoto M16) लॉन्च कर दी है, जो सड़कों पर धड़धड़ाते हुए दौड़ेगी। देखा जाए तो महंगी क्रूजर बाइक की तुलना में इसके दाम कम हैं और एक चार्ज पर 220 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइज) है।

ये भी पढ़ेंः KM3000, KM4000 MK2 EV बाइक की 201 किमी रेंज, टॉप स्पीड 120

MXmoto M16 का है रफ एंट टफ डिजाइन

ET Auto की रिपोर्ट के अनुसार, MXmoto M16 मोटरसाइकिल की डिजाइन और बॉडी रफ एंड टफ दी गई है। इसमें मेटल बॉडी है, जो किसी भी तरह की रोड पर फर्राटा भरते हुए निकलने में सक्षम होगी। इसका हैंडलबार M शेप का दिया गया है। चलाते वक्त इसमें बेहतर राइडिंग पोजीशन मिलती है, जिसकी वजह से लंबी दूर के सफर में भी थकान महसूस नहीं होने वाली है। फ्यूल टैंक के नीचे बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर कंपार्टमेंट मिलेगा, जिस पर बड़े अक्षरों में M16 लिखा हुआ है। यह बिल्कुल गाड़ी के इंजन जैसा ही हर किसी को फील कराएगी।

MXmoto M16 Chassis
Image Credit: mxmoto

बीच का हिस्सा कवर करके इंजन वाला फील दिया गया

फ्रंट से देखने पर सामने की ओर गोलाकार हैडलैंप के साथ LED लाइटिंग मिलती है। साइड से देखने पर EV Bike के बीच का हिस्सा पूरी तरह से कवर नजर आएगा। बीच में सिल्वर कलर से डिजाइन ऐसा दिया गया है, जिससे दूर से इंजन जैसा अहसास होगा। डिजाइन के मामले में कहें तो इसे क्रूजर मोटरसाइकिलों के स्प्लिट फ्रेम चेसिस से प्रेरित होकर ही बनाया गया है। बाइक में पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए ऊंचा बैकरेस्ट मिलता है। गाड़ी के दोनों साइड पर बंफर लगे हैं, ताकि गिरने पर गाड़ी पर खरोंच ना आए।

MXmoto M16 Front Light
Image Credit: mxmoto

4000 Watt की BLDC मोटर हब

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस मजबूत EV में 4000 Watt की BLDC मोटर हब मिलेगी, जो 140Nm का टार्क जनरेट करती है। इसका रेटेड RPM 580 है और 98 प्रतिशत तक कनवर्जन एफिशिएंसी के साथ यह आएगी। MXmoto M16 में 80AMP का एफिशिएंसी कंट्रोलर दिया गया है, जो पावर आउटपुट को रीजनरेट ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 16 प्रतिशत तक बढ़ा देता है।

MXmoto M16 Battery
Image Credit: mxmoto

3 घंटे में होती लगभग फुल चार्ज, खर्चा 1.6 यूनिट का

mXmoto ने अब तक यह जानकारी नहीं दी है कि इसमें कितनी बड़ी बैटरी दी जाएगी। हालांकि, उनका दावा है कि यह EV Bike सिंगल चार्ज पर 160 से 220 किमी की रेंज प्रदान करेगी। इसे 3 घंटे से भी कम समय में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी यह भी कह रही है कि इसके एक चार्ज पर महज 1.6 यूनिट ही बिजली की खपत होगी। इसका मतलब है कि आप 12 रुपये में 200 किमी तक का सफर तय कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Nexon EV, Tiago EV Price Cut: Tata की गाड़ियां 1.5 लाख रुपये सस्ती

MXmoto M16 Disk Break
Image Credit: mxmoto

17 इंच के पहियों पर दिए गए ट्रिपल डिस्क ब्रेक

इस क्रूजर EV मोटरसाइकिल में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके सस्पेंशन को एक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे की ओर एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स द्वारा नियंत्रित किया गया है। गाड़ी को रफ्तार में चलाने के दौरान अचानक से रोकने के लिए आगे के पहिए पर ट्विन डिस्क और पीछे की ओर सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में LED डायरेक्शन इंडिकेटर्स भी मिलते हैं, जो अल्ट्रा सोनिक कंटिन्यूस वेल्डिंग तकनीक के साथ आएंगे।

MXmoto M16 Digital Instrument Cluster
Image Credit: mxmoto

mXmoto की नई क्रूजर बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

फीचर्स के लिहाज से भी यह मोटरसाइकिल बहुत एडवांस होने वाली है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग, ऑटो ऑन व ऑफ फंक्शन के साथ एक एडाप्टिव हेडलैंप व इंटीग्रेटेड LED डीआरएल, इन-बिल्ट नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, पार्क फंक्शन, रीजनरेशन फंक्शन, स्किड असिस्ट, ऑन राइड कॉलिंग, साउंड सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे ढेरों फीचर्स मिलते हैं।

Frequently Ask Questions

MXmoto M16 EV बाइक की कीमत क्या है?

MXmoto M16 को भारतीय सड़कों के मुताबिक बहुत मजबूत बनाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू होती है।

MXmoto M16 सिंगल चार्ज पर कितनी रेंज देती है?

इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 160 से 220 किलोमीटर के बीच रेंज दे सकती है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इसमें कौन-कौन से मोड मिलेंगे।

Leave a Comment