Nothing Phone 2a नई दिल्ली में 5 मार्च को होगा ग्लोबली लॉन्च

Nothing Phone 2a Designed Reveled: कार्ल पेई (Carl Pei) के स्मार्टफोन ब्रैंड Nothing ने बहुत कम समय में दुनियाभर में अपने चाहने वाले बना लिए हैं। अब उन प्रशंसकों को कंपनी के नए नथिंग फोन 2ए (Nothing Phone 2a) का बेसब्री से इंतजार है। इस डिवाइस को लेकर कुछ दिनों से ढेर सारे लीक्स सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह अपने पिछले दो साथियों नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) और नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2) से किफायती होगा। नई दिल्ली में 5 मार्च को यह ग्लोबली लॉन्च होगा। कंपनी ने इसका डिजाइन रिवील कर दिया है। आइए इसके डिजाइन से लेकर संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः MWC 2024 में शोकेस 5 सबसे बेहतरीन गैजेट्स, जिसने दुनिया को डाला हैरत में

Nothing पहली बार भारत में करेगा इवेंट की मेजबानी

सबसे खास बात है कि Nothing Phone 2a की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में 5 मार्च को की जाएगी। यह पहली बार होगा कि कंपनी भारत में किसी ग्लोबल लॉन्च इवेंट की मेजबानी करेगी। कंपनी इस इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम भी करेगी। इसके लिए Nothing Youtube पेज पर जा सकते या अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स पर नजर रख सकते हैं।

MWC में सिर्फ शोकेस किया गया फोन

लॉन्च से पहले लगातार डिवाइस को Nothing टीज कर रहा है। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2024 में इसको शोकेस किया गया, लेकिन इसको छूने या इस्तेमाल करने की किसी को स्वीकृति नहीं दी गई थी। फिर भी वहां लगे बड़े-बड़े कटआउट्स से इसकी काफी कुछ डिजाइन पता चल चुकी है। यही नहीं, कंपनी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए इसके डिजाइन की जानकारी दे दी है, जिसके लिए उसने कुछ फोटोज जारी की हैं।

डिजाइन

अब तक जो फोटोज सामने आई हैं, उससे फोन के रियल पैनल को देखने पर लगता है कि इसका डिजाइन अपने पूर्ववर्तियों की तरह ही है। फिर भी यह उससे काफी अलग नजर आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि तीन ग्लिफ लाइट बार के साथ डुअल कैमरा यूनिट दिया गया है, जो फोन की आंखों तरह लगता है। कंपनी ने एक वीडियो के जरिए पुष्टि की कि इसमें प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बैक पैनल का इस्तेमाल किया गया है। फोन को ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ ही पेश किया जाएगा। इसका डिस्प्ले और कॉर्नर भी फ्लैट ही होंगे। फिर भी यह कहना मुश्किल है कि कॉर्नर्स मेटल के हैं कि नहीं लेकिन उन पर मैट फिनिश साफ दिख रहा है।

ग्लिफ इंटरफेस और कलर ऑप्शन

Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, पहले लीक्स में कहा जा रहा था कि नथिंग फोन 2 ए में ग्लिफ इंटरफेस नहीं होगा, लेकिन अब इसके होने की पुष्टि हो गई है। देखा जाए तो इसमें सिर्फ तीन ही ग्लिफ इंटरफेस (Glyph Interfac) लाइट बार हैं, जबकि Nothing Phone 2 में 11 हैं। इसमें सामान्य ग्लिफ कंपोजर होंगे, जो यूजर को ग्लिफ पैटर्न बनाने की स्वीकृति देंगे। पहले लग रहा था कि डिवाइस सिर्फ एक कलर में ही आएगी, लेकिन टीजर से साफ हो गया कि यह दो कलर वैरिएंट व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगी। सफेद वैरिएंट पर कंपनी काले रंग के बटन्स का उपयोग कर रही है, जो Pixel 4A की याद दिलाते हैं।

Nothing Phone 2a SoC and Storage
Image Credit: digitaltrends

डिस्प्ले और चिपसेट

सामने से देखने में फोन बिल्कुल Nothing Phone 2 जैसा लगता है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह 6.7 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के शामिल होने की भी संभावना है। अगर चिपसेट की बात करें तो कुछ दिन पहले कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने बताया था कि डिवाइस में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट मिलेगी।

यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो TSMC के 2.8GHz की अधिकतम CPU क्लॉक स्पीड और Arm Mali G610 MC4 GPU के साथ 2nd Gen 4nm प्रोसेस का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। फोन के टीजर यह भी साफ करते हैं कि यह 12GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। हालांकि, हो सकता है कि इसके अलग-अलग स्टोरेज वैरिएंट भी पेश किए जाएं। फिर भी MicroSD कार्ड स्लॉट की संभावना कम ही नजर आ रही है, लेकिन डुअल नैनो सिम स्लॉट होने की उम्मीद है।

कैमरा, बैटरी और कीमत

लीक्स की मानें तो Nothing Phone 2a में रियर पर दो 50MP के सेंसर हो सकते हैं और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिए जाने की संभावना है। इसके 5000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। यह Android 14 आधारित Nothing OS 2.5 पर रन कर सकता है। जैसा कि पहले ही उम्मीद लगाई जा रही है कि फोन किफायती दाम पर होगा, ऐसे में हम भारत में इसके 30,000 से 35,000 रुपये के करीब लॉन्च होने की संभावना जता रहे हैं।

Frequently Asked Questions

Nothing Phone 2a की कीमत क्या होगी?

Nothing Phone 2a को किफायती स्मार्टफोन बताया जा रहा है। ऐसे में इसकी कीमत 30,000 रुपये से 35,000 रुपये हो सकती है।

Nothing Phone 2a में स्टोरेज कितनी मिलेगी?

Nothing Phone 2a नई दिल्ली में 5 मार्च को होने वाले इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। अब तक इसके 12GB+256GB स्टोरेज में आने की जानकारी सामने आई है।

Leave a Comment