Nvidia RTX 40-Series Super: गेमिंग के दीवानों की रफ्तार अब और तेज होने वाली है क्योंकि CES 2024 में Nvidia ने अपनी RTX 40-Series Super ग्रैफिक्स कार्ड की नई रेंज शोकेस कर दी है। कंपनी इसी महीने जनवरी में अपने Nvidia RTX 40-series Super ग्रैफिक कार्ड्स (Graphic Card) बाजार में उतारने जा रही है। कुछ सुधारों और नई तकनीक के साथ कंपनी 17 जनवरी से RTX 4070 Super, RTX 4070 Ti Super और RTX 4080 Super लॉन्च कर देगी। खास बात है कि Nvidia ने RTX 40-series Super की कीमत कम रखी है, जिससे गेमर्स जल्दी अपने पीसी को नए ग्रैफिक कार्ड से अपग्रेड कर सकते हैं।
RTX 4080 Super

Nvidia RTX 40-Series Super में पहला फ्लैगशिप ग्रैफिक कार्ड RTX 4080 Super है। Nvidia के फुल AD103 चिप के साथ आने की वजह से RTX 4080 Super कई मायनों में ज्यादा बेहतर हो गया है। इसमें 736GB/s बैंडविथ पर ज्यादा CUDA Cores और फास्ट मेमोरी है। यह पहले की तरह ही 16GB G6X के साथ आता है और 320 वॉट बिजली लेता है।
कंपनी का दावा है कि RTX 4080 Super बिना DLSS Frame Generation के RTX 3080 Ti से 1.4 गुना तेज है। यही नहीं, RTX 4080 Super की AI क्षमताएं DLSS Frame Generation की मदद से इसे RTX 3080 Ti से दोगुना तेज बनाती हैं। RTX 4080 Super, 836 AI TOPS (टेरा ऑपरेशंस प्रति सकेंड) देता है, जो एक GPU के लिए मैक्सिमम प्रवाह क्षमता है। कंपनी ने यह भी बताया कि नया GPU 4K रिजॉल्यूशन में पूरी तरह से रे-ट्रेसिंग गेम चलाने में कारगर हैं।
RTX 4070 Ti Super

Nvidia RTX 40-Series Super में दूसरा मिड रेंज ग्रैफिक कार्ड 4070 Ti Super है। इस सीरीज में RTX 4070 Ti Super सबसे दिलचस्प नजर आता है। Nvidia इसके G6X की मेमोरी को 16GB तक बढ़ा रहा है। यह RTX 4070 Ti पर 192-बिट बस के मुकाबले RTX 4080/4090 कार्ड पर मिलने वाले 256-बिट मेमोरी बस में अपग्रेड किया गया है। कंपनी का कहना है कि RTX 4070 Ti की तुलना में RTX 4070 Ti Super में करीब 10 प्रतिशत अधिक बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। RTX 4070 Ti के बराबर ही इसमें भी 285 वॉट पावर लगेगी। यह RTX 3070 Ti से 1.6 गुना और DLSS 3 के साथ ढाई गुना तेज होगा।
RTX 4070 Super

यह ग्रैफिक कार्ड 220 वॉट बिजली लेगा और RTX 3090 से तेज होगा। यह RTX 4070 से 20 वॉट ही अधिक है। RTX 4070 Super, 1440p पर RTX 3080 के बराबर ही परफॉर्मेंस दे सकता है। फिर भी इसे अपने मूल वर्जन की तरह 192-बिट मेमोरी बस और 12GB G6X मेमोरी पर रखा गया है।
कंपनी इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए CUDA Core की गिनती बढ़ा रहा है। Nvidia का कहना है कि RTX 4070 से इसके प्रदर्शन में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि नजर आएगी। RTX 4070 Super, RTX 4070 की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा Cores ऑफर करेगा। इसको DLSS 3 की अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी RTX 3090 की तुलना में डेढ़ गुना तेज बनाएगी।
Nvidia RTX 40-Series Super की कीमत और लॉन्च डेट
RTX 4080 Super, 31 जनवरी को 999 डॉलर (करीब 83,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च होगा। इसी तरह RTX 4070 Ti Super, 24 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 799 डॉलर (करीब 66400 रुपये) होगी। RTX 4070 Super इस सीरीज का सबसे सस्ता ग्रैफिक कार्ड है, जिसकी कीमत 599 डॉलर (49,800 रुपये) होगी। यह 17 जनवरी को लॉन्च होगा।
Nvidia बना रहा AI PC के लिए पावरफुल ऑप्शन
Nvidia RTX 40-Series Super ग्रैफिक कार्डों को AI PC के लिहाज से पावरफुल ऑप्शन के तौर तैयार कर रही है। यह Cloud की बजाए AI एप्लीकेशंस को चलाने के लिए डिजाइन किए गए लैपटॉप और डेस्कटॉप की नई श्रेणी है। AI PC को लोगों और उद्योगों में लाने के लिए Nvidia अब AMD (AMD), Intel (INTC) और Qualcomm (QCOM)से जुड़ गया है। इसके पीछे का मकसद यह है कि वे यूजर और व्यवसायों को अपनी खुद की डिवाइस से जनरेटिव AI Apps तक पहुंचने की स्वीकृति देंगे।
Frequently Ask Questions
Nvidia RTX 40-Series Super में कौन-कौन से ग्रैफिक कार्ड हैं?
Nvidia RTX 40-Series Super में तीन ग्रैफिक कार्ड की रेंज लॉन्च की जाएगी। इसमें RTX 4080 Super, RTX 4070 Ti Super और RTX 4070 Super शामिल होंगे।
Nvidia RTX 40-Series Super की कीमत क्या होगी?
Nvidia RTX 40-Series Super के तीनों ग्रैफिक कार्ड की कीमत अलग-अलग होगी। 999 डॉलर में 4080 Super, 799 डॉलर में 4070 Ti Super और 599 डॉलर में 4070 Super लॉन्च किया जाएगा।

मुझे मोबाइल, ऑटोमोबाइल और गेमिंग में इंट्रेस्ट है। मैं पिछले चार साल से कॉन्टेंट राइटिंग की फील्ड में हूं। G4Gadget के माध्यम से मुझे तकनीक की दुनिया से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। मैंने नेशनल और इंटरनेशनल खबरों पर भी काम किया है, जहां चुनाव से लेकर वर्ल्ड कप तक के मैच कवर किए हैं।