OnePlus Watch 2 Launch 26 Feb In India: 100 घंटे की बैटरी लाइफ वाली स्माटवॉर्च

OnePlus Watch 2 Launch 26 Feb In India: OnePlus (वनप्लस ) अपनी नई स्मार्टवॉच वनप्लस वॉच 2 (OnePlus Watch 2) भारत में 26 फरवरी की रात 8.30 बजे लॉन्च करने वाला है। यह एक फ्लैगशिप वियरेबल डिवाइस होगी, जिसके लिए अर्ली बिड रिजर्वेशन चालू है। कंपनी स्मार्टवॉच (Smartwatch) सेगेमेंट में तीन साल बाद वापसी करने जा रही है। दरअसल, कंपनी ने पहले OnePlus Watch लॉन्च की थी, जो असफल साबित हुई थी। दरअसल, जिस तरह के फीचर्स की उसमें बात कही गई थी, वो देने में वह विफल रही थी। ऐसे में कंपनी अब फिर से स्मार्टवॉच के बाजार में वापसी कर रही है। इस बार स्मार्टवॉच के 100 घंटे तक चलने का दावा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Xiaomi 14 Launch 7 March In India: चीन से लेकर दुनियाभर तक क्या होगा पेश, सब जानें यहां

Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा

The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स की मानें तो इसमें 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें Qualcomm का Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर लगा हो सकता है। जिस तरह इसका टीजर सामने आया है, उसमें यह वॉच देखने में बहुत प्रीमियम लग रही है। कंपनी ने अपनी रिलीज में कहा कि इसमें स्टेनलेस-स्टील चेसिस होगी और सैफाइअर क्रिस्टल वॉच फेस मिलेगा। आगे कहा गया है कि OnePlus Watch 2 में एक गोल वॉच फेस मिलेगा, जिसे OnePlus 12 सीरीज के विशेष K-शेप कर्व्ड से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। यह स्मार्टफोन सीरीज के कैमरे डेको की झलक दिखाती है।

OnePlus Watch 2 Colour Variant
Image Credit: OnePlus

100 घंटे बैटरी लाइफ स्मार्ड मोड में मिलेगी

कंपनी का कहना है कि नए जमाने की स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन में मौजूद रहेगी, जिसमें ब्लैक स्टील और रेडियंट स्टील शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि यह 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ पेश की जाएगी। हालांकि, यह बैटरी लाइफ स्मार्ट मोड में ही उपलब्ध होगी, जिसे संभवतः लो पावर मोड कहा जाता है। हालांकि, अभी सबसे बड़ी बैटरी लाइफ में चैंपियन Apple Watch Ultra 2 बनी हुई है, जिसको लो पावर मोड में अधिकतम 60 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

OnePlus Watch 2 की 24 फरवरी को MWC में लॉन्चिंग

कंपनी 24 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में इसे लॉन्च करेगी और इसके सारे स्पेसिफिकेशंस रिवील कर देगी। यह वियरेबल डिवाइस बाकियों की तरह ही हेल्थ मॉनिटरिंग में भी कारगर होगी। भारत में अर्ली बिड ऑफर पर 1000 रुपये की छूट और Bullets Wireless Z2 ANC इयरफोन मुफ्त दिए जा रहे हैं। इसके लिए 99 रुपये का OnePlus प्री-रिजर्व पास लेना होगा। हालांकि, यह प्री-रिजर्व पास 20 फरवरी से बुक होने शुरू हो गए थे और समाचार लिखे जाने तक सारे पास आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं। टिप्स्टर मैक्स जंबोर (Max Jambor) की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें पिछली डिवाइस की तुलना में बेहतर होगी और इसमें नया सॉफ्टवेयर WearOS हो सकता है।

OnePlus Watch 2 Release Globally
Image Credit: OnePlus

ये भी पढ़ेंः OnePlus 12R को UFS 4.0 बताकर बेचा, UFS 3.1 की पोल खुली तो रिफंड को तैयार

स्मार्टवॉच में प्रीमियम एक्सपीरियंस देने को तैयार OnePlus

Times Now की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के सीओओ और अध्यक्ष किंडर लियू ने कहा कि तीन साल के लंबे अंतराल और OnePlus Watch के बाद हम फिर से OnePlus Watch 2 लेकर आए हैं। इस बार वियरेबल डिवाइस को पहले से और अधिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। हमारा यह भरोसा है कि यह नई जमाने की बेहतरीन स्मार्टवॉच साबित होगी यह फ्लैगशिप किलर से इकोसिस्टम बिल्डर में बदलने के हमारे दृढ़ संकल्प की ओर इशारा करती है। यूजर को यह बिल्कुल प्रीमियर और नए तरह का अनुभव देगी।

Frequently Asked Question

OnePlus Watch 2 की बैटरी लाइफ कितनी होगी?

कंपनी का दावा है कि वनप्लस वॉच 2 की बैटरी लाइफ 100 घंटे की होगी। हालांकि, यह बैटरी लाइफ स्मार्ट मोड पर ही मिलने की संभावना है, जिसे लो पावर मोड कहा जाता है।

OnePlus Watch 2 का OS और प्रोसेसर कैसा होगा?

कंपनी की नई स्मार्टवॉच में Qualcomm का Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर लगा हो सकता है। कहा जा रहा है कि इसमें WearOS हो सकता है।

Leave a Comment