PlayStation Feb Free Games: गेमिंग के चाहने वालों के लिए प्लेस्टेशन (PlayStation) फरवरी में बेहतरीन गेम्स की सौगात ला रहा है, जो बिल्कुल फ्री होंगे। उसने इसकी शुरुआत कर दी है। सभी वीडियो गेम्स (Video Games) मंगलवार (6 फरवरी) से खेलने के उपलब्ध हो जाएंगे। ध्यान देने वाली बात है कि ये गेम्स बस एक महीने के लिए मुफ्त होंगे। PlayStation में फ्री मिलने वाले गेम्स के लाइनअप में स्क्वॉयर इनिक्स (Square Enix) का वाइब्रेंट ऑनलाइन पार्टी शूटर फोमस्टार्स (Foamstars) शामिल है। इसके साथ ही रोलरड्रोम (Rollerdrome), स्टीलराइजिंग (Steelrising) और मार्वल (Marvel) का स्पाइडर-मैन 2 (Spider-Man 2) भी खेलने के लिए उपलब्ध रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Silent Hill The Short Message फ्री में खेलें PlayStation Store से
PlayStation Feb Free Games के लिए लेनी होगी मेंबरशिप
Sony ने जानकारी दी है कि सभी नए फ्री गेम खेलने के लिए यूजर को PlayStation Plus एसेंशियल (Essential), एक्स्ट्रा (Extra) या डीलक्स (Deluxe)/प्रीमियम (Premium) की मेंबरशिप लेनी होगी। इन्हें क्लेम करने की आखिरी तारीख 4 मार्च है। ऐसे में जरूरी है कि अगर आपके पास मेंबरशिप है तो आप इन गेम्स को जल्दी से जल्दी अपनी लाइब्रेरी में जोड़ लें, ताकि इसे खेलने का मौका ना चूकें।
Marvel के Spider-Man 2 का फ्री ट्रायल

Sony ने जानकारी दी है कि PS5 के टॉप टाइटल्स में से एक Marvel के Spider-Man 2 का फ्री ट्रायल खेलने को मिलेगा। इसमें गेमर्स को दो घंटे तक गेम को टेस्ट करने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह सिर्फ PlayStation Plus Deluxe या Premium सब्सक्राइबर्स को ही खेलने के लिए मिलेगा। यह गेम भी 6 फरवरी से टेस्ट के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ये टेस्ट उनके लिए बेहतर है, जिन्होंने अभी तक Spider-Man 2 नहीं खरीदा है। ऐसे में वह 2 घंटे के सीमित समय में इसे टेस्ट करके आगे खरीदने पर फैसला कर सकते हैं।
Foamstars ऑनलाइन शूटर गेम

इस गेम को PlayStation Plus यूजर PS4 और PS5 दोनों पर 6 जनवरी से खेल सकेंगे। यह एक 4v4 ऑनलाइन शूटर गेम है। आपको यह निन्टेंडो (Nintendo) की स्प्लाटून (Splatoon) सीरीज की याद दिला देने वाला है। इसमें कई गेम मोड होंगे। साथ ही कई कैरेक्टर्स के बीच स्विच किया जा सकेगा। इसमें गेमर को अपने दुश्मनों को हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
Rollerdrome में मिलेगा थर्ड पर्सन शूटिंग एक्सपीरियंस

यह ओलीओली वर्ल्ड डेवलपर (OlliOlli World developer) का एक बेहतरीन गेम है, जो रोलर स्केटिंग के साथ थर्ड-पर्सन शूटिंग एक्सपीरियंस देहा। इसमें गेमर को स्केटर Kara Hassan मिलेगी, जो रोलरड्रोम चैंपियन (Rollerdrome Champion) बनने के लिए अन्य शूटर-स्केटर्स के खिलाफ मुकाबला करने बैटल एरीना में उतरेगी। इसे भी पीएस4 (PS4) और पीएस5 (PS5) दोनों पर खेला जा सकेगा।
ये भी पढ़ेंः Final Fantasy 7 Rebirth का डाउनलोड साइज लीक, 145GB का होगा गेम
Steelrising में रोबोट्स की आर्मी रोकने का लक्ष्य

फरवरी में आना वाला यह इकलौता PS5 एक्सक्लूसिव फ्री गेम होगा। यह गेमर्स को पेरिस में फ्रांसीसी क्रांति के वैकल्पिक इतिहास में ले जाने वाला है। वैसे, यह एक एक्शन RPG टाइटल है। गेम में एक क्रूर रोबोटिक आर्मी कब्जा करने की कोशिश कर रही है और आपका गोल उन्हें किसी भी तरह से रोकना है। गेमर को इसमें रोबोट की सेना को रोकने के लिए एक मिस्टीरियस ऑटोमेटन मास्टरपीस एजिस (Aegis) के रूप में कैरेक्टर फाइट करने को मिलेगा।
Frequently Ask Questions
फरवरी में PlayStation पर कौन-कौन से गेम खेल सकेंगे और कब से?
फरवरी में PlayStation पर Foamstars, Rollerdrome, Steelrising और Spider-Man 2 जैसे बेहतरीन गेम्स खेले जा सकेंगे। ये सभी गेम्स 6 फरवरी को एक महीने के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
Spider-Man 2 के फ्री ट्रायल के लिए क्या सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा?
Spider-Man 2 का फ्री ट्रायल PlayStation Plus Deluxe या Premium सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा। सिर्फ यही नहीं, बल्कि और भी रिलीज होने वाले गेम्स के लिए PlayStation की सदस्यता होनी जरूरी है।

मुझे खबरों की दुनिया पसंद है और मैं कई साल से मीडिया जगत से जुड़ी हुई हूं। मैंने स्वराज्य में हिंदी कॉन्टेेंट राइटर के तौर पर कई साल काम किया है। इसके अतिरिक्त और भी कई बड़ी वेबसाइट्स से जुड़ी रही हूं। मुझे स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और वीडियो गेम्स में इंट्रेस्ट है।