भारत में PlayStation 5 डेडिकेटेड Pulse Explore Wireless Earbuds और Pulse Elite Wireless Headset लॉन्च

Pulse Explore Wireless Earbuds and Pulse Elite Wireless Headset Launched In India: गेमिंग के दौरान विजुअल्स के साथ साउंड का भी बहुत बड़ा खेल होता है। खेलते वक्त गेमर को चौतरफा चौकन्ना रहना पड़ता है। ऐसे में साउंड बेहतर गेमप्ले एक्सपीरियंस देने में अहम भूमिका निभा सकती है। Sony ने PlayStation 5 के गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए भारत में अपने दो सबसे बेहतरीन इयरफोन मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 को लॉन्च कर दिए। इनका नाम Pulse Explore Wireless Earbuds और Pulse Elite Wireless Headset है।

इन इयरबड्स और हेडफोन की सबसे पहले एनाउंसमेंट मई 2023 में PlayStation Showcase में की गई थी। हालांकि, भारत में इसे आने में एक साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया है। ये इयरबड्स और हेडफोन PS5 की डिजाइन से मेल खाते हैं और डुअल टोन वाले ब्लैक एंड व्हाइट डिजाइन के साथ आएंगे। दोनों ही खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाए गए हैं, लेकिन इन्हें मोबाइल, लैपटॉप और पीसी से भी पेयर किया जा सकता है। आइए एक नजर इनकी खूबियों पर भी डाल लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः itel Flip 1 बनेगा कीपैड फीचर फोन का बॉस, 2499 रुपये की कीमत पर लॉन्च

PULSE Explore Wireless Earbuds फीचर्स

गेमिंग ऑडियो में नई क्रांति लाने के लिए ही Sony ने अपना PULSE Explore Wireless Earbuds लॉन्च किया है, जिसे घर पर या बाहर चलते-फिरते आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे यूजर PlayStation और मोबाइल दोनों के साथ Dual Device Connectivity फीचर के चलते पेयर कर सकते हैं।

PlayStation पर गेमर्स अपने पसंदीदा टाइटल्स को खेलते वक्त अल्ट्रा-रियलिस्टिक साउंड का मजा PULSE Explore Wireless Earbuds में मौजूद प्लानर मैग्नेटिक ड्राइवर और लॉसलेस PlayStation Link वायरलेस कनेक्शन के सपोर्ट से उठा सकते हैं। इसमें गेमिंग के दौरान अल्ट्रा लो-लिटेंसी और PlayStation 5 कंसोल के साथ क्विक पेयरिंग भी मिलती है।

इयरबड्स में दो लेटेस्ट तकनीक वाले माइक्रोफोन लगाए गए हैं, जो प्लेयर की आवाज को स्पष्ट रूप से सुनने के लिए AI इनहेंस्ड नॉइज रिजेक्शन से लैस हैं। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि PULSE Explore Wireless Earbuds पांच घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। चार्जिंग केस की मदद से इनमें 10 घंटे का अतिरिक्त प्ले टाइम मिलता है। इयरबड्स के केस को USB Type-C चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

PULSE Elite wireless headset फीचर्स

इन ओवर द इयर डिजाइन वाले वायरलेस हेडफोन में PULSE Explore Wireless Earbuds की तरह ही प्लानर मैग्नेटिक ड्राइवर्स हैं। इनमें लॉसलेस और लो-लिटेंसी ऑडियो के लिए PlayStation Link वायरलेस कनेक्शन के सपोर्ट के साथ बेहतरीन गेमिंग ऑडियो मिलती है। यह हेडसेट एक रिट्रैक्टेबल माइक्रोफोन से सुसज्जित है। इसमें क्लियर आवाज सुनने के लिए AI-पावर्ड नॉइज़ रिजेक्शन शामिल है।

कंपनी का दावा है कि PULSE Elite wireless headset को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। कंपनी का यह भी कहना है कि इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। 10 मिनट चार्ज करके इससे दो घंटे का प्लेटाइम लिया जा सकता है। इस हेडफोन की साउंड प्रोफाइल को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस लेने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि गेमर्स गेम में छोटे से छोटे साउंड एलिमेंट को आसानी से पहचान सकें।

ये भी पढ़ेंः डरावनी दुनिया में ले जाने के लिए Silent Hill 2 Remake रिलीज, मजबूत दिल वाले ही खेलें

कीमत और बिक्री

Sony PlayStation 5 के लिए विशेषतौर पर लॉन्च किए गए इयरबड्स और हेडफोन को भारत में 11 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा। ये दोनों डिवाइस सोनी सेंटर्स, Amazon, Flipkart, Croma, Reliance Digital, विजय सेल्स सहित चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। खास बात है कि ग्रोसरी का सामान पहुंचाने वाले Blinkit से भी यह कुछ शहरों में खरीदे जा सकेंगे। PULSE Explore Wireless Earbuds की कीमत कंपनी ने 18,990 रुपये, जबकि PULSE Elite wireless headset की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है। कंपनी दोनों उत्पादों पर एक साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी दे रही है।

Frequently Asked Questions

Pulse Explore Wireless Earbuds और Pulse Elite Wireless Headset में क्या समानताएं हैं?

Sony के दोनों नए इयरफोन्स में प्लानर मैग्नेटिक ड्राइवर और लॉसलेस PlayStation Link वायरलेस कनेक्शन का सपोर्ट मिलता है, जिससे गेमिंग के दौरान अल्ट्रा-रियलिस्टिक साउंड मिलती है।

Leave a Comment